
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में अनुशासित बचत तथा लिक्विडिटी एवं लाइफ कवर के लाभ का शानदार कॉम्बिनेशन है, इस प्रकार इसमें आपको और आपके परिवार को सर्वश्रेष्ठ लाभ मिलता है।
खरीदने के कारण इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान
आपकी समय सीमा के अनुरूप विकल्पों के साथ कम अवधि के लिए भुगतान करें, और अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करें।
यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी लाइफ कवर लाभ का आनंद पाएं (बशर्ते कि आप दो वर्ष के पूरे प्रीमियम का भुगतान कर चुके हों)
वार्षिक बोनस (यदि कोई होता है) के साथ अधिक धनोपार्जन का आनंद लें।
उत्तरजीविता लाभ के रूप में अपने एक वार्षिक प्रीमियम का 103% वापस पाएं।
तथा अवधि के अंत में परिपक्वता पर आपको सम एश्योर्ड तथा संचित बोनस (यदि कोई हो तो) मिलेगा।
चुनें प्रीमियम राइडर की छूट अपने बेस प्लान लाभ को बेहतर बनाने के लिए
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।
Click here to view the sample premium rates
इस पॉलिसी के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?
आवेदन करने की न्यूनतम आयु 3 वर्ष (15 वर्ष पॉलिसी अवधि) तथा 8 वर्ष (10 वर्ष पॉलिसी अवधि) है, तथा आवेदन करने की अधिकतम आयु 50 वर्ष है।
10 या 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए प्लान खरीदें।
10 वर्ष की पॉलिसी के लिए 5 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करें, अथवा 15 वर्ष की पॉलिसी के लिए 5/6/7/8 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करें।
इसमें न्यूनतम बुनियादी बीमा राशि (सम एश्योर्ड) रु 1,50,000 तथा अधिकतम बीमा राशि (सम एश्योर्ड) की कोई सीमा नहीं है।
न्यूनतम प्रीमियम इस प्रकार है — वार्षिक - रु 18,000, अर्द्ध वार्षिक - रु 9,215, त्रैमासिक - रु 4,662, तथा मासिक रु 1,566, इसमें अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान कैसे काम करता है?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक धन वापसी पॉलिसी है, जो यह सुनिश्चित करती है कि आपको आवधिक अंतरालों पर धन वापसी मिलता रहे। इस प्लान को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रीमियम भुगतान की जाने वाली अवधि के दौरान ही धन वापसी के माध्यम से आपके वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से पूरा किया जा सके। पॉलिसी अवधि के अंत में एकमुश्त-राशि में परिपक्वता लाभों का भुगतान किया जाता है। इस राशि में शेष बीमा धन तथा इस अवधि के दौरान एक्रूड कोई बोनस शामिल होता है।
पॉलिसी प्रभावी होने के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने की स्थिति में लाभार्थी को पूरा बीमा धन मिलता है, भले ही पॉलिसी अवधि के दौरान चाहे जो भी भुगतान किए जा चुके हों। धन वापसी पॉलिसी सहभागी / लाभ-सहित अथवा गैर-प्रतिभागी / लाभ-रहित हो सकती हैं। किसी प्रतिभागी प्लान, जैसे कि इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान, में बीमाकर्ता पॉलिसी अवधि के दौरान प्राप्त लाभों को एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) के रूप में बीमाधारक के साथ साझा करता है।
आप अपने कवरेज को विस्तारित करने के लिए अपनी पॉलिसी में कोई राइडर जोड़ना भी चुन सकते हैं। आमतौर, पॉलिसी अवधि के दौरान एक निश्चित समय अंतराल पर उत्तरजीविता लाभ के रूप में बीमा धन के एक निश्चित प्रतिशत का भुगतान किया जाता है। उत्तरजीविता लाभ के रूप में भुगतान किया जाने वाला वास्तविक प्रतिशत तथा अंतराल अवधि में अन्तर होता है, जो कि पॉलिसी शर्तों पर निर्भर करता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में आपको उत्तरजीविता लाभ के रूप में वार्षिक प्रीमियम का 103% मिलता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान भारत में अन्य पारम्परिक बीमा योजनाओं से किस प्रकार से अलग है?
बीमा को लम्बे समय से परिवार में प्रमुख धनोपार्जक की असामयिक मृत्यु जैसी परिस्थितियों के मामले में एक सुरक्षा उपाय तैयार रखने के रूप में देखा जाता रहा है। बीमा बचत योजनाएं आपको अपने धन की बचत एवं निवेश करने का एक अच्छा माध्यम प्रदान करती हैं, और उसके साथ ही आपको कम-जोखिम वाले एक्सपोजर का लाभ मिलता है तथा पारम्परिक लाइफ कवर के साथ मिलने वाली मन की शांति भी मिलती है। भारत में इतने सारे निवेश एवं बचत योजनाओं को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि आपके पास सही सूचना हो ताकि आप अपने एवं अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुन सकें।
कुछ लोकप्रिय बीमा योजनाओं में - धन वापसी पॉलिसी, टर्म इंश्योरेंस, एंडावमेन्ट पॉलिसी, संपूर्ण जीवन बचत योजनाएं तथा यूलिप शामिल हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान उनकी तुलना में कैसे काम करती है, इसका विवरण इस प्रकार है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान बनाम पारम्परिक जीवन बीमा टर्म प्लान
एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी को एक विशुद्ध सुरक्षा बीमा योजना भी कहते हैं। ऐसी योजना में आप बीमा कम्पनी को पॉलिसी की निश्चित अवधि तक प्रति महीने / तीन महीने / छमाही / साल एक निश्चित तथा किफायती प्रीमियम का भुगतान करते हैं, और बदले में आपको पारम्परिक कवर मिलता है। पॉलिसी धारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लाभार्थियों को एकमुश्त धनराशि के रूप में मृत्यु लाभ प्रदान करती है।
टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आमतौर पर बहुत कम प्रीमियम होता है, उसके अनुपात में काफी अधिक राशि का बीमा धन प्रदान किया जाता है। वैसे, यदि आप पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित रहते हैं, तो आपको कोई भी उत्तरजीविता या परिपक्वता लाभ नहीं मिलते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान धन वापसी बचत योजना में आपके पास यह फ्लेक्सिबिलिटी है कि आप कम अवधि तक भुगतान करें लेकिन फिर भी आपको पॉलिसी की पूरी अवधि तक लाइफ कवर मिलता रहे। इसके अतिरिक्त, इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान पॉलिसी अवधि के अंत में आपको परिपक्वता पर गारंटीड बीमा धन, एक्रूड सरल दावा-प्राप्य बोनस (यदि घोषित), तथा टर्मिनल बोनस (यदि घोषित) मिलता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में आपको पॉलिसी के 4/5/6/7 वर्ष पर उत्तरजीविता लाभ के रूप में एक वार्षिक प्रीमियम का 103% धन वापसी मिलता है, जो कि आपके द्वारा चुनी गई प्रीमियम भुगतान अवधि पर निर्भर करता है। यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि के अंत तक जीवित नहीं रहता है, तो नामिती को पूरा बीमा धन मिलता है, भले ही किसी उत्तरजीविता लाभ एवं किसी बोनस का भुगतान किया जा चुका हो।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान बनाम एंडवामेन्ट योजनाएं
एक धन वापसी बचत योजना जैसे कि इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एंडावमेन्ट पॉलिसी की श्रेणी में आता है। एक विशुद्ध एंडावमेन्ट पॉलिसी में आपको लाइफ कवर के मामले में पारम्परिक बीमा योजनाओं के लाभ मिलते हैं। इसके अतिरिक्त आपको पॉलिसी अवधि के अंत में परिपक्वता लाभ के रूप में एक महत्वपूर्ण एकमुश्त धनराशि मिलती है। पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में नामिती को मृत्यु लाभ के रूप में एकमुश्त धनराशि अथवा किश्तों में मासिक पे-आउट मिलता है, जो कि चुनी गई पॉलिसी की शर्तों पर निर्भर करता है।
इसकी तुलना में इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान धन वापसी बचत योजना एक ऐसी एंडावमेन्ट योजना है, जो लिक्विडिटी के लाभ प्रदान करती है। इसमें पॉलिसी के अंत में पे-आउट के रूप में केवल एक बड़ी धनराशि के बजाय आपको पॉलिसी अवधि के दौरान निश्चित चरणों पर उत्तरजीविता लाभ के रूप में धन वापसी भी मिलती है। इस प्रकार आपको केवल पॉलिसी के अंत में ही नहीं बल्कि पूरी पॉलिसी के दौरान उत्तरजीविता लाभ मिलते हैं। एक ही धन वापसी पॉलिसी में जीवन बीमा एवं लिक्विडिटी के संयोजन के साथ अपने बचत के लक्ष्यों को पूरा करें।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान बनाम संपूर्ण जीवन बचत प्लान
जहां पारम्परिक जीवन बीमा टर्म प्लान तथा एंडावमेन्ट पॉलिसी आपके जीवन की सुरक्षा 60-70 वर्षों तक करती हैं, वहीं एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना आमतौर पर आपके जीवित रहने तक अथवा 99/100 वर्षों की पूर्वनिर्धारित आयु तक पहुंचने तक कवर प्रदान करते हैं, इसमें से जो भी पहले हो। एक सम्पूर्ण जीवन बचत योजना में आप चुन सकते हैं कि आप पॉलिसी को परिपक्वता पर विस्तारित करना चाहते हैं अथवा उत्तरजीविता लाभ एवं बोनस, यदि कोई हो, को क्लेम करना चाहते हैं।
फ्लेक्सिबल इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान जीवन बीमा के साथ धनवापसी बचत पॉलिसी के विपरीत एक संपूर्ण जीवन बचत योजना में आवधिक पे-आउट नहीं मिलते हैं। यदि लिक्विडिटी तथा निश्चित समय-अंतराल पर धन मिलना आपके लिए महत्वपूर्ण है तो इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान आपकी जरूरत के अनुसार सबसे उपयुक्त है। आपको ना केवल पॉलिसी अवधि के दौरान उत्तरजीविता लाभ के रूप में एक वार्षिक प्रीमियम का 103% मिलेगा, बल्कि आप सम्पूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए लाइफ कवर के साथ ही कम समय तक भुगतान प्रतिबद्धता (5-8 वर्ष) का आनंद ले सकते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान बनाम यूलिप
एक पारम्परिक बीमा-सह-बचत योजना में धन वापसी योजनाएं मार्केट लिंक्ड नहीं होती हैं। ये ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट वित्तीय इंस्ट्रूमेंट होते जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। यूलिप या यूनिट-लिंक्ड बीमा पॉलिसी ऐसे लोगों के लिए है जो थोड़ा सा अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार रहते हैं। यूलिप बीमा-सह-निवेश योजनाएं हैं, जो बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करती हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में परिपक्वता पर मिलने वाला बीमा गारंटीड होता है, बाजार जोखिमों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में अनुशासित बचत तथा लिक्विडिटी एवं लाइफ कवर के लाभ का शानदार संयोजन है,। यह सीमित भुगतान योजना आपको कम समय तक भुगतान प्रतिबद्धता एवं प्रीमियम भुगतान अवधि के अंदर आपके फंड्स का एक्सेस भी प्रदान करती है।
- इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ आपकी समय सीमा के अनुरूप विकल्पों के साथ कम अवधि के लिए भुगतान करें, और अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करें।
- यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी लाइफ कवर लाभ का आनंद पाएं (बशर्ते कि आप दो वर्ष के पूरे प्रीमियम का भुगतान कर चुके हों)
- वार्षिक बोनस (यदि घोषित किया गया हो) के साथ अधिक धनोपार्जन का आनंद लें।
- इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के अन्तर्गत उत्तरजीविता लाभ के रूप में अपने एक वार्षिक प्रीमियम का 103% वापस पाएं।
- अवधि के अंत में परिपक्वता पर आपको बीमा धन तथा एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) मिलेगा।
- आपकी अनुपस्थिति में भविष्य में प्रीमियम भुगतान के बोझ से अपने प्रियजनों को बचाने के लिए इसमें आपके पास प्रीमियम अधित्याग राइडर जोड़ने का विकल्प भी है।
- आसान तथा सुविधाजनक ऑनलाइन खरीदारी विकल्प वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर टैक्स बेनिफिट्स उपलब्ध हो सकते है।
मुझे इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान क्यों चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक धन वापसी बचत योजना है, जो ऐसे लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने बीमा निवेश से एक नियमित आय के साथ ही जीवन सुरक्षा चाहते हैं। यदि आपके पास कोई आश्रित व्यक्ति हैं, तो यह समझा जा सकता है कि आप अपनी अनुपस्थिति में उनकी वित्तीय सुरक्षा के प्रति चिंतित रहते हैं। मुद्रास्फीति तथा लगातार बढ़ती हुई कॉस्ट ऑफ लिविंग को देखते हुए जो धनराशि आज खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त प्रतीत होती है, वह अगले कुछ वर्षों के बाद शायद पर्याप्त ना रह जाए। एक बीमा बचत योजना के साथ आप बढ़ती लागतों के विरुद्ध सुरक्षा पाते हैं साथ ही आपकी असामयिक मृत्यु की स्थिति में आय की हानि के विरुद्ध भी सुरक्षा पाते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक ऐसी धन वापसी बचत योजना है, जिसमें कम-जोखिम एक्सपोजर, गारंटीड रिटर्न, कम समय तक भुगतान प्रतिबद्धता, तथा लिक्विडिटी होती है।
वहीं इसमें एक पारम्परिक कवर वाली मन की शांति होती है
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ पारम्परिक लाइफ कवर का आनंद लें—यह एक ऐसी धन वापसी बचत योजना है, जिसमें पॉलिसी के दौरान लाइफ कवर मिलता है। आपकी असामयिक मृत्यु की स्थिति में मृत्यु लाभ के रूप में एक एकमुश्त धनराशि प्रदान की जाती है, ताकि आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल सके। इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी लाइफ कवर लाभ का आनंद पाएं (बशर्ते कि आप दो वर्ष के पूरे प्रीमियम का भुगतान कर चुके हों)।
उत्तरजीविता एवं परिपक्वता लाभ पाने के लिए
आप ना केवल पारम्परिक लाइफ कवर पर भरोसा कर सकते हैं, बल्कि आप इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान धन वापसी पॉलिसी के अन्तर्गत उत्तरजीविता लाभ भी पाएंगे। सामान्य तौर पर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी में विशुद्ध सुरक्षा मिलती है एवं उनमें कोई उत्तरजीविता लाभ नहीं होता है, इसके विपरीत इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान किसी दुखद स्थिति में आपकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है। पॉलिसी की परिपक्वता तक उत्तरजीविता की स्थिति में आपको परिपक्वता पर सुनिश्चित बीमाधन एवं एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) मिलता है।
जोखिम-रहित प्रतिफल के लिए
कुछ लोग कम जोखिम लेना चाहते हैं वहीं कुछ लोग बिलकुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। जो लोग अधिक जोखिम ले सकते हैं वे मार्केट-लिंक्ड योजनाओं, स्टॉक या म्युच्युअल फंड में निवेश कर सकते हैं। वैसे, इसका यह अर्थ नहीं है कि जो लोग जोखिम नहीं लेना चाहते हैं उनके पास निवेश का कोई विकल्प ही नहीं है। इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ आप जोखिम रहित प्रतिफल का लाभ उठा सकते हैं।
लिक्विडिटी के लाभ पाने के लिए
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान तथा अन्य बचत इंस्ट्रूमेन्ट्स के बीच में अन्तर करने वाला एक प्रमुख कारक यह है कि इस योजना में आपके पास लिक्विडिटी का लाभ होता है। पॉलिसी अवधि के दौरान पूर्व-निर्धारित समय-अंतराल पर आपको एक वर्ष के वार्षिक प्रीमियम भुगतान धनराशि का 103% प्राप्त होगा। आप इस धनराशि का आहरण कर सकते हैं अथवा इसे इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में प्रीमियम भुगतान के रूप में वापस निवेश करने का निर्णय ले सकते हैं। इस उत्तरजीविता लाभ से आपको लिक्विडिटी मिलती है, जिसकी सहायता से आप अपने वर्तमान खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं तथा आपको अपना इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान ब्रेक या सरेंडर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपके लिए, आपकी ओर से
जब भी आपके पास कोई नया खर्च करना हो, यदि कोई उदार व्यक्ति आकर उसे पूरा कर दे तो यह कितना अच्छा रहेगा ना? इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ स्वयं आप ही अपने लिए वह उदार व्यक्ति हैं। यह प्लान आपकी ओर से आपके लिए एक उपहार है—एक निश्चित वर्षों तक भुगतान करें, और पूरी पॉलिसी अवधि के अंत तक लाइफ कवर का लाभ उठाएं, उत्तरजीविता एवं परिपक्वता लाभ के साथ ही साथ बोनस (यदि कोई हो) पाएं, तथा मृत्यु लाभ के साथ मन की शांति पाएं कि पॉलिसी अवधि के दौरान कोई प्रतिकूल घटना होने की स्थिति में आपकी अनुपस्थिति में आपके प्रियजनों का ख्याल रखा जाएगा।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के क्या लाभ हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक नॉन-लिंक्ड, प्रतिभागी, सीमित भुगतान, धन वापसी जीवन बीमा योजना है, जिसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान ही धन वापसी के माध्यम से आपके वित्तीय लक्ष्य पूरे करती है, यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी आपका लाइफ कवर जारी रहता है, इसमें आपको परिपक्वता पर बोनस मिलने की सम्भावना रहती है (यदि घोषित किया जाए), वहीं पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में लाइफ कवर की सहायता से आपके प्रियजनों की सुरक्षा भी जारी रहती है।
सुनिश्चित प्रतिफल
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ आप सुनिश्चित रह सकते हैं कि आपके द्वारा बचत किया गया धन आपके पास कुछ अतिरिक्त राशि के साथ ही वापस आएगा। पिछले वर्ष के प्रीमियम भुगतान से पहले आपको इस पॉलिसी के अन्तर्गत आपके वार्षिक प्रीमियम के 103% के बराबर उत्तरजीविता लाभ मिलेगा।
कोई जोखिम नहीं
एक नॉन-लिंक्ड प्लान के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में निवेशक के लिए मामूली से लेकर शून्य जोखिम है। आपके बीमा धन तथा उत्तरजीविता / परिपक्वता / मृत्यु लाभ पर मार्केट फंड वैल्यू में होने वाली उतार-चढ़ाव का कोई अन्तर नहीं पड़ता है। नियमित रूप से प्रीमियम का भुगतान करने के द्वारा जब तक पॉलिसी को प्रभावी रखा जाएगा, आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के अन्तर्गत बताए गए लाभ मिलते रहेंगे।
विभिन्न लाभ
पारम्परिक कवर + धनवापसी के रूप में एक वार्षिक प्रीमियम का 103% + सहभागिता बोनस (यदि कोई) + कर बचत—इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक ऐसी योजना है जो विभिन्न लाभ प्रदान करती है।
लाइफ कवर जारी रहना
जब आपकी पॉलिसी अपनी पेड-अप वैल्यू हासिल कर लेती है, उसके बाद यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी आपको पारम्परिक लाइफ कवर के लाभ मिलना जारी रहेंगे। यह पॉलिसी, भुगतान ना किए गए पहले प्रीमियम की तिथि से एक वर्ष की अवधि तक प्रभावी बनी रहेगी।
फ्लेक्सिबिलिटी
जब प्रीमियम भुगतान अवधि एवं माध्यम की बात आती है, तो इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान आपको पूरी फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती है। आप 10 या 15 वर्षों की प्लान अवधि चुन सकते हैं तथा एक 10-वर्ष की पॉलिसी में 5 वर्षों की प्रीमियम भुगतान अवधि तथा, 15-वर्ष की पॉलिसी में 5/6/7/8 वर्षों की प्रीमियम भुगतान अवधि अपने विवेकाधिकार पर चुन सकते हैं। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में नामिती को दिया जाने वाला मृत्यु लाभ या तो एक एकमुश्त लाभ के रूप में अथवा अगले 5/10/15 वर्षों तक एक मासिक आय पे-आउट के रूप में हो सकता है।
वैकल्पिक ऐड-ऑन राइडर्स
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के साथ आपके पास यह विकल्प है कि आप एडवांस्ड राइडर्स जोड़ने के द्वारा यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपकी पॉलिसी आपकी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त हो। इस प्लान के अन्तर्गत उपलब्ध राइडर में शामिल है — मृत्यु पर प्रीमियम का अधित्याग, दुर्घटनावश पूर्ण स्थानीय विकलांगता या (जांच में) अति-गम्भीर रोग पाया जाना, तथा मृत्यु पर या दुर्घटनावश पूर्ण स्थायी विकलांगता या अति-गम्भीर रोग की स्थिति में प्रीमियम का अधित्याग।
सहभागिता बोनस
किसी प्रतिभागी अथवा लाभ-युक्त बचत योजना, जैसे कि इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान, के अनुबन्ध के अन्तर्गत बीमाकम्पनी एक सरल दावा-प्राप्य बोनस तथा/अथवा टर्मिनल बोनस घोषित कर सकती है। इन धनराशियों में यह सम्भावना होती है कि वे पॉलिसी की परिपक्वता पर आपको मिलने वाले अन्तिम पे-आउट को और भी बेहतर बना सकती हैं।
लोन सुविधा
आप इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के बदले में लोन ले सकते हैं। आप किसी भी समय जो, लोन राशि पा सकते हैं, वह इस पर निर्भर करेगी कि - सरेंडर वैल्यू कितनी है तथा यह लोन राशि उस उपलब्ध सरेंडर वैल्यू के अधिकतम 90% तक हो सकती है।
कर लाभ
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं। ये चीजें सरकार के कर कानूनों के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?
- 10 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 8 वर्ष, तथा 15 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 3 वर्ष होनी चाहिए।
- इसमें परिपक्वता की अधिकतम आयु 65 वर्ष है।
- 10 या 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए प्लान खरीदें, तथा 10-वर्ष की पॉलिसी के लिए 5 वर्षों तक सीमित प्रीमियम का भुगतान करें एवं 15-वर्ष की पॉलिसी के लिए 5/6/7/8 वर्षों तक सीमित प्रीमियम का भुगतान करें।
- न्यूनतम बुनियादी बीमा धन रु 1,50,000 है। अधिकतम बीमाधन की कोई सीमा नहीं है।
- न्यूनतम प्रीमियम इस प्रकार है — वार्षिक - रु 18,000, अर्द्ध वार्षिक - रु 9,215, त्रैमासिक - रु 4,662, तथा मासिक रु 1,566, इसमें अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में कोई राइडर्स उपलब्ध हैं?
हाँ, आप इंडियाफर्स्ट लाइफ वेवर ऑफ प्रीमियम (डब्ल्यूओपी) राइडर चुन सकते हैं, इसमें बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने, दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता अथवा अति-गम्भीर बीमारी की स्थिति में आपकी बेस पॉलिसी में भविष्य के प्रीमियम भुगतान को छोड़ने (वेव ऑफ करने) के द्वारा आपकी सहायता की जाती है। सटीक शर्तें इस बात पर निर्भर करती हैं कि आपने अपनी पॉलिसी में जोड़ने के लिए कौन से राइडर विकल्प चुने हैं।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में कौन से प्रीमियम भुगतान मोड हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान में आप विभिन्न प्रीमियम भुगतान मोड में से चुन सकते हैं, जैसे कि मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक।
-
यदि मैं अपने प्रीमियम का समय पर भुगतान ना करूं तो क्या कोई अर्थदंड होगा?
प्रीमियम भुगतान की नियत तिथि चूक जाने की स्थिति में प्रीमियम भुगतान के लिए एक अनुग्रह अवधि होती है, जिसके दौरान पॉलिसी को प्रभावी माना जाता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान वार्षिक, अर्द्ध-वार्षिक एवं त्रैमासिक भुगतान मोड के लिए प्रीमियम भुगतान तिथि से 30 दिनों की अनुग्रह अवधि प्रदान करता है, तथा मासिक भुगतान मोड के लिए 15 दिनों की अनुग्रह अवधि प्रदान करता है। यदि आपकी पॉलिसी पेड-अप वैल्यू हासिल कर चुकी है, तो आप लाइफ कवर के निरन्तर लाभ का आनंद उठाना जारी रखेंगे।
-
यदि मैं अपने नए खरीदे गए इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान की शर्तों से संतुष्ट नहीं हूँ तो मुझे यदि मैं अपने नए खरीदे गए इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान की शर्तों से संतुष्ट नहीं हूँ तो मुझे क्या करना चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ स्मार्ट पे प्लान एक फ्लेक्सिबल पॉलिसी है, जिसे आप स्वयं ही फ्री लुक अवधि के दौरान अच्छे से जांच-परख सकते हैं। यदि आप पॉलिसी के किन्हीं भी नियमों एवं शर्तों से सहमत नहीं होते हैं, तो आप पॉलिसी मिलने की तिथि से 15 दिनों के अंदर पालिसी वापस कर सकते हैं। दूरस्थ मार्केटिंग या इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से खरीदी गई पॉलिसी की फ्रीलुक अवधि 30 दिन होगी।
-
क्या मुझे इस पॉलिसी में एक लोन मिल सकता है?
हाँ, आप इस योजना के अन्तर्गत एक लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप किसी भी समय जो लोन राशि पा सकते हैं, वह सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करेगी। आप उपलब्ध सरेंडर वैल्यू के 90% तक की राशि का लोन ले सकते हैं। न्यूनतम लोन राशि रु 1,000 होनी चाहिए।.
WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY
उत्पाद पुस्तिका