Menu
close
विशेषज्ञ से पूछें arrow
search
mic
close-search

No results for

Check that your search query has been entered correctly or try another search.

जीवन बीमा खरीदने के लिए हमारे विशेषज्ञ की राय लें

हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप अपने परिवार के भविष्य को वरीयता देते हैं। हमारे जीवन बीमा विशेषज्ञ आपके लिए उपयुक्त बीमा प्लान ढूंढने में मदद करेंगे। कृपया अपना विवरण साझा करें ताकि हम आपको कॉल कर सकें।

right-icon-placeholder
right-icon-placeholder
male male

पुरुष

male male

महिला

male male

अन्य

मुख्य विशेषताएँ:

50 करोड़ तक का लाइफ़ कवर

1 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक का लाइफ़ कवर चुनें और 5 वर्ष से 40 वर्ष तक की अवधि चुनने के लाभों का आनंद लें।

cover-life

लंबे समय का कवरेज

80 वर्ष की आयु तक लाइफ़ कवर पाएँ

wealth-creation

मृत्यु लाभ

आपका परिवार सुरक्षित है, क्योंकि बीमित व्यक्ति की बेवक्त मृत्यु हो जाने पर उन्हें फौरन बीमित एकमुश्त लाभ मिलता है

secure-future

कर लाभ

आपको अपने भुगतान किए गए प्रीमियम और लागू कर* कानूनों के अनुसार मिले लाभों के लिए कर* लाभ भी मिलते हैं।

many-strategies

प्रीमियम भुगतान के लचीले विकल्प

अपनी प्रीमियम भुगतान फ़्रीक्वेंसी चुनें: मासिक, छमाही, वार्षिक, या अपनी पसंद के मुताबिक एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुनें।

many-strategies

यह टर्म इंश्योरेंस प्लान कैसे खरीदें?

Step 1

अपने विवरण डालें

अपने बुनियादी विवरण, जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म की तारीख और दूसरी ज़रूरी जानकारी भरें।

choose-plan

Step 2

लाइफ़ कवर राशि चुनें

अपनी पसंद और ज़रूरत के आधार पर 1 लाख रुपये और 50 करोड़ रुपये के बीच लाइफ़ कवर चुनें।

premium-amount

Step 3

अपना कोट फिर से देखें

आपके विवरणों और कवरेज विकल्पों को फिर से देखने के लिए एक कोट जेनरेट होगा।

select-stategy

Step 4

भुगतान करें

यह प्रक्रिया पूरी करने और हमारा टर्म प्लान ऑनलाइन खरीदने के लिए भुगतान का कोई भी ऑनलाइन तरीका चुनें। इसके बाद आपको एक पॉलिसी जारी की जाएगी।

make-payments

भविष्य में अपने प्लान की कल्पना करें

alt

40 वर्ष

विकास विवाहित है और उसके 2 बच्चे हैं, वह 20 वर्षों के लिए 2 करोड़ रुपये का टर्म प्लान खरीदता है

alt

40-58 वर्ष

विकास 18 वर्षों के लिए 41,740 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देता है

alt

59 वर्ष की आयु में

पॉलिसी अवधि के दौरान विकास की मृत्यु हो जाती है

alt

विकास की पत्नी

एकमुश्त भुगतान के तौर पर 2 करोड़ रुपये प्राप्त करती है

alt
alt

40 वर्ष

स्वाति एक अकेली माँ है, और वह 30 वर्षों के लिए 1 करोड़ रुपये कवर का टर्म प्लान खरीदती है

alt

40-60 वर्ष

स्वाति 20 वर्षों के लिए 19,070 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देती है

alt

61 वर्ष की आयु में

स्वाति की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है

alt

स्वाति की बेटी

एकमुश्त भुगतान के रूप में 1 करोड़ रुपये प्राप्त करती है

alt

योग्यता मानदंड

प्रवेश के समय आयु

Answer
  • न्यूनतम - 18 वर्ष
  • अधिकतम - 60 वर्ष

मैच्योरिटी के समय आयु

Answer
  • न्यूनतम - 23 वर्ष
  • अधिकतम - 80 वर्ष

पॉलिसी अवधि

Answer
  • न्यूनतम - 5 वर्ष
  • अधिकतम - 40 वर्ष

प्रीमियम भुगतान की फ़्रीक्वेंसी

Answer
  • मासिक, छमाही, वार्षिक और एकमुश्त भुगतान

बीमित राशि

Answer
  • 1 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये

प्रीमियम भुगतान की अवधि

Answer

एकल भुगतान - एकमुश्त भुगतान
नियमित भुगतान - पॉलिसी अवधि के समान

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा

ऑनबोर्डिंग की आसान प्रक्रिया

ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया से लेकर व्यापक मेडिकल टेस्ट्स तक, इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ ने मेरे लिए सब कुछ आसान बना दिया। मेरे खरीदे गए प्लान्स के फ़ीचर्स मेरे लिए सबसे उपयुक्त हैं, जो मुझे मानसिक शांति प्रदान करते हैं।

मोहित अग्रवाल

(मुंबई, 21 मार्च 2024)

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा

ऑनलाइन खरीदारी का बेहतर अनुभव

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ की जीवन-बीमा पॉलिसी खरीदने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था। कंपनी के प्रतिनिधियों का खुलकर बात करना बहुत बढ़िया था और उनकी पॉलिसी प्लान्स में आवश्यक फ़ीचर्स का मिलना मेरे लिए किसी वरदान से काम नहीं था ।

सत्यम नागवेकर

(मुंबई, 22 मार्च 2024)

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा

मेरी वित्तीय यात्रा का भरोसेमंद सहयोगी

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ के रेडियन्स स्मार्ट इन्वेस्ट प्लान ने मेरा दिल जीत लिया है! यह मेरी वित्तीय यात्रा का एक भरोसेमंद सहयोगी है। इसके फ़ंड स्विच के आसान विकल्पों के साथ, मैं अपने अनुसार इनवेस्टमेंट कर पाता हूं। महज एक वर्ष में, मैंने अपने इनवेस्टमेंट पर 20% का रिटर्न देखा है! ऑनबोर्डिंग टीम का समर्थन बिल्कुल शानदार रहा है। इन्हें वाकई मेरी परवाह है और इन्होंने मेरा समर्थन किया।

पॉलोमी बनर्जी

(कोलकाता, 21 मार्च 2024)

हम आपकी कैसे मदद कर सकते हैं?

View All FAQ

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ प्लान क्या है?

Answer

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ प्लान एक प्योर प्रोटेक्शन पॉलिसी है जो आपके जीवन पर इंश्योरेंस कवर देती है। यह पॉलिसी दुर्भाग्य से बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर आपके परिवार के सदस्यों/ प्रियजनों को सुरक्षा प्रदान करती है।  यह प्लान ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

इस पॉलिसी में कौन से लोग शामिल हैं?

Answer

इस पॉलिसी में ‘बीमित व्यक्ति’, ‘पॉलिसीधारक’, ‘नामिती' और ‘नियुक्त व्यक्ति’ शामिल हो सकते हैं।

 

बीमित व्यक्ति कौन है?

 

बीमित व्यक्ति उस व्यक्ति को कहते हैं, जिसके जीवन पर पॉलिसी निर्भर करती है।  पॉलिसी समाप्त हो जाती है और बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर लाभ का भुगतान कर दिया जाता है। 

 

पॉलिसी के लिए अप्लाई करते समय अधिकतम आयु 
60 वर्ष, पिछले जन्मदिन पर 
पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर अधिकतम आयु 
80 वर्ष, पिछले जन्मदिन पर
पॉलिसी के लिए अप्लाई करते समय न्यूनतम आयु18 वर्ष, पिछले जन्मदिन पर

पॉलिसीधारक कौन होता है?

पॉलिसीधारक वह व्यक्ति है जिसके पास पॉलिसी होती है। पॉलिसीधारक बीमित व्यक्ति हो भी सकता है और नहीं भी। पॉलिसी के लिए अप्लाई करते समय पॉलिसीधारक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप और बीमित व्यक्ति एक ही हैं, तो आप उस पॉलिसी के अंतर्गत एक नामिती चुन सकते हैं।

 

नामिती कौन होता है?

नामिती पॉलिसी के अंतर्गत लाभार्थी होता है(होते हैं) जो बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में मृत्यु लाभ प्राप्त करता है(करते हैं)। नामिती(नामितियों) को आप, यानी पॉलिसीधारक द्वारा नियुक्त किया जाता है। नामिती नाबालिग (यानी 18 वर्ष से कम आयु का) भी हो सकता है(सकते हैं)।

 

नियुक्त व्यक्ति कौन होता है?

नियुक्त व्यक्ति वह व्यक्ति है जिसे आप पॉलिसी खरीदते समय नामांकित कर सकते हैं अगर आपका(आपके) नामिती नाबालिग है(हैं)।  नियुक्त व्यक्ति पॉलिसी के अंतर्गत लाभ प्राप्त करता है और जब तक नामिती की आयु 18 वर्ष नहीं हो जाती है तब तक पॉलिसी उसी के पास रहती है।

इस पॉलिसी के अंतर्गत लाइफ़ कवर क्या है?

Answer

लाइफ़ कवर वह चुनी गई बीमित राशि है जिसके लिए आप पॉलिसी लेते हैं। लेकिन, आपके पास अपनी ज़रूरतों के मुताबिक लाइफ़ कवर चुनने का विकल्प है। 
 

न्यूनतम लाइफ़ कवर / बीमित राशिअधिकतम लाइफ़ कवर / बीमित राशि
₹1,00,000 ₹50,00,00,000



* लाइफ़ कवर 1,000 रुपयों के गुणकों में होना चाहिए

पॉलिसी की अवधि क्या है?

Answer
नियमित प्रीमियमएकल प्रीमियम
5 से 40 वर्ष5 से 40 वर्ष

क्या आप अपनी पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं?

Answer

हाँ, आप अपनी पॉलिसी को कैंसल कर सकते हैं अगर आप अपने पॉलिसी डॉक्यूमेंट मिलने के पहले 30 दिनों (फ़्री लुक अवधि) में किसी भी नियम और शर्तों से असहमत होते हैं, चाहे आपको पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से मिली हो या किसी और तरीके से। आप हमें अपनी पॉलिसी लौटा सकते हैं, जिसके साथ आपको अपनी खास आपत्तियाँ बतानी होंगी।

हम आपका प्रीमियम नीचे दिए गए तरीके से वापस करेंगे –

भुगतान किया गया प्रीमियम

घटाया जाएगा: i. पॉलिसी के अंतर्गत आपको जिस अवधि के लिए कवर किया गया था उसके लिए जोखिम प्रीमियम

ii. मेडिकल जाँच के लिए शुल्क, अगर कोई हो

iii. स्टैम्प ड्यूटी शुल्क

क्या आप अपनी पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं?

Answer

हाँ। आपके पास अपनी पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा है।
 

नियमित प्रीमियमएकल प्रीमियम
कोई असमाप्त जोखिम प्रीमियम मूल्य देय नहींअसमाप्त जोखिम प्रीमियम मूल्य सिर्फ़ तभी देय है जब आप दूसरे पॉलिसी वर्ष के बाद और पॉलिसी अवधि की समाप्ति से पहले किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर कर देते हैं। इसकी गणना ऐसे की जाती है – 40% x भुगतान किया गया प्रीमियम x (असमाप्त अवधि*/कुल पॉलिसी अवधि)

*समाप्त अवधि की गणना समाप्ति की तारीख या, अगर कवर जारी है, तो सरेंडर की तारीख के मुताबिक की जाएगी। 

क्या आपको अपनी पॉलिसी के अंतर्गत ऋण लाभ मिलते है?

Answer

नहीं। इस पॉलिसी के अंतर्गत ऋण प्रदान नहीं किया जाता है।

What are the premium paying modes available?

Answer

 

Regular premium Single Premium
Monthly (through ECS or Direct Debit), six monthly yearlyOnetime payment only 

 

How much you need to pay?

Answer

Premium will depend on the life assured’s age, the policy term and the sum assured.
 

Premium FrequencyMinimum Premium Amount Rs
MonthlyRs 100
Six monthlyRs 500
YearlyRs 1,000
One Time PaymentRs 5,000


The mode of premium payment and frequency will also impact the premium amount. The following premium frequency factors for monthly and Half Yearly policies will apply on the yearly premium to get instalment premium.

 

Premium FrequencyFactor To Be Applied To Yearly Premium
Monthly0.0870
Half Yearly0.5119

 

अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो देय लाभ क्या है?

Answer

पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्भाग्य से अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नामिती (लाभ प्राप्त करने के लिए चुना गया व्यक्ति) एकमुश्त राशि प्राप्त करेगा। यह राशि बीमित राशि के समान होती है। इतना ही नहीं, नामिती को भुगतान किया जाने वाला मृत्यु लाभ किसी भी समय भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105% से ज़्यादा होगा।

पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर आपको क्या मिलता है?

Answer

इस पॉलिसी के अंतर्गत कोई मैच्योरिटी या उत्तरजीविता लाभ देय नहीं है। यह एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्योर टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है।

अगर आप प्रीमियम का भुगतान करना भूल जाते हैं, तो आपके पास क्या विकल्प हैं? क्या छूटे हुए प्रीमियम के लिए कोई ग्रेस अवधि है?

Answer

हम आपको छमाही या वार्षिक प्रीमियम तरीका चुनने पर 30 दिनों की ग्रेस अवधि और मासिक प्रीमियम तरीका चुनने पर 15 दिनों की ग्रेस अवधि प्रदान करते हैं। यह अवधि हर प्रीमियम भुगतान की देय तारीख से शुरू हो जाती है। इस ग्रेस अवधि के दौरान आपके सभी पॉलिसी लाभ जारी रहते हैं।  अगर ग्रेस अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो हम देय प्रीमियम को घटाने के बाद नामिती/नियुक्त व्यक्ति/कानूनी वारिस को बीमित राशि का भुगतान करेंगे। अगर आप ग्रेस अवधि की समाप्ति से पहले अपने प्रीमियमों का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपका लाइफ़ कवर बंद हो जाएगा और आपकी पॉलिसी समाप्त हो जाएगी।

पॉलिसी रिवाइव करने के लिए आपके पास क्या विकल्प हैं?

Answer

अगर आप कुछ बाधाओं की वजह से प्रीमियमों का भुगतान नहीं कर पाए हैं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से पाँच वर्षों की एक निर्दिष्ट अवधि में अपनी पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं–

  • किसी ब्याज के बगैर बकाया प्रीमियम राशि का भुगतान करें 
  • प्रीमियमों का नियमित भुगतान करना शुरू कर दें
     

क्या आपकी पॉलिसी को रिवाइव करने में कोई बाधा है?

हाँ। आप अपनी पॉलिसी तब तक रिवाइव कर सकते हैं जब तक आप इसे पहले भुगतान नहीं किए गए प्रीमियम की देय तारीख से पाँच वर्षों में लेकिन मैच्योरिटी की तारीख से पहले करते हैं। यह रिवाइवल कंपनी द्वारा उठाई गई संतोषजनक मेडिकल और आर्थिक ज़रूरतों और बोर्ड द्वारा स्वीकृत अंडरराइटिंग दिशानिर्देशों के अधीन है। मेडिकल लागत, अगर कोई हो, आपको उठानी पड़ेगी।

अगर बीमित व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है, तो क्या होता है?

Answer

अगर टर्म प्लान पॉलिसी द्वारा कवर किए गए व्यक्ति की पॉलिसी शुरू होने या रिवाइव किए जाने के पहले 12 महीनों में आत्महत्या की वजह से मृत्यु हो जाती है, तो नामिती या लाभार्थी को मदद मिलेगी। वह मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियमों के 80% या मृत्यु की तारीख पर उपलब्ध असमाप्त जोखिम प्रीमियम मूल्य - जो भी ज़्यादा हो, का हकदार होगा। यह पॉलिसी चालू रहने तक लागू रहता है।

आपको पसंद आने वाले कुछ प्लान!

IndiaFirst Life Guaranteed Protection Plus Plan

Product Image

 

Product Name
इंडियाफर्स्ट लाईफ ग्यारंटीड प्रोटेकशन प्लस प्लान
Dropdown Field
कर बचत
Product Description

क्या ऐसा प्रोटेक्शन प्लान चाहिए जो सिर्फ आपकी जरूरतों खासतौर पर बनाया गया है? और तलाश न करें! इस प्लान का उद्देश्य आपको और आपके परिवार को आसान और सुविधाजनक तरीके से वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।

Product Benefits
  • आपका पैसा वापस पाने का विकल्प (आरओपी)
  • अनुरूप प्लान्स
  • अपनी सुविधानुसार प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा।
  • एकही पॉलिसी में अपने जीवनसाथी का बीमा करें
  • 99 वर्ष की आयु तक कवर
Porduct Detail Page URL

गेट कोट्

Product Buy Now URL and CTA Text

और अधिक जानें

इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान क्यों चुनें?

शुरुआत से लेकर अब तक

1.6 करोड़ जीवन सुरक्षित किए गए

list

16,500+

बीओबी और यूबीआई शाखाओं में उपलब्ध

list

फरवरी 2024 तक

27,073 करोड़ एयूएम

list

1 दिन में

क्लेम सेटलमेंट का आश्वासन

list

ज्ञान केंद्र

ब्लॉग पॉडकास्ट वीडियोस

व्यू आल

left-arrow

1800 209 8700

ग्राहक सेवा नंबर

whatsapp

8828840199

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

call

+91 22 6274 9898

हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें

mail