ग्रुप राइडर्स

अपनी बेस कवरेज पॉलिसी का बेहतर बनाएं

यह एक किफायती दर पर अतिरिक्त लाभ पाने के लिए आपकी बेस पॉलिसी में ऐड-ऑन है।

इस श्रेणी में आने वाले उत्पाद इस प्रकार हैं:

इंडियाफर्स्ट के ग्रुप राइडर्स को क्यों चुनें?

  • अपने लाभों को बेहतर बनाएं

    एक किफायती मूल्य पर अपनी बेस पॉलिसी के रिस्क कवरेज को विस्तारित करें।

  • पूर्ण सुरक्षा

    वैकल्पिक राइडर्स की सहायता से अप्रत्याशित घटनाओं को कवर करें।

  • कर लाभ

    वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।

कुछ कारक विचार करने वाले

  • सभी के लिए बीमा

  • बीमा कम्पनी के ट्रैक रिकॉर्ड पर शोध

Know More

सभी के लिए बीमा

गुप राइडर्स एक किफायती मूल्य पर आपकी बेस पॉलिसी के अलावा अतिरिक्त रिस्क कवरेज प्रदान करता है।

बीमा कम्पनी के ट्रैक रिकॉर्ड पर शोध

किसी समूह उत्पाद / राइडर में निवेश करने से पहले पॉलिसी के लाभों की जांच एवं तुलना करना तथा बाजार में मौजूद समकक्ष कम्पनियों के साथ उस कम्पनी के प्रदर्शन की तुलना करना महत्वपूर्ण है।

प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न