स्टार फर्स्ट कॉम्प्रिहेंसिव
ताकि आप दोनों तरहसे श्रेष्ठ लाभ पा सकें.
जीवन की अस्थिर घटनायों से आपके परिवार की सुरक्षा एक सुख साधन से बुनियादी ज़रुरत बन चुकी है। हम आपके पास अपने ख़ास उत्पाद लाते हैं जो कि जीवन और सेहत कवर का एक संयोजन एक ही छत के नीचे प्रदान करते हैं और उसके साथ पांच विकल्प मौजूद होते हैं जिन में से आपको चुनाव करना होता है: स्टार फर्स्ट ऑप्टिमा, स्टार फर्स्ट डिलाइट, स्टार फर्स्ट केअर, स्टार फर्स्ट कॉम्प्रिहेंसिव, स्टार फर्स्ट क्लासिक। आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ना सिर्फ आपकी गैर मौजूदगी में बल्कि आपकी मौजूदगी में भी आपके प्रियजनों की सुरक्षा को कोई भी अनुपयुक्त घटना खराब नहीं कर सकती है। आपके परिवार को अब इस उत्पाद के व्यापक सेहत से लाभ प्राप्त हो सकता है, और इसके साथ ही जीवन कवर से जो कि पॉलिसी धारक की अभागी मौत की स्थिति में उनको सुरक्षा प्रदान करेगा।
स्टार फर्स्ट कॉम्प्रिहेंसिव खरीदने के कारण
- अपने लिए एक जीवन और सेहत कवर लें और यह सुनिश्चित करें कि आपके प्रियजन ज़रुरत के समय में वित्तीय रूप से सुरक्षित हों।
- योजना के सेहत कवर के साथ अपने पूरे परिवार को सुरक्षित करें (ज़्यादा से ज़्यादा 2बालिग और 3 बच्चे)।
- अपनी योजना में नवजात के लिए लगातार कवरेज के 36 महीने बाद साधारण और सीज़ेरियन डिलीवरी के लिए स्पष्ट सीमा और ऑटोमैटिक कवरेज तक कवर प्राप्त करें
- अपनी योजना में 405 दिन की देख रेख प्रक्रिया का लाभ प्राप्त करें
- क्या आपकी उम्र 51 सालों से कम हैं? आपके लिए अच्छी खबर! आपको 50 साल तक का योजना को खरीदने का छोटा 'नो मेडिकल' रास्ता प्राप्त होता है।
- ऑटोमैटिक पुनःस्थापन से सीमित कवरेज के खत्म होने पर अपनी आश्वासित रकम के 100% तक का लाभ प्राप्त करें
- जेब से हुए खर्चों का भुगतान करने के लिए अपनी बीमा राशि के अनुसार हॉस्पिटल कैश पाइए।
- इस योजना में बहुत से कवरों से लाभ- आउट मरीज़, डेंटल, आफ्थैल्मिक और बारियाट्रिक
- व्यक्तिगत दुर्घटना कवर के साथ अपने आप को या अपने जीवनसाथी को 18 साल से ऊपर के बच्चे को सुरक्षित रखें जो कि सेहत आश्वासित रकम के बराबर है
- क्या आपका साल दावा मुक्त था? बोनस का आश्वासित रकम के 100 % तक का आनंद लें (5 लाख के लिए- पहले दावे मुक्त साल के लिए बोनस के लिए आश्वासित रकम का 50 % और उसके अगले दावे मुक्त साल के लिए अतिरिक्त 50% )
- 3 दावे मुक्त सालों के हर ब्लॉक के लिए अपनी आश्वासित रकम के हिसाब से सेहत जांच खर्चे प्राप्त करें
- धारा 80(डी) और धारा 80(सी) के अधीन भुगते हुए प्रीमियम पर करों के लाभ प्राप्त करें