इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान
सरल, मानकीकृत एवं प्रभावी

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान को विशेष रूप से आपकी वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस प्लान के लाभ मानकीकृत और सरल हैं, ताकि आप उन्हें आसानी से समझ सकें, और आप अपना एवं अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए एक समझदारी भरा निर्णय ले सकें।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान चुनने के लिए कारण
-
इसे समझना आसान है
इतने सरल प्लान कि इन्हें न्यूनतम सहायता के साथ समझा जा सकता है।
-
सुस्पष्ट रूप से परिभाषित लाभ
प्लान खरीदने से पहले ही लाभों को जानें और समझें, क्योंकि हमने उन्हें आपके लिए सुस्पष्ट रूप से निर्धारित कर रखा है
-
मानकीकृत ऑफरिंग
एक समझदारी भरा निर्णय लेना आपका अधिकार है, मानकीकृत ऑफरिंग के साथ आसानी से निर्णय लें।
-
कर लाभ
आप के द्वारा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर कर लाभ, तथा वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार दूसरे लाभ पाएं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान के लिए कुछ ध्यान में रखने वाली बातें
अपनी वित्तीय जरूरतों को चुनें, जिन्हें आप सुरक्षित करना चाहते हैं
अपने जीवन चरण के आधार पर योजना बनाएं
अपने लाभों को समझें
विभिन्न प्लान एवं फीचर विकल्पों में से चुनें
सरल प्लान
जब आपके प्राथमिक वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने तथा भविष्य की अनिश्चितताअें से सुरक्षा करने की बात आती है, तो ऐसे में आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान की आवश्यकता होगी। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान के साथ अपने परिवार के भविष्य के कल्याण हेतु एक समझदारी भरा वित्तीय निर्णय लें। सरल एवं आसान मानकीकृत लाभों एवं पॉलिसी शर्तों का आनंद लें।
यह पॉलिसी इसलिए बनाई गई है ताकि सभी बीमा कम्पनी एकसमान मानकीकृत एवं समरूपी बीमा उत्पाद प्रदान कर सकें, आईआरडीएआई-अनुमोदित सरल प्लान आपकी विशिष्ट वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।
- भविष्य में आपकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको एक ऐसे पेंशन प्लान की जरूरत है, जो आपकी प्रोफेशनल आय रुकने के बाद भी आपकी वित्तीय जरूरतें पूरी करते रहे।
- आपकी असामयिक मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान लाभ आपके साथ रहेगा।
सरल स्कीम प्लान एक विशुद्ध प्रोटेक्शन सरल पॉलिसी एवं पेंशन प्लान के साथ आपकी बुनियादी वित्तीय एवं बीमा आवश्यकताओं को कवर करेगा।
आपको सरल प्लान क्यों चुनना चाहिए?
‘सरल’ शब्द का अर्थ सभी को ज्ञात है। सरल प्लान को भी इसी प्रकार डिजाइन किया गया है - सुस्पष्ट एवं समझने में आसान। आप चाहे जिस बीमा कम्पनी से सरल प्लान खरीदें, सभी की ऑफरिंग एक जैसी रहती है, तथा प्राथमिक उत्पाद एकसमान रहते हैं।
इसे समझना आसान है
बाजार में बहुत से विभिन्न जीवन बीमा उत्पाद हैं, ऐसे में आपकी जरूरतों के अनुसार सही उत्पाद खरीदना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपको उचित जांच-पड़ताल करनी होती है, उत्पाद के बारे में जानकारी जुटानी होती है, पॉलिसी दस्तावेजों को समझना होता है, सभी इनक्ल्यूजन एवं एक्सक्ल्यूजन पर विचार करना होता है, और उसके बाद अपना टर्म प्लान चुनना होता है। यह एक विस्तृत प्रक्रिया है, विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए जो पहली बार जीवन बीमा उत्पाद खरीद रहे हैं, तथा निवेश के क्षेत्र में नए हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान में कठिन शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है। यह प्लान पूरी तरह से सरल है, इसे न्यूनतम सहायता तथा किसी भ्रम के बिना समझा जा सकता है।
मानकीकृत ऑफरिंग
भारत एक विविधतापूर्ण लोगों वाला समाज है। इतने विविधतापूर्ण आय समूह वाली विशाल जनसंख्या में समानता एवं मानकीकृत ऑफरिंग बनाए रखना कोई आसान काम नहीं है। इसके अलावा बहुत से लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, और उनके पास जीवन बीमा उत्पाद खरीदने के लिए आवश्यक स्वीकार्य आय प्रमाण नहीं होता है। यह विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिए सत्य है, जो स्व-नियोजित हैं, अथवा अनौपचारिक क्षेत्र में कार्यरत हैं, तथा प्रतिवर्ष 3-5 लाख या उससे कम धनोपार्जन कर रहे हैं।
सरल प्लान में मानकीकृत ऑफरिंग दिए जाते हैं, जिसमें आपकी आयु, लिंग, जाति, शिक्षा स्तर या आय से कोई अन्तर नहीं पड़ता है। मानकीकृत एवं पारदर्शी ऑफरिंग की मन की शांति के साथ एक समझदारीपूर्ण निर्णय लें।
सुस्पष्ट रूप से परिभाषित लाभ
गलत तरीके से बीमा पॉलिसी की बिक्री से बचाव के लिए सरल प्लान में ऐसे लाभ हैं, जिन्हें सुस्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है तथा जो समझने में आसान हैं। यह पारदर्शिता सरल प्लान की एक प्रमुख विशेषता है, इसमें आपके लिए अनुमान लगाने की जरूरत नहीं रह जाती है। इंडियाफर्स्ट सरल प्लान खरीदने से पहले आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप सरल योजना के सभी लाभों को अच्छी तरह से समझते हैं और आपके पास प्लान से सम्बन्धित सभी जानकारी है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान के साथ आपको यह नहीं सोचना पड़ेगा कि "इसमें मुझे क्या लाभ है?" सरल प्लान में बिलकुल आरम्भ से ही सभी लाभों एवं प्रावधानों के बारे में सुस्पष्ट रूप से बताया जाता है।
न्यूनतम प्रतिबंध
एक टर्म इंश्योरेंस प्लान अथवा एक पेंशन एन्युटी उत्पाद आपके लिए एक आवश्यक वित्तीय निर्णय प्रस्तुत करता है। वैसे बीमा कम्पनियों के पास विशेष मानदण्ड होते हैं, जिसके आधार पर आपको पॉलिसी दी जाती है। उदाहरण के लिए, किसी भी व्यक्ति के लिए एक टर्म प्लान अंडरराइट करने से पहले बीमा कंपनी किसी व्यक्ति के लिंग, व्यवसाय, शिक्षा स्तर, निवास, आय आदि पर विचार करती हैं। एक अनुमोदित पॉलिसी में भी बहुत से लोगों को यह लगता है कि उन्हें उतना बीमाधन नहीं मिला है, जिसकी उन्हें आशा थी। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि ये मानदण्ड आपके पक्ष में ना हों।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान सभी भारतीय नागरिकों के लिए हैं, भले ही उनकी शिक्षा, वर्ग अथवा व्यवसाय चाहे जो भी हों। न्यूनतम प्रतिबंधों के साथ वित्तीय सुरक्षा।
कर लाभ
बीमा उत्पाद खरीदने का एक लाभ यह है कि आप खरीदी गई पॉलिसी के आधार पर कर लाभ एवं एक्सक्ल्यूजन पा सकते हैं। आप चाहे जो भी सरल पॉलिसी चुनें, सरल स्कीम हेतु दिए गए प्रीमियम पर, तथा पॉलिसी अवधि की अंत में मिलने वाले मृत्यु / परिपक्वता लाभ पर आपको कर लाभ मिलता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान में देश में मौजूदा आयकर कानून के आधार पर कर लाभ मिल सकते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान
बीमा उत्पादों में हमेशा कठिन विधिक भाषा का प्रयोग किया जाता है। इन कठिन शब्दों के चलते बीमा उत्पादों को समझना काफी कठिन होता है, इसमें अधिकांश लोग भ्रमित रहते हैं कि वे कितना भुगतान कर रहे हैं तथा उसके बदले उन्हें क्या मिल रहा है। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कठिन शब्दों को सरल बनाया जाता है, और आपको आसानी से समझ में आने वाले प्रारूप में सूचना प्रदान की जाती है। आईआरडीएआई-अनुमोदित इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान इसी परंपरा को जारी रखे हैं - सरल प्लान, सरल लाभ।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक एकल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी पृथक तत्काल एन्युटी पॉलिसी है। इस सरल स्कीम में दो सुस्पष्ट एन्युटी विकल्पों के अन्तर्गत मानकीकृत लाभ प्रदान किया जाता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी, पृथक विशुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे एक वहनीय मूल्य पर लाइफ कवर एवं वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह सरल पॉलिसी आपके प्रियजनों को 40 वर्षों तक सुरक्षित रखने में सहायता करती है।
सरल प्लान पर विचार करने के प्रमुख कारण क्या हैं?
सरल प्लान को नियमित रूप से अधिदेशित किया जाता है, तथा ये सभी पॉलिसीधारकों मानकीकृत लाभ प्रदान करते हैं। सरल स्कीम में विशिष्ट सरल पॉलिसी नियम एवं शर्तें होती हैं तथा सभी बीमा कम्पनियों के सरल प्लान के प्राथमिक लाभ एकसमान रहते हैं। सरल प्लान की प्रमुख विशेषता है प्रीमियम चार्ज, आसानी कागजी कार्यवाही, विक्रय के पश्चात सहायता, बीमा कम्पनी की विश्वसनीयता, तथा दावा निपटान अनुपात। सरल प्लान चुनने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण कारकों पर विचार करना चाहिए:
चुनिए कि आप किस आवश्यकता को सुरक्षित करना चाहते हैं
सबसे पहले यह प्रश्न पूछें कि आपके वित्तीय लक्ष्य क्या हैं। क्या आप लाइफ कवर का आनंद लेने के साथ ही अपने परिजनों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं अथवा अपने सेवानिवृत्ति वर्षों के लिए बचत करना चाहते हैं? क्या आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी मृत्यु के बाद भी आपके जीवनसाथी को आय मिलती रहे? अपने वित्तीय लक्ष्यों को समझें, तथा चुनें कि आप किस आवश्यकता को सुरक्षित करना चाहते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान के साथ आप विशुद्ध प्रोटेक्शन इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा के साथ अपना जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। यदि आप एक पेंशन फंड बनाना चाहते हैं, जो सेवानिवृत्ति के बाद आपको आय प्रदान कर सके, तो इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान आपके लिए ही है।
अपने जीवन चरण के आधार पर योजना बनाएं
आपका प्रमुख वित्तीय लक्ष्य प्राय: वह होता है जो आपके जीवन चरण को दर्शाता है। आप अपने परिवार के धनोपार्जन करने वाले जिम्मेदार सदस्य हैं, ऐसे में यह समझा जा सकता है कि आप रातों में यह सोचते हुए जागते रहते हैं कि आपकी असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में आपके प्रियजनों का क्या होगा। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उन्हें ऐसी किसी स्थिति में वित्तीय कठिनाइयों से बचाकर रखें। एक सरल स्कीम टर्म प्लान आपकी लाइफ कवरेज की आवश्यकता पूरी करता है और साथ ही भविष्य में आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करता है।
आपकी आयु बढ़ने के साथ ही आपको यह सोचना भी आरम्भ करना होता है कि आपकी कमाई रुक जाने के बाद आपका ध्यान कौन रखेगा। कोई भी व्यक्ति अपने प्रियजनों पर बोझ नहीं बनना चाहता है। एक सरल स्कीम पेंशन प्लान के साथ आप आज ही अपनी प्रियजनों के भविष्य सुरक्षित करना आरम्भ कर सकते हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान चुनने से पहले आपको अपने जीवन के चरण पर विचार करना चाहिए, तथा वह प्लान चुनना चाहिए जो आपकी सबसे प्रमुख आवश्यकताओं को पहले पूरा करे।
अपने लाभों को समझें
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान में आपको जो भी लाभ मिलना होता है, उनके बारे में आपको प्लान चुनने के समय ही बता दिया जाता है। सरल पॉलिसी में मिलने वाले लाभों को समझें — परिपक्वता / मृत्यु लाभ, प्रीमियम भुगतान शर्तें, लाइफ कवरेज आवश्यकताएं, कर लाभ, लोन सुविधाएं आदि। जब आप यह समझ लें कि इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान से आपको क्या लाभ हो सकते हैं, तो आप पूरी मन की शांति के साथ एक समझदारी भरा निर्णय ले सकते हैं।
प्लान की विभिन्न विशेषता विकल्पों में से चुनें
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल प्लान इस प्रकार से बनाए गए हैं कि आसानी से समझ में आने वाले और उपयोग किए जा सकने वाले लाभ एवं विशेषताएं प्रदान किए जाएं। उदाहरण के लिए, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान में नियमित प्रीमियम भुगतानकर्ताओं के लिए कई प्रीमियम भुगतान अवधि (पीपीटी), सीमित प्रीमियम सरल प्लान, तथा एकल प्रीमियम भुगतान भुगतानकर्ता विकल्प होते हैं। प्लान की विशेषताएं चुनें जैसे कि पीपीटी, पॉलिसी अवधि, प्रीमियम भुगतान आवृत्ति, बीमाधन, एन्युटी विकल्प (सरल पेंशन प्लान के लिए), तथा अन्य चीजें। बाकी सुनिश्चित रहें कि आपकी सरल पॉलिसी आपको मानकीकृत लाभ प्रदान करती है, परन्तु आप प्लान फीचर तथा विकल्प चुन सकते हैं जिससे यह सुनिश्चित हो कि सरल प्लान आपकी जरूरतों पर पूरी तरह खरा उतरे।