चाइल्ड प्लान
अपने बच्चे के भविष्य और उसके सपनों को सुरक्षित करें

चाइल्ड प्लान आपके बच्चे के सपनों को फाइनेंस करने के लिए नियमित सुनिश्चित भुगतान (गारन्टीड पेआउट) प्रदान करता है। यह व्यापक वित्तीय सुरक्षा द्वारा आपकी अनुपस्थिति में भी आपके भविष्य को सुरक्षित करता है।
इंडियाफर्स्ट के चाइल्ड प्लान को क्यों चुनें?
-
उनके सपनों को हासिल करने की शक्ति
हम ऐसे प्लान तैयार करते हैं, जिसमें कई सारे लाभ होते हैं, और वे आपको ऐसे लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बनाते हैं, जो आपका बच्चा और आप एकसाथ मिलकर तय किए होते हैं।
-
आपके प्रियजनों की सुरक्षा
हम सुनिश्चित करते हैं कि एक जीवन बीमा कवर की सहायता से वे किसी अनचाही घटना की स्थिति में भी वे सुरक्षित रहें।
-
बच्चे के लक्ष्य पर कोई असर ना पड़े
हम प्रीमियम में एक अन्तर्निहित छूट (बीमित व्यक्ति की मृत्यु / विकलांगता की स्थिति में) की सहायता से आपके बच्चे के लक्ष्यों को सुरक्षा प्रदान करते हैं।
-
उचित वित्तीय सहायता
हम आपको लचीली पॉलिसी तथा भुगतान शर्तों के साथ कई जोखिम कवर एवं भुगतान (पेआउट) विकल्प प्रदान करते हैं, जो आपको परफेक्ट मॉनेटरी सपोर्ट प्रदान करने में सहायता करता है।
-
कर लाभ*
आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर कर लाभ, तथा वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार दूसरे लाभ पाएं।
विचार करने वाले कुछ कारक
अपने बच्चे के लक्ष्य निर्धारित करें
शीघ्र प्रारंभ करें
सही योजना चुनें
इंडियाफर्स्ट लाइफ चाइल्ड प्लान
इंडियाफर्स्ट लाइफ के साथ अपने बच्चे के भविष्य के लिए सम्पदा का निर्माण करें, और मन की शांति भी पाएं, इसमें आपको लाइफ कवर के रूप में मन की शांति तथा चाइल्ड सेविंग प्लान के लाभ भी मिलेंगे। अपने बच्चों का लालन-पालन शायद आपके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। बच्चों के सफल लालन-पालन के बहुत से संघटक होते हैं। आपको ना केवल अपने बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य की सुरक्षा करनी होती है, बल्कि आपको उनके मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना होता है।
एक अभिभावक के रूप में आप केवल वर्तमान में नहीं रह सकते हैं। अपने बच्चे के भविष्य के लिए वित्तीय योजना, खासतौर पर आपकी अनुपस्थिति में, एक सफल लालन-पालन का सबसे प्रमुख हिस्सा है। एक चाइल्ड पॉलिसी आपके बच्चे के जीवन के हर पड़ाव पर उसका भविष्य सुरक्षित करने में सहायता करती है, यहां तक कि आपकी अनुपस्थिति में भी।
एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक फाइनेंशियल प्लानिंग टूल होता है, जो एक बचत-सह-बीमा चाइल्ड पॉलिसी का कार्य करता है। एक लम्बे समय तक अपने बच्चे के लिए लगातार बचत करके सम्पदा निर्मित करें, जो आगामी वर्षों में उनकी सुरक्षा एवं उनके सपनों को पूरा करना सुनिश्चित करेगी।
एक चाइल्ड प्लान को इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि वह एक बढ़ते हुए बच्चे की वित्तीय जरूरतें पूरा कर सके—स्कूल में एडमिशन से लेकर उच्च शिक्षा तक, तथा अंत में विवाह एवं अन्य जरूरतों तक। आपकी नजरों के सामने आपके बच्चे बड़े होने के साथ ही एक चाइल्ड प्लान आपको सरलता से जीवनयापन की सुविधा देता है, क्योंकि आप जानते हैं कि आपने अपने बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्भव प्रावधान बना दिया है।
बच्चों के लालन-पालन का अर्थ है कि एक ऐसा सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म बनाया जाए, जहां से आपका बच्चा अपने जीवन की शुरुआत कर सके और उसे पीछे मुड़कर ना देखना पड़े। आपने सुनिश्चित किया है कि आज आपके बच्चे को सर्वश्रेष्ठ मिले। तथापि आपकी जिम्मेदारियां यहीं पर समाप्त नहीं होती हैं। एक चाइल्ड पॉलिसी अथवा चाइल्ड सेविंग प्लान के साथ सुव्यवस्थित बचत का अर्थ है कि आप लगातार छोटी-छोटी बचत करते हुए बड़ी उपलब्धियों को प्रबन्धित कर सकें।
चाइल्ड प्लान चुनने से पहले अपने बच्चे के जीवन के प्रमुख पड़ावों की पहचान करना सर्वश्रेष्ठ है—शिक्षा से लेकर विवाह तक। यह योजना आपको यह निर्णय लेने में सहायता करेगी कि आपके बच्चे के भविष्य के लिए कितनी बचत करने की जरूरत है। इंडियाफर्स्ट लाइफ चाइल्ड प्लान यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि आपके बच्चे को उसके हर पड़ाव पर सर्वश्रेष्ठ मिले। भारत में एक चाइल्ड पॉलिसी चुनें जो चाइल्ड सेविंग प्लान के लाभों के साथ ही साथ आपके बच्चों के लिए बीमा का लाइफ कवर भी प्रदान करे।
एक चाइल्ड सेविंग प्लान के साथ अपने बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें। चाहे आप आसपास रहें या ना रहें, एक चाइल्ड प्लान पॉलिसी आपके प्रियजनों को सुरक्षित तथा भविष्य के लिए तैयार रखेगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ चाइल्ड प्लान की ओर से छोटी से सहायता से अपने बच्चे को सफलता के शिखर पर पहुंचता हुआ देखें।
Why Do You Need a Child Education Plan?
A child education plan provides the dual benefit of investment and insurance. Investment helps systematically build a corpus for your child’s future, thereby securing their educational ambitions. Insurance offers financial protection in case of the breadwinner’s unexpected demise.
Child education insurance plan also offer death benefit, waiver of premium, flexible premium payment terms, partial withdrawals for emergencies and tax benefits.
चाइल्ड प्लान क्यों महत्वपूर्ण है?
चाइल्ड इंश्योरेंस के लाभों को समझने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप पहले यह समझें कि एक चाइल्ड प्लान क्या होता है। क्या इसमें बच्चे / बच्चों के लिए जीवन बीमा के लाभ होते हैं? आप शायद यह सोचें कि आपके बच्चों को बीमा पॉलिसियों की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है। एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक इंश्योरेंस-कम-चाइल्ड सेविंग प्लान होता है, जो आपको अपने बच्चे की भविष्य की जरूरतों के लिए एक धनसंग्रह निर्मित करने की सुविधा प्रदान करता है।
आपके द्वारा चुने गए चाइल्ड सेविंग प्लान के आधार पर आपको परिपक्वता पर एक एकमुश्त धनराशि मिलती है अथवा चाइल्ड प्लान पॉलिसी के दौरान आवधिक एंडावमेन्ट मिलते हैं। एक एकमुश्त धनराशि का प्रयोग प्रमुख पड़ावों को पूरा करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है जैसे कि उच्च शिक्षा अथवा वैवाहिक व्यय। आवधिक पे-आउट आपके बच्चे के जीवन के विभिन्न चरणों पर वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।
आमतौर पर बच्चे/बच्चों के लिए जीवन का एक लाभ - एक महत्वपूर्ण बीमा लाइफ कवर बीमाधन - होता है। पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में बच्चे को यह धनराशि एक मृत्यु लाभ के रूप में मिलती है। अधिकांश चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान वार्षिक प्रीमियम के कम से कम 10 गुनी धनराशि को कवर करते हैं। चाइल्ड इंश्योरेंस के इन लाभों के साथ ही साथ आप यह भी सुनिश्चित होते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आपके बच्चे की चाइल्ड पॉलिसी अचानक से रुक नहीं जाएगी। एक चाइल्ड इंश्योरेंस लाभ के रूप में आपको यह भरोसा मिलता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद बीमा कम्पनी प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखेगी, और चाइल्ड प्लान अवधि के अंत में बच्चे / नामिती को परिपक्वता लाभ का भुगतान करेगी।
कुछ चिल्ड्रेन इंश्योरेंस पॉलिसी एक एकमुश्त मृत्यु लाभ के साथ ही साथ मासिक पे-आउट का विकल्प भी प्रदान करती हैं। चाइल्ड पॉलिसी से यह मासिक आय दैनिक जीवन के खर्चों को पूरा करने में सहायता करती है। इन सभी चाइल्ड इंश्योरेंस लाभों को ध्यान में रखते हुए एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान एक समझदारीपूर्ण नैदानिक परीक्षण है जो आपके द्वारा अपने बच्चे की वित्तीय नियोजन का हिस्सा होना चाहिए।
एक चाइल्ड प्लान खरीदने के कौन से लाभ हैं?
एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान पॉलिसीधारक एवं बच्चे को अद्वितीय लाभों के साथ ही साथ लाइफ कवर प्रदान करता है। बच्चे के लिए जीवन बीमा के कुछ लाभ यहां दिए गए हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए यह आपके वित्तीय पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए:
एक चाइल्ड प्लान बच्चे की शिक्षा के लिए सम्पदा सृजन में सहायता करता है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने बच्चे के जीवन के किसी भी पड़ाव पर उपलब्ध हो सकने वाले धनसंग्रह के रूप में एक सम्पदा स्रोत का निर्माण करना महत्वपूर्ण है, और इसपर आपको ध्यान देना चाहिए। एक चाइल्ड प्लान के साथ आप लचीली किश्तों में प्रीमियम जमा कर सकते हैं, और एकमुश्त राशि का निर्माण कर सकते हैं, जो आपके बच्चे की स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए प्रयोग की जा सकती है।
एक चाइल्ड सेविंग प्लान आपके बच्चे की चिकित्सीय आवश्यकताओं के लिए एक धनसंग्रह निर्मित करता है।
आपके द्वारा चुने गए एंडावमेन्ट चाइल्ड प्लान के आधार पर, चाइल्ड इंश्योरेंस का एक लाभ यह है कि आपको बीमाधन के एक निश्चित प्रतिशत के रूप में आवधिक प्रतिफल मिलता रहता है। ये सुनिश्चित पेआउट उस समय आपके बच्चे की जरूरतों को पूरा करने में सहायक हो सकते हैं। इस धनसंग्रह का प्रयोग आपके बच्चे के शैक्षिक खर्चों के साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान किसी प्रतिकूल घटना में आपके बच्चे के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
एक अभिभावक खोना बच्चों के लिए एक मनोवैज्ञानिक एवं वित्तीय आघात होता है, जिससे निपटना बच्चे नहीं जानते हैं। वैसे तो ऐसी किसी घटना की स्थिति में बच्चे की मनोस्थिति को सामान्य करने के लिए कोई भी तैयारी पर्याप्त नहीं होती है, परन्तु आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि चाहे जो भी हो लेकिन आपका बच्चा वित्तीय रूप से सुरक्षित रहे।
सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड प्लान चुनें जो आपको प्रीमियम छूट लाभ प्रदान करे, ताकि पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में प्रीमियम भुगतान की जिम्मेदारी बीमा कम्पनी की रहे। बच्चे / नामिती को ना केवल एकमुश्त धनराशि मिलेगी बल्कि उसे भविष्य में प्रीमियम जमा करने की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी। परिपक्वता पर बच्चे को परिपक्वता राशि एवं बोनस मिलता है (यदि चाइल्ड पॉलिसी में यह सुविधा हो) जिससे किसी प्रतिकूल घटना की स्थिति में आपके बच्चे की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित रहे।
चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान के साथ बचत एवं बीमा का एक कुशल मिश्रण पाएं।
सर्वश्रेष्ठ चाइल्ड प्लान बचत एवं बीमा का एक सर्वश्रेष्ठ मिश्रण प्रदान करते हैं। आप अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए ना केवल नियमित सुनिश्चित पे-आउट पाते हैं, बल्कि आप अपनी अनुपस्थिति में भी व्यापक वित्तीय सुरक्षा के साथ अपने बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित करते हैं।
क्या आपको एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए?
प्राय: अभिभावकों को अपने बच्चों के लालन-पालन के दौरान कई चिंताओं का सामना करना पड़ता है। एक अभिभावक के रूप में आप अपने बच्चे की वृद्धि एवं कल्याण के लिए चिंतित रहते हैं। आप यह सुनिश्चित करने के लिए कठोर परिश्रम करते हैं कि आप अपने बच्चे के वर्तमान एवं भविष्य के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्णय लें। आप आशा करते हैं कि आपका बच्चा बड़ा होकर एक जिम्मेदार एवं खुशहाल वयस्क बने।
जब आप अपनी मृत्यु जैसी किसी घटना के बारे में सोचते हैं, जब आप अपने बच्चे का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए उसके आसपास नहीं रहेंगे, तो यह चिंताएं और भी अधिक बढ़ जाती हैं। अभिभावक की मन की शांति के लिए एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेना बहुत ही जरूरी है। बच्चे के लिए जीवन बीमा के लाभ यह सुनिश्चित करते हैं कि आप अपनी अनुपस्थिति में भी अपने बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना जारी रखें।
एक चाइल्ड सेविंग प्लान आपको शिक्षा की बढ़ती लागत पूरा करने में सहायता कर सकता है।
आपका बच्चा चाहे अगला एलन मस्क अथवा वैन गॉग हो, यह सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है कि उसके शिक्षा खर्च में कोई कमी ना होने पाए। जब अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहायता की बात आती है, तो समझौता कोई विकल्प नहीं है। हालांकि मुद्रास्फीति तथा अच्छी शिक्षा के बढ़ते खर्च को ध्यान में रखते हुए, यदि आप अपने बच्चों को अच्छे प्राइवेट स्कूल एवं नामी कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं, तो वित्तीय नियोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस पड़ाव पर एक चाइल्ड सेविंग प्लान एक लाइफ-सेवर होता है। चाइल्ड प्लान से मिलने वाला धनसंग्रह यह सुनिश्चित करता है कि आपके बच्चे का कोई भी सपना अधूरा ना रह जाए, जैसे कि - एक्स्ट्राकरिकुलर गतिविधियों के लिए भुगतान करना, तथा अपने बच्चे की प्रतिभा निखारने के लिए उसकी हॉबी को सपोर्ट करना तथा उन्हें अधिक बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना।
एक चाइल्ड प्लान एक बड़ा धनसंग्रह बनाने में सहायता करता है।
एक समय था जब बच्चे की वृद्धि तथा भविष्य दोनों का काफी हद तक पूर्वानुमान लगाया जा सकता था। आज के समय में यह पूर्वानुमान लगाना कठिन है कि आपका बच्चा अपने जीवन के बाद के चरण में क्या कर सकता है। क्या आपका बच्चा विवाह करेगा, या अपना घर खरीदकर अपनी स्वतंत्रता का आनंद उठाएगा? आपका बच्चा विज्ञान की पढ़ाई करेगा अथवा कला की? क्या आपको अपने बच्चे के लिए कार खरीदने या उसके विश्वभ्रमण के सपनों को पूरा करने में सहायता के लिए एक धनसंग्रह की जरूरत पड़ेगी? आपका बच्चा अपने जीवन में चाहे जो भी हासिल करना चाहे, चाइल्ड इंश्योरेंस लाभ जैसे कि गारन्टीड पे-आउट तथा बीमाधन हमेशा उसकी सहायता करेंगे।
एक चाइल्ड पॉलिसी बच्चे को एक जिम्मेदार वयस्क बनाती है।
अपने बच्चे पर हर किसी को गर्व होता है। माता-पिता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और आशा करते हैं कि उनके बच्चे बड़े होकर एक जिम्मेदार वयस्क बनें और समाज में उनका मान सम्मान हो। हो सकता है कि बच्चे आपका कहना ना मानें, लेकिन यह तय है कि वे आप जैसा करेंगे, वे उसकी का अनुकरण करेंगे—इसलिए एक अभिभावक के रूप में आपको उनके समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए जिसका वे अनुकरण करें। बच्चे जल्दी से सीखते हैं, और अपने अभिभावकों की हरकतों की नकल करते हैं।
आप धन, बचत, निवेश तथा बीमा से सम्बन्धित जो भी निर्णय लेंगे, आपके बच्चे के मस्तिष्क में वही बातें बैठ जाएंगी। एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान खरीदने से आपके बच्चे के भविष्य के प्रति आपकी सबसे बड़ी चिंता दूर हो जाती है, और आप एक शानदार वित्तीय नियोजन का उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं जिसका अनुकरण आपका बच्चा कर सकता है।
सबसे अच्छा चाइल्ड प्लान कैसे खरीदें?
आप बहुत से चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान में से चुन सकते हैं? यदि आप यह जानते हैं कि आप क्या खरीदना चाहते हैं, तो एक चाइल्ड प्लान खरीदने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको खुशहाली प्रदान करने वाले एक चाइल्ड प्लान को खरीदने की चरणबद्ध मार्गदर्शिका इस प्रकार है। इस मार्गदर्शिका में दिए गए सुझावों का प्रयोग करके अपने बच्चे के लिए एक चाइल्ड प्लान खरीदें और उसके लिए सर्वश्रेष्ठ भविष्य सुनिश्चित करें।
यथाशीघ्र एक चाइल्ड पॉलिसी खरीदें
जितना महत्वपूर्ण यह प्रश्न है कि एक चाइल्ड प्लान कैसे खरीदें, उतना ही महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि कब खरीदें। किसी अन्य बीमा एवं बचत प्लान की ही भांति हमारी अनुशंसा है कि आप एक चाइल्ड प्लान यथाशीघ्र खरीदें। एक महत्वपूर्ण धनसंग्रह जमा करने तथा मुद्रास्फीति को पीछे छोड़ने के लिए आपको एक लम्बे समय तक निवेशित रहना चाहिए। यदि आप जल्दी शुरुआत करेंगे, तो आपको चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान से काफी अधिक लाभ मिल सकते हैं। बचपन एक निश्चित समय अवधि तक रहता है, तथा निवेश में आपके द्वारा किया जाने वाला प्रत्येक वर्ष का विलम्ब आपको महंगा ही पड़ेगा।
मान लीजिए कि आपके बच्चे को 18 वर्ष की आयु में कॉलेज के लिए धन की आवश्यकता होगी, तो उसके 5 वर्ष की आयु पर निवेश करने से आपको 13 वर्षों तक चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलेगा, जबकि उसके 10 वर्ष की आयु पर निवेश करने से आपको केवल 8 वर्ष का ही चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा। यदि आप ध्यान दें कि चक्रवृद्धि ब्याज आपके निवेश को कैसे लगातार बढ़ाता जाता है, तो यह 5 वर्षों का समय आपकी धनराशि में काफी बड़ा अन्तर ला सकता है। ऐसे में सही समय पर पॉलिसी ना लेने पर आपको अपने बच्चे की जरूरत पूरी करने के लिए उच्च ब्याज दर पर एक शिक्षा लोन लेना पड़ सकता है।
मुद्रास्फीति में कारक
चाइल्ड प्लान खरीदने की इस मार्गदर्शिका में अगला चरण यह है कि अपने वित्तीय नियोजन में आर्थिक वैरियेबेल एवं बढ़ते मूल्यों एवं मुद्रास्फीति विचार करें। आप जो बीमाधन चुनेंगे, वह एक या दो दशक बाद पर्याप्त होना चाहिए। मुद्रास्फीति एक सच्चाई है, और अपने बच्चे के भविष्य के लिए बचत करते समय इस अपर ध्यान रखा जाना चाहिए। आज किसी प्रोफेशनल कोर्स की जो फीस एक उचित धनराशि प्रतीत हो सकती है, वह शायद 15-20 वर्षों बाद ना रह जाए। सबसे अच्छा चाइल्ड प्लान वह होता है, जो भविष्य में आपके बच्चे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त एक धनसंग्रह का निर्माण करे।
उचित जांच-पड़ताल करें
जबि आप मुद्रास्फीति एवं अपने बच्चे के लिए आवश्यक धनराशि पर विचार कर लें, तो अपने बजट पर ध्यान दें और देखें कि आप कितना धन निवेश करना वहन कर सकते हैं। एक चाइल्ड प्लान खरीदने की मार्गदर्शिका के अगले चरण में चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान के बारे में अच्छे से जांच-पड़ताल करें और चाइल्ड प्लान के नियमों एवं शर्तों को अच्छे से पढ़ और समझ लें। सबसे अच्छा चाइल्ड प्लान वह है, जिसे आप समझें और अनुमोदित करें।
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लाभों का उपयोग करें
आपके द्वारा चुनी गई चाइल्ड पॉलिसी के आधार पर आप कुछ विशेष लाभ चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए पता करें कि क्या आपकी चाइल्ड पॉलिसी आपको प्रीमियम अधित्याग लाभ प्रदान करती है। चाइल्ड पॉलिसी अवधि के दौरान आपकी दुर्भाग्यवश मृत्यु होने की स्थिति में, यदि आपने प्रीमियम अधित्याग चाइल्ड प्लान लाभ चुना होगा, तो क्या बीमा कम्पनी प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखेगी।
चाइल्ड प्लान खरीदते समय अन्य लाभों पर भी ध्यान देना चाहिए, जैसे कि क्या पॉलिसी के आधार पर लोन लेने का विकल्प जमा किए गए प्रीमियम पर आपको क्या कर लाभ मिल सकते हैं, तथा चाइल्ड प्लान किस प्रकार के फंड में निवेश करेगा, तथा बीमा कम्पनी की आंशिक आहरण नीति।
Types of Child Plans
There are two types of child insurance plans:
-
Child Unit Linked Insurance Plan invests one part of the premium payment in insurance for financial security. The other part is invested in equity and debt instruments to grow your savings.
-
Child Savings Plan is the best child insurance plan for guaranteed, risk-free returns with life cover, maturity benefits and tax benefits.
How Do Child Education Plans Work?
To buy the best child plan, first determine the investment amount that will cover your child’s needs. Then choose the child plan policy – Child ULIP or Child Savings Plan – that meets your requirements. In case of any unfortunate event during the policy term, all future premiums are waived off and the maturity amount is paid to the child in instalments till policy maturity, otherwise the full cover amount is given as a lump sum at the end of the term.
Features of Child Insurance Plans
-
They build a corpus for your child’s education goals.
-
Child ULIP Plan offers better returns which helps combat inflation.
-
The child is financially secure irrespective of any unfortunate event or not.
-
Features like waiver of premium, flexible premium payment terms, partial withdrawal for emergencies and tax benefits make a child plan beneficial.
इंडियाफर्स्ट लाइफ के कौन से चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है?
वित्तीय पोर्टफोलियो में चाइल्ड प्लान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बच्चों के लिए बीमा में विभिन्न मापदण्डों के आधार पर अन्तर हो सकता है, जो कि किसी व्यक्ति की वरीयताओं एवं आवश्यकताओं पर आधारित हो सकता है। आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप चाइल्ड प्लान को कस्टमाइज किया जा सकता है। आमतौर पर भारत में कुछ भिन्न प्रकार के चाइल्ड प्लान चुने जा सकते हैं।
नियमित प्रीमियम चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान
चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान विकल्पों का एक प्रकार है नियमित प्रीमियम चाइल्ड प्लान। ऐसे चाइल्ड प्लान में आपको पूर्वनिर्धारित आवधिक अंतरालों पर नियमित प्रीमियम जमा करना होता है। चाइल्ड पॉलिसी के आधार पर आपके पास मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक प्रीमियम जमा करने का विकल्प होता है।
एकल प्रीमियम चाइल्ड पॉलिसी
एक सिंगल प्रीमियम चाइल्ड प्लान में आपको पॉलिसी अवधि के आरम्भ में एक एकल प्रीमियम के रूप में एक एकमुश्त धनराशि जमा करने की जरूरत होती है। इन प्रकार के चाइल्ड प्लान में एक बार जमा किया जाने वाला प्रीमियम - पॉलिसी की पूरी अवधि को कवर करता है।
यूलिप चाइल्ड प्लान
आपकी जोखिम अभिरुचि के आधार पर आप यूनिट लिंक्ड बीमा पॉलिसी अथवा यूलिप चाइल्ड प्लान भी चुन सकते हैं। इस प्रकार के चाइल्ड प्लान में आमतौर पर एक अधिक लाइफ कवर, आवधिक भुगतान विकल्प, तथा ईक्व्टिी बाजार में निवेश होता है।
पारम्परिक एंडावमेन्ट चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी
चाइल्ड सेविंग प्लान का एक जानामाना उदाहरण है पारम्परिक एंडावमेन्ट चाइल्ड प्लान, जिसमें वित्तीय सुरक्षा और बचत लाभ, दोनों ही होते हैं। इस प्रकार के चाइल्ड प्लान में आपको एक पूर्वनिर्धारित अवधि अथवा प्रीमियम भुगतान अवधि तक एकसमान गति पर प्रीमियम जमा करने की जरूरत होती है। इसमें परिपक्वता पर आपके बच्चे को एकमुश्त धनराशि मिलती है। एक प्रतिभागी एंडावमेन्ट चाइल्ड प्लान में परिपक्वता के समय बोनस का भुगतान भी किया जा सकता है, यदि बीमा कम्पनी उसकी घोषणा करे तो। ऐसे चाइल्ड प्लान में कम जोखिम वाले ऋण इंस्ट्रूमेन्ट्स में निवेश किया जाता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान
- नॉन-लिंक्ड, प्रतिभागी, चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान
- नियमित गारन्टीड पे-आउट
- अंतर्निहित प्रीमियम अधित्याग
- मृत्यु लाभ प्रीमियम का विकल्प—एकमुश्त अथवा नियमित आय
- 8 पे-आउट विकल्प, जिसमें बीमाधन के 101-125% तक का गारन्टीड
- कर लाभ
इंडियाफर्स्ट के चाइल्ड प्लान को क्यों चुनें?
अपने बच्चे को उसके सपनों को पूरा करने की शक्ति दें
इंडियाफर्स्ट लाइफ ऐसे प्लान तैयार करती है, जिसमें कई सारे लाभ होते हैं, और वे आपको ऐसे लक्ष्य हासिल करने में सक्षम बनाते हैं, जो आपका बच्चा और आप एकसाथ मिलकर तय किए होते हैं।
आपके प्रियजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए
इंडियाफर्स्ट लाइफ प्लान सुनिश्चित करता है कि एक जीवन बीमा कवर की सहायता से आपके बच्चे किसी अनचाही घटना की स्थिति में भी सुरक्षित रहें।
अपने बच्चे के लक्ष्यों को सुरक्षित करने के लिए
एक अंतर्निहित प्रीमियम अधित्याग (जीवन बीमित व्यक्ति की मृत्यु / विकलांगता की स्थिति में) की सहायता से इंडियाफर्स्ट लाइफ प्लान आपके बच्चे के लक्ष्यों को सुरक्षा प्रदान करती है और सुनिश्चित करती है कि वे किसी भी परिस्थितियों में अप्रभावित रहें।
लचीलापन एवं वित्तीय सहायता के लिए
इंडियाफर्स्ट लाइफ प्लान आपको लचीली पॉलिसी तथा भुगतान शर्तों के साथ कई जोखिम कवर एवं भुगतान (पेआउट) विकल्प प्रदान करते हैं, जो आपको परफेक्ट मॉनेटरी सपोर्ट प्रदान करने में सहायता करता है।
कर लाभ पाने के लिए।
आपके द्वारा भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर कर लाभ, तथा वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार दूसरे लाभ पाएं।
FAQs
- मुझे यह प्लान क्यों खरीदना चाहिए?
यह प्लान आपको भरोसा, लचीलापन एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है, यह एक ऑल-इन-वन प्लान है, इसे आपके बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह प्लान आपको नियमित गारन्टीड भुगतान प्रदान करेगा, आपने अपने बच्चे के लिए जिन प्रमुख अवसरों की योजना बनाई होगी, यह धनराशि आपको उन अवसरों पर मिलेगी।
-
Why should I buy the IndiaFirst Life child plan?
The IndiaFirst Life child plan is designed to give you assurance, flexibility, and safety, all in one plan, to cope with your little ones' dynamic dreams. The IndiaFirst Life child plan will provide regular guaranteed pay-outs to coincide with the milestones that you have planned for your child. This child plan can be purchased online for your convenience.
- यदि मैं अपने बच्चों की जरूरतें पूरा करने के लिए भविष्य में नहीं रहूंगा तो क्या होगा?
यदि आपके साथ कोई अनहोनी होती है, तो भी आपकी बच्चे की जरूरतें पूरी करने के लिए हम उसके साथ रहेंगे। यदि आपके साथ कोई अनहोनी होती है, तो भी हम मूल योजना के अनुसार पे-आउट देते हैं। प्रीमियम अधित्याग विकल्प के अन्तर्गत भविष्य में कोई भी प्रीमियम नहीं जमा करना होता है, और पॉलिसी भी प्रभावी बनी रहती है।
- मैं कितने पे-आउट विकल्पों में से चुन सकता हूं? गारन्टीड पेआउट के अतिरिक्त और कुछ मिलेगा?
इसमें 8 पेआउट विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें हम आपको आपके सम एश्योर्ड का 101% से 125% तक प्रदान करते हैं, इसे आप अपने बच्चे की आवश्यकताओं के अनुसार चुन सकते हैं। कुछ विकल्पों में आप पॉलिसी अवधि के दौरान एक वार्षिक पे-आउट तथा एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) के साथ परिपक्वता लाभ प्राप्त करना चुन सकते हैं। आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको भले ही आवधिक पे-आउट ना ले, लेकिन परिपक्वता पर अधिक विशाल कुल गारन्टीड पे-आउट मिल जाए जिसमें एक्रूड सरल दावा-प्राप्य बोनस तथा टर्मिनल बोनस (यदि घोषित किया जाए) शामिल हो।
- क्या मुझे गारन्टीड पेआउट के अतिरिक्त और कुछ मिलेगा?
हां, हमारी पॉलिसी में आपको प्रत्येक वर्ष बोनस मिलेगा, तथा परिपक्वता पर पेआउट की अंतिम किश्त के साथ आपका समस्त एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) भी आपको दिया जाएगा। एक प्रतिभागी चाइल्ड पॉलिसी में चाइल्ड पॉलिसी की परिपक्वता की तिथि तक एक्रूड दावा-प्राप्य बोनस (यदि घोषित किया गया हो) तथा टर्मिनल बोनस (यदि घोषित किया गया हो) मिल सकता है।
- Should I buy life insurance for my child?
Yes, a child insurance plan is a must as it fulfils a parent’s responsibility of securing their children’s educational aspirations.
- How to plan your child's education?
It is advisable to buy a child plan as early as possible. The longer you stay invested, the bigger the corpus will grow. Compare different child insurance plan benefits and study the policy terms and conditions in detail. Take advantage of all the benefits offered for added financial protection.
- What are the risks covered in the IndiaFirst Life child plan?
Under the IndiaFirst Life child plan, a number of risks are covered. The life covers encompass death, accidental death, accidental disability, and a combination of all three. The premium amount changes depending on the choice of risk cover. You can choose from death cover, death plus accidental death cover (ADB), death plus accidental total permanent disability (ATPD), and death plus ATPD plus ADB, also known as comprehensive cover.