ई सी एस / इ-नैच

मान लीजिये की आपने ई एम आई पर एक नयी वॉशिंग मशीन ख़रीदी है। हर महीने खुद ई एम आई की राशि भरने के बदले, आपने अपने बैंक को परमिशन दी है की आपके खाते से ई एम आई की राशि अपने आप देय तारीख पर ट्रांसफर करें।

इ-नैच आपके बीमा प्रीमियम के साथ भी ऐसा ही करता है। बीमा अवधि की शुरवात में यह आपके सभी भुगतानों को ऑटोमेट/स्वचालित करने की अनुमति देता है, ताकि आपको देय तारीख याद रखने और प्रीमियम का खुद से भुगतान करने की आवश्यकता न हो। यह आपके प्रीमियम भुगतान करने की विधि को तत्काल और आसान बनाता है।