लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे बढ़िया वित्तीय सुरक्षा योजना है क्योंकि यह बहुत से फायदे प्रदान करती है।
वित्तीय सुरक्षा: अगर आप कोई बड़ा लाइफ़ इंश्योरेंस कवर खरीदते हैं, और इसके बाद आपकी अचानक मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में आपके परिजनों को एकमुश्त मृत्यु लाभ के रूप में बीमे का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे उन्हें आराम से जीवन जीने में मदद मिलती है, विशेष रूप से यदि उनके पास आय का कोई स्थिर स्रोत न हो और उन्हें छोटे बच्चों या बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करनी हो।
धन-सृजन: कुछ लाइफ़ इंश्योरेंस योजनाएं निवेश और इंश्योरेंस का दोगुना फायदा देती हैं। इंश्योरेंसकर्ता प्रीमियम भुगतान का एक हिस्सा इक्विटी फंड में निवेश करता है, ताकि आपके फंड में इज़ाफ़ा हो, जबकि बचा हुआ हिस्सा लाइफ़ इंश्योरेंस के लिए चला जाता है।
जीवन के हर चरण में सुरक्षा की गारंटी: चाहे आपके बच्चों का भविष्य संवारने के लिए वित्तीय सुरक्षा की बात हो, घर चलाने वाले व्यक्ति की मौत के बाद आमदनी के एक स्थिर स्रोत की बात हो, चाहे रिटायरमेंट से जुडी योजना हो या सिर्फ दीर्घकालिक बचत ही क्यों न करनी हो, यहां हर जरूरत के लिए कोई न कोई लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद है।
टैक्स की बचत: आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत प्रीमियम भुगतान को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है, जिससे आपकी कर योग्य आय कम हो जाती है। इसके अलावा, धारा 10(10D) यह सुनिश्चित करती है कि भुगतान को भी कर से मुक्त कर दिया जाए। कर से जुड़े यह कानून लाइफ़ इंश्योरेंस को एक योग्य निवेश के दर्जे तक पहुंचा देते हैं।
रिटायरमेंट प्लानिंग: भले ही आपकी कामकाजी ज़िन्दगी खत्म हो जाए लेकिन आपके खर्चे खत्म नहीं होंगे। रिटायरमेंट लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, कवरेज के साथ ही आपको आमदनी का एक स्थिर माध्यम भी प्रदान करती है, जिसका इस्तेमाल करके रोज़मर्रा के खर्चों को पूरा किया जा सकता है, इसी तरह से इससे एक छोटा व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है या फिर किसी दूसरे वित्तीय साधनों में दोबारा निवेश किया जा सकता है।
सुरक्षित निवेश: ऐसे वित्तीय उत्पाद जो बाजार से जुड़े रिटर्न देते हैं, वे बाजार की अस्थिरता के अधीन होते हैं, जिसके चलते इसमें बड़े जोखिम मौजूद होते हैं। वैसे, लाइफ़ इंश्योरेंस आपको प्रीमियम भुगतान के बदले में हर हाल में मिलने वाला लाभ प्रदान करता है।
ऋण संबंधी विकल्प: अगर किसी अप्रत्याशित घटना से वित्तीय संकट पैदा होता है तो ऐसी स्थिति में लाइफ़ इंश्योरेंस आपको पॉलिसी की शर्तों और नियमों के आधार पर बीमित राशि से क़र्ज़ लेने की सुविधा देता है।
राइडर्स: राइडर्स वे अतिरिक्त लाभ होते हैं जिन्हें खरीद कर आप अपनी लाइफ़ इंश्योरेंस पॉलिसी को मजबूत बना सकते हैं। राइडर्स आपको गंभीर इंश्योरेंसरी, अचानक मौत या पूरे तौर पर विकलांग होने या स्थायी/आंशिक रूप से विकलांग होने जैसी अनिश्चितताओं से बचाते हैं, इस तरह के संकट या अनिश्चितताएं आमदनी में कमी की वजह बन सकती हैं।