व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियां एवं योजनाएं

आपकी अद्वितीय आवश्यकताओं के अनुरूप समाधान

हम समझते हैं कि एक व्यक्ति के रूप में आपके पास सुरक्षा, सेवानिवृत्ति, बचत एवं सम्पत्ति से जुड़ी विशिष्ट आवश्यकताएं हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम उत्पादों की शृंखला द्वारा आपकी उन आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता करें, ताकि आप अपनी शर्तों पर जीवन जी सकें। अपनी जोखिम लेने की रुचि एवं क्षमता के आधार पर आप यूनिट लिंक्ड से लेकर पारम्परिक योजनाओं में से किसी में भी निवेश कर सकते हैं।

पृथक व्यक्तियों के लिए हमारे प्लान देखें अभी योजना बनाना प्रारंभ करें!

विचार करने वाले कुछ कारक

  • कवरेज आवश्यकता

  • अपने जीवन के चरण पर विचार करें

  • पॉलिसी अवधि तथा प्रीमियम भुगतान अवधि

  • पॉलिसी कवर प्रकार

  • पॉलिसी अवधि तथा प्रीमियम भुगतान अवधि

WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY

FAQs

  • मुझे एक प्लान में कितना लाइफ कवर खरीदना चाहिए?

    आपका लाइफ कवर इतना पर्याप्त होना चाहिए कि उससे आप अपने सभी ऋण एवं लोन का भुगतान कर सकें और वह आपकी आय का काम भी करे, खासतौर पर यदि आप ही अपने परिवार के एकमात्र धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति हैं। अपनी वार्षिक आय को पॉलिसी में जोड़ने से आप मुद्रास्फीति के विरुद्ध एक प्रभावी सुरक्षा कवच पा सकते हैं। अपने भविष्य के दायित्वों को ध्यान में रखते – जैसे कि अपने बच्चे की शिक्षा तथा अपने जीवनसाथी का स्वास्थ्य।

  • जीवन बीमा पर कितना खर्च आता है?

    बीमा की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार की पॉलिसी लेते हैं, उसका बीमाधन (सम इन्श्योर्ड) कितना है, आपकी आयु कितनी है, तथा आप उस पॉलिसी की परिपक्वता पर कौन से लाभों की अपेक्षा करते हैं।

  • एक जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करने के कौन से लाभ हैं?

    • एक जीवन बीमा पॉलिसी में निवेश करने से आपको अपने एवं अपने परिवार हेतु एक धन-संग्रह एवं वित्तीय स्थिरता प्रदान करने में सहायता मिलती है।
    • एक जीवन बीमा पॉलिसी के माध्यम से आप मौजूदा आयकर कानून की धारा 80सी एवं 10(10D) के अन्तर्गत कर लाभ पा सकते हैं।