नियम और शर्तें
उपयोग की शर्तें
ये नियम एवं शर्तें आप द्वारा हमारी वेबसाइट के उपयोग को नियंत्रित करती हैं। हमारी वेबसाइट का प्रयोग करने के द्वारा आप इन नियम एवं शर्तों को पूरी तरह स्वीकार करते हैं। यदि आप इन नियम एवं शर्तों अथवा इन नियम एवं शर्तों के किसी भाग से असहमत होते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट कतई प्रयोग ना करें। इस वेबसाइट का प्रयोग करने से पहले कृपया हमारे सभी नियम एवं शर्तों को पढ़ें।
वेबसाइट ट्रेडमार्क्स एवं कॉपीराइट्स का प्रयोग करने लाइसेंस
जबतक कि अन्यथा ना वर्णित किया गया हो, हम अथवा हमारे लाइसेंसधारक इस वेबसाइट तथा वेबसाइट की सामग्री के बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का स्वामित्व रखते हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (इसके बाद "इंडियाफर्स्ट लाइफ" के नाम से संदर्भित) अथवा ऐसे तृतीय पक्षों जिनके पास इस वेबसाइट पर प्रदर्शित ट्रेडमार्क्स का स्वामित्व हो सकता है — की लिखित अनुमति के बिना इस वेबसाइट में मौजूद किसी भी बात के कारण इस वेबसाइट पर प्रदर्शित किसी ट्रेडमार्क को उपयोग करने का अधिकार या कोई लाइसेंस, प्रदान करने, या निहितार्थ द्वारा, विबंधन, या अन्यथा नहीं माना माना चाहिए। इस वेबसाइट पर प्रदर्शित छवियों के अनाधिकृत उपयोग के कारण कॉपीराइट कानूनों, ट्रेडमार्क कानूनों, गोपनीयता कानूनों तथा आईआरडीएआई विज्ञापन कानूनों तथा संचार विनियमों एवं संविधियों का उल्लंघन हो सकता है।
इसके अतिरिक्त नीचे बताए गए लाइसेंस के विषयाधीन, वेबसाइट में मौजूद सभी सामग्रियों तथा वेबसाइट के बौद्धिक सम्पदा अधिकार सुरक्षित हैं। "आप नीचे वर्णित तथा इन नियमों एवं शर्तों में कहीं पर भी वर्णित प्रतिबंधों के विषयाधीन केवल अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए इस वेबसाइट से पेज प्रिंट कर सकते हैं, तथा केवल कैशिंग उद्देश्यों के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।
आप निम्नलिखित कार्य नहीं करेंगे:
- आप वेबसाइट से सामग्रियों को पुन:प्रकाशित नहीं करेंगे (जिसमें किसी दूसरी वेबसाइट पर पुन:प्रकाशन भी शामिल है);
- आप इस वेबसाइट की सामग्रियों की बिक्री नहीं करेंगे, किराए पर नहीं देंगे अथवा उप-लाइसेंस नहीं देंगे;
- आप इस वेबसाइट की किसी भी सामग्री को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं करेंगे;
- आप किसी वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए हमारी वेबसाइट से सामग्रियों को पुनर्निमित (रीप्रोड्यूस) नहीं करेंगे, प्रतिलिपि नहीं बनाएंगे, कॉपी नहीं करेंगे, या अन्यथा प्रयोग नहीं करेंगे;
- आप इस वेबसाइट की किसी भी सामग्री को अन्यथा सम्पादित या संशोधित नहीं करेंगे; या
- आप इस वेबसाइट की सामग्रियों को पुन:वितरित नहीं करेंगे।
स्वीकार्य उपयोग
आप हमारी वेबसाइट को किसी ऐसे तरह से प्रयोग नहीं करेंगे, जिसके कारण इस वेबसाइट की उपलब्धता या सुलभता में समस्याएं आ सकती हैं अथवा जो इस वेबसाइट को क्षति पहुंचाए या क्षति पहुंचा सकता हो; अथवा आप हमारी वेबसाइट को किसी भी तरीके से किसी अविधिक, गैरकानूनी, धोखाधड़ी या हानिकारक गतिविधियों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे।
आप हमारी वेबसाइट या कम्पनी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की वस्तुओं या सेवाओं की बिक्री (खरीदने तथा/अथवा बेचने) के विज्ञापन या प्रस्ताव के लिए हमारी वेबसाइट का प्रयोग नहीं करेंगे।
आप हमारी लिखित पूर्व सहमति के बिना किसी तृतीय पक्ष से सम्बन्धित कोई स्वामित्व वाली या गोपनीय सूचना साझा, सबमिट, प्रकट, पोस्ट या प्रकाशित नहीं करेंगे।
आप हमारी लिखित पूर्व सहमति के बिना हमारी वेबसाइट के माध्यम से, हमारी वेबसाइट पर या इसके सम्बन्ध में कोई प्रतियोगिता नहीं आयोजित करेंगे।
सामग्रियों को डाउनलोड करना
इंडियाफर्स्ट लाइफ ऐसी गारन्टी नहीं देती है या भरोसा नहीं दिलाती है कि हमारी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड हेतु उपलब्ध होने वाली फाइलें सॉफ्टवेयर वायरस या अन्य हानिकारक कम्प्यूटर कोड, फाइलों या प्रोग्राम के संक्रमण से मुक्त होंगी।
प्रतिबंधित पहुंच
हमारी वेबसाइट के निश्चित क्षेत्रों तक पहुंच प्रतिबंधित है। हम अपनी वेबसाइट के कुछ दूसरे क्षेत्रों या वास्तव में पूरी वेबसाइट के एक्सेस को अपने विवेकाधिकार पर प्रतिबंधित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
यदि हम अपनी वेबसाइट के प्रतिबंधित क्षेत्रों या अन्य सामग्री या सेवाओं को एक्सेस करने के लिए आपको कोई उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड प्रदान करते हैं, तो आप द्वारा उस उपयोगकर्ता आईडी एवं पासवर्ड को गोपनीय रखा जाना अनिवार्य है।
हम आपको कोई सूचना दिए बिना या कारण बताए बिना अपने पूर्ण विवेकाधिकार पर आपकी उपयोगकर्ता आईडी एवं पासवर्ड को अक्षम कर सकते हैं।
उपयोगकर्ता निर्मित सामग्री
इन नियम एवं शर्तों में "आपकी उपयोगकर्ता सामग्री" का अर्थ ऐसी सामग्रियां (परिसीमन रहित रूप से पाठ, छवियां, ऑडियो सामग्री, वीडियो सामग्री, तथा श्रव्य-दृश्य सामग्री समेत) हैं, जिसे आप किसी भी कारणवश हमारी वेबसाइट पर सबमिट कर सकते हैं।
आपकी उपयोगकर्ता सामग्री किसी भी स्थिति में किसी भी तरीके से मानहानिकारक, असभ्य, अपमानजनक, निंदात्मक, मिथ्यावादक या अविधिक या गैरकानूनी नहीं होनी चाहिए, तथा किसी तृतीय पक्ष के अधिकारों का अतिक्रमण करने वाली नहीं होनी चाहिए, तथा किसी विधिक कार्रवाई का परिणाम बनने में सक्षम सामग्री नहीं होनी चाहिए - आप या हमारे या किसी तृतीय पक्ष के विरुद्ध (प्रत्येक मामले में किसी अनुप्रयोज्य कानून के अन्तर्गत)।
आपको वेबसाइट पर कोई ऐसी उपयोगकर्ता सामग्री नहीं सबमिट करनी चाहिए, जो धमकीपूर्ण हो, अथवा कभी भी किसी वास्तविक विधिक कार्रवाई या कार्रवाई की धमकी या अन्य सदृश शिकायतों का विषय रही हो।
हम अपनी वेबसाइट पर सबमिट की जाने वाली किसी भी सामग्री को किसी भी पूर्व सूचना के बिना संपादित करने या हटाने या हमारे सर्वरों पर संग्रहित करने या हमारी वेबसाइट पर होस्ट या प्रकाशित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
उपयोगकर्ता सामग्री के सम्बन्ध में इन नियम एवं शर्तों के अन्तर्गत हमारे अधिकारों के बावजूद भी हम अपनी वेबसाइट पर जमा की जान वाली ऐसी सामग्री के निरीक्षण करने या प्रकाशन करने की कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेते हैं।
सीमित वारंटी
हम इस वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना की पूर्णता या सटीकता का आश्वासन नहीं देते हैं; ना ही हम ऐसा सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हैं कि वेबसाइट उपलब्ध रहेगी अथवा इस वेबसाइट की सामग्री नवीनतम है; हम ऐसा आश्वासन नहीं देते हैं कि वेबसाइट पर मौजूद प्रकार्य अबाधित या त्रुटि-मुक्त रहेंगे, दोषों को ठीक किया जाएगा, अथवा या वेबसाइट या इसे उपलब्ध कराने वाले सर्वर का वायरस या अन्य हानिकारक घटक से मुक्त हैं।
इस वेबसाइट पर मौजूद समस्त सूचना तथा सामग्रियां "जैसी हैं" के आधार पर प्रदान की गई हैं। हम इस वेबसाइट पर मौजूद सामग्रियों के उपयोग के परिणामस्वरूप अथवा उपयोग के सम्बन्ध में उनके सही होने, उनकी सटीकता, पूर्णता, पर्याप्तता, विश्वसनीयता या अन्यथा के बारे में कोई भरोसा नहीं दिलाते हैं या कोई प्रतिनिधित्व (व्यक्त या अन्तर्निहित) नहीं करते हैं। इसमें मौजूद सूचना एवं विवरण — उत्पादों एवं सेवाओं पार अनुप्रयोज्य सभी नियमों, अपवर्जनों एवं शर्तों का पूर्ण विवरण होना अभीष्ट नहीं है, बल्कि उन्हें केवल सामान्य सूचनाप्रद उद्देश्यों के लिए प्रदान किया गया है।
अनुप्रयोज्य कानून द्वारा अनुमत अधिकतम स्तर तक हम इस वेबसाइट या इस वेबसाइट के उपयोग से सम्बन्धित सभी प्रतिनिधित्वों, वारन्टी एवं शर्तों को अपवर्जित करते हैं (जिसमें, किसी परिसीमन के बिना, उचित देखभाल एवं कौशल के उद्देश्य तथा/अथवा उपयोग के लिए संतुष्टिजनक गुणवत्ता, उपयुक्तता के कानून द्वारा अन्तर्निहित कोई वारन्टी भी शामिल है)।
इस वेबसाइट को अन्य वेबसाइटों से लिंक किया जा सकता है, जिनका रखरखाव इंडियाफर्स्ट लाइफ द्वारा नहीं किया जाता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ उन वेबसाइटों की सामग्री के लिए नहीं जिम्मेदार है।
सीमितता एवं उत्तरदेयता का अपवर्जन
वैसे तो हमने इस वेबसाइट पर सटीक एवं नवीनतम सूचना शामिल करने के लिए पर्याप्त उचित प्रयास किए हैं, लेकिन कभी-कभी त्रुटियां एवं चूक होती हैं। हम इस वेबसाइट की सामग्री की सत्यता, सटीकता, पूर्णता, पर्याप्तता, विश्वसनीयता या अन्यथा के बारे में कोई वारन्टी या प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं। किन्हीं भी परिस्थितियों में, परिसीमन रहित रूप से लापरवाही समेत, इंडियाफर्स्ट लाइफ या इस वेबसाइट को बनाने, तैयार करने, या प्रदान (डिलीवर) करने में शामिल कोई अन्य पक्ष — इस वेबसाइट की सामग्रियों के उपयोग, या उपयोग करने की अक्षमता के परिणामस्वरूप आपको होने वाले किसी प्रत्यक्ष, अनुषांगिक, परिणामी, अप्रत्यक्ष हानि, या दण्डात्मक हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होगा, चाहे यदि इंडियाफर्स्ट लाइफ या हमारे प्राधिकृत प्रतिनिधि को ऐसी किसी क्षति के लिए सूचित किया गया हो, तो भी।
किसी भी स्थिति में इंडियाफर्स्ट लाइफ या इसके प्रतिनिधि या कर्मचारी या निदेशक आप द्वारा इस वेबसाइट को उपयोग ना कर पाने के कारण आपको होने वाली क्षतियों, हानियों का कार्रवाई के कारणों के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। इंडियाफर्स्ट लाइफ किसी भी स्थिति में आपके मानहानिकारक, अशिष्ट, अश्लील, अपमानजनक, निंदक, मिथ्यावादक कार्य या अन्य अविधिक या गैरकानूनी आचरण के लिए उत्तरदायी नहीं होगी।
इस वेबसाइट से आप द्वारा कोई सामग्री, डेटा, छवि, वीडियो या ऑडियो को डाउनलोड करने, अथवा आप द्वारा इस वेबसाइट पर जाने, उपयोग करने, या ब्राउज करने के परिणामस्वरूप आपके कम्प्यूटर उपकरण या अन्य सम्पत्ति संक्रमित करने वाले वायरस या उनको होने वाली किसी क्षतियों के लिए हम ना तो कोई जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं ना ही कोई उत्तरदायित्व लेते हैं।
किसी भी घटना के कारण या हमारे उचित नियंत्रण से बाहर होने वाली किन्हीं भी घटनाओं के कारण आपको होने वाले किसी भी नुकसान लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे।
इन नियम एवं शर्तों का उल्लंघन
इन नियमों एवं शर्तों के अन्तर्गत हमारे अन्य अधिकारों के प्रति किसी पूर्वाग्रह के बिना, यदि आप किसी भी तरह से इन नियमों एवं शर्तों का उल्लंघन करते हैं, तो हम उस उल्लंघन से निपटने के लिए हमें उचित एवं उपयुक्त लगने वाली कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, जिसमें हमारी वेबसाइट पर आपका एक्सेस निरस्त करना, वेबसाइट को एक्सेस करने से आपको निषेधित करना, आपके आईपी एड्रेस का प्रयोग करने वाले कम्प्यूटर्स को वेबसाइट एक्सेस करने से निषेधित करना, आपके इन्टरनेट सेवा प्रदाता से सम्पर्क करके इस वेबसाइट पर आपके एक्सेस को ब्लॉक करने का अनुरोध करना तथा/अथवा आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जाना शामिल है।
क्षतिपूर्ति
आप समझते हैं और सहमत होते हैं कि आप इस वेबसाइट पर आपकी उपयोगकर्ता सामग्री एवं आपके व्यवहार के लिए आप व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार एवं उत्तरदायी हैं। आप इस वेबसाइट के अपने उपयोग के कारण होने वाले किसी दावे, खर्च, व्यय, मांग, निर्णय, आदेश या अन्य हानि से इंडियाफर्स्ट लाइफ एवं इसके एफ्लिएट्स (सम्बद्ध व्यक्तियों / कम्पनियों) हानिरहित रखने तथा क्षतिपूर्ति करने के लिए सहमत होते हैं।
भिन्नता
इस पोस्टिंग को अद्यतित करने के द्वारा इन नियमों एवं शर्तों को किसी भी समय संशोधित किया जा सकता है। संशोधित नियम एवं शर्तें प्रकाशन की तिथि से आप द्वारा हमारी वेबसाइट के उपयोग पर लागू होंगी। आप ऐसे किसी संशोधन के प्रति बाध्यकारी हैं तथा इसलिए आपको नियमित रूप से इस पेज पर आकर आपके ऊपर बाध्यकारी होने वाली वर्तमान नियमों एवं शर्तों को पढ़ना चाहिए। हम इस पोस्टिंग के अद्यतन में होने वाले किसी भी विलम्ब के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे ना ही समझे जाएंगे।
तृतीय पक्ष अधिकारों का अपवर्जन
ये नियम एवं शर्तें आपके लाभ के लिए हैं, तथा इनका उद्देश्य किसी तृतीय पक्ष को लाभ पहुंचाना नहीं है अथवा किसी तृतीय पक्ष द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं। इन नियमों एवं शर्तों में हमारे तथा आपके अधिकारों का प्रयोग किसी तृतीय पक्ष की सहमति के विषयाधीन नहीं है।
समग्र अनुबंध
हमारी गोपनीयता नीति (यह भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है) के साथ ये नियम एवं शर्तें हमारी वेबसाइट के उपयोग के सम्बन्ध में हमारे एवं आपके बीच में समग्र अनुबन्ध का निर्माण करती हैं, तथा आप द्वारा इस वेबसाइट के उपयोग के संदर्भ में सभी पिछले अनुबन्धों को अधिक्रमित करती हैं।
क्षेत्राधिकार
हमारी वेबसाइट को विश्व में कहीं से भी उपयोग किया जा सकता है। यदि आप भारत में नहीं रह रहे हैं तथा आप हमारी वेबसाइट को प्रयोग करते हैं, तो आप ये नियम एवं शर्तें आपके ऊपर बाध्यकारी रूप से लागू होती हैं तथा आप विशिष्ट रूप से अंतर्राष्ट्रीय सूचना अंतरण के लिए अपनी सहमति देते हैं। जब तक कि यहां स्पष्ट रूप से वर्णित ना किया गया हो, हम ऐसा कोई प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं कि इस वेबसाइट पर मौजूद सामग्रियां किसी भी स्थान पर उपयोग के लिए उपयुक्त या उपलब्ध हैं। जो लोग इस वेबसाइट को एक्सेस करना चुनते हैं, वे ऐसा अपनी स्वयं की पहल पर करते हैं तथा वे स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए जिम्मेदार हैं।
बीमा आग्रह की विषय-वस्तु है। इसलिए यहां पर विशिष्ट रूप से निर्धारित किए गए को छोड़कर इस वेबसाइट पर मौजूद सूचना कोई प्रतिभूति, बीमा उत्पाद या अन्य उत्पाद या सेवा का विक्रय करने का प्रस्ताव या कर, विधिक या अन्य परामर्श देने का कार्य नहीं करती है। कोई प्रतिभूति, बीमा उत्पाद या अन्य उत्पाद या सेवा का प्रस्ताव या विक्रय ऐसे किसी क्षेत्राधिकार में नहीं किया जाएगा, जहां पर ऐसा प्रस्ताव या आग्रह, क्रय या विक्रय — उस क्षेत्राधिकार के प्रतिभूतियों, बीमा या अन्य कानूनों के अन्तर्गत अविधिक हो। कुछ उत्पाद एवं सेवाएँ शायद न्यायक्षेत्रों ना उपलब्ध हों।
हमारी वेबसाइट के उपयोग से सम्बन्धित इन नियमों एवं शर्तों से या इनके सम्बन्ध में सामने आने वाले सभी विवाद या मतभेद भारतीय कानून के विषयाधीन होंगे तथा अनन्य रूप से मुम्बई न्यायालयों के विषयाधीन होंगे।
गोपनीयता तथा सूचना का स्वामित्व
इसमें सुस्पष्ट रूप से अन्यथा वर्णित किए गए को छोड़कर इस वेबसाइट पर आप द्वारा संचारित (ट्रांसमिट) की जाने वाली कोई भी सूचना, सम्प्रेषण या सामग्री समेत डेटा प्रश्न, टिप्पणियां, या सुझावों को अगोपनीय तथा अस्वाम्य समझा जाएगा और वे स्वत: ही इंडियाफर्स्ट लाइफ की सम्पत्ति बन जाएंगी। उपरोक्त वर्णित किए गए के अनुसार आप द्वारा इस वेबसाइट पर कोई सूचना, संचार या सामग्री को सबमिट या संचारित करने के द्वारा आप उस सूचना, संचार या सामग्री के सम्बन्ध में स्वाम्य अधिकार प्रदान कर रहे होंगे जिसमें परिसीमन रहित रूप से किसी सुसंगत क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत बौद्धिक सम्पदा अधिकार भी शामिल हैं।
उस सूचना, संचार या सामग्री को किसी भी उद्देश्यों समेत परिसीमन रहित रूप से पुननिर्माण, आग्रह, प्रकटीकरण, संचरण/ट्रांसमिशन, प्रकाशन, प्रसारण, तथा पोस्टिंग के लिए भी प्रयोग (हमारी गोपनीयता नीति देखें) किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, इंडियाफर्स्ट लाइफ आप द्वारा इस वेबसाइट पर प्रेषित की जाने वाली किसी भी संचार में मौजूदा विचारों, अवधारणाओं, तकनीकी ज्ञान या तकनीकों को किन्हीं भी उद्देश्यों समेत परिसीमन रहित रूप से उस सूचना का प्रयोग करते हुए उत्पादों के एवं विपणन हेतु प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
सॉफ्टवेयर लाइसेंस
आप यह अभिस्वीकृति देते हैं कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध या आपको प्रदान किया जाने वाला कोई भी सॉफ्टवेयर भारत में विभिन्न नियमों एवं नियमों के सख्त नियंत्रण के विषयाधीन है। आप एतदद्वारा सहमत होते हैं कि आप भारतीय कानूनों एवं विनियमों के उल्लंघन में उस सॉफ्टवेयर को भारत से अंतरित या निर्यात नहीं करेंगे (उदाहरण के लिए आप भारत में किसी विदेशी व्यक्ति या संस्थान को वह सॉफ्टवेयर प्रदान नहीं करेंगे), अथवा उस सॉफ्टवेयर को भारत के बाहर पुन:निर्यात नहीं करेंगी। इंडियाफर्स्ट लाइफ भारतीय कानूनों एवं विनियमों द्वारा निषेधित किसी क्षेत्राधिकार में इस वेबसाइट के किसी सॉफ्टवेयर या तकनीकी डेटा को डाउनलोड या निर्यात करने के लिए अधिकृत नहीं करती है।
हमारा विवरण
यह इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट है, जिसके कॉरपोरेट कार्यालय का पता इस प्रकार है:
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड,
12वां एवं 13वां तल, नॉर्थ [सी] विंग, टॉवर 4,
नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेन्टर, वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे,
गोरेगांव (पूर्व), मुम्बई – 400063
आप अपने वित्तीय परामर्शदाता या बीमा अभिकर्ता से सम्पर्क करके इंडियाफर्स्ट लाइफ द्वारा प्रदान किए जाने वाले उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में विवरण, और आपकी आवश्यकताओं के प्रति उनकी उपयुक्तता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।