अनुग्रह अवधि के भीतर पॉलिसी के तहत देय प्रीमियम का भुगतान न करने की स्थिति में, यदि पॉलिसी ने गेरेंटिड सरेंडर वेल्यू प्राप्त नहीं किया है, तो पॉलिसी बंद हो जाएगी। रिस्क कवर बंद हो जाएगा, और लेप्स हुई पॉलिसी के मामले में कोई और लाभ देय नहीं होगा।
यदि दो पूर्ण वर्षों से कम प्रीमियम का भुगतान किया गया है तो पॉलिसी बिना किसी पेड अप वेल्यू के बंद हो जाएगी। हालाँकि, आप रिवाइवल अवधि के भीतर अपनी व्यपगत पॉलिसी को रिवाइव कर सकते हैं। यदि पॉलिसी बंद हो जाती है और रिवाइवल की अवधि के दौरान रिवाइव नहीं की जाती है, तो इसे रिवाइवल की अवधि की समाप्ति के बाद कोई लाभ दिए बिना जब्त कर लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप रिवाइवल पर नीचे धारा 13 देख सकते हैं।
यदि सभी प्रीमियमों का कम से कम (2) लगातार दो पॉलिसी वर्षों तक पूरा भुगतान किया गया है, और बाद के देय प्रीमियमों का भुगतान नहीं किया गया है, तो पहले अवैतनिक प्रीमियम की तारीख से अनुग्रह अवधि की समाप्ति के बाद पॉलिसी पेड अप वेल्यू प्राप्त कर लेगी।
टिप्पणी:
• रिड्यूस्ड पेड अप पॉलिसी को शर्तों के अधीन पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की तारीख से पांच साल के भीतर (मूल लाभों के लिए) रिवाइव किया जा सकता है।
• यदि रिवाइवल की अवधि के दौरान रिड्यूस्ड पेड अप मोड में पॉलिसी को रिवाइव नहीं किया जाता है, तो यह मेच्योरिटी या मृत्यु या पॉलिसी के सरेंडर तक रिड्यूस्ड पेड अप मोड में जारी रहेगी।
• एक पॉलिसी पूरी तरह से तब पेड अप हो जाती है पॉलिसी की अवधि के दौरान सभी देय प्रीमियम का भुगतान किया जाए और देय लाभ पॉलिसी के नियमों और शर्तों के अनुसार हों।
एक बार जब कोई पॉलिसी पेड अप हो जाती है:
• रिड्यूस्ड पेड अप पॉलिसी के तहत डेथ बेनिफिट: डेथ बेनिफिट मृत्यु पर भुगतान की गई बीमा राशि होगी,
जहां मृत्यु पर भुगतान की गई बीमा राशि को मृत्यु पर बीमा राशि * (भुगतान किए गए प्रीमियम की कुल संख्या)/(पॉलिसी की अवधि के दौरान देय प्रीमियम की कुल संख्या) प्लस टर्मिनल बोनस यदि घोषित हो, के रूप में परिभाषित किया गया है
• रिड्यूस्ड पेड अप पॉलिसी के तहत सर्वाइवल बेनिफिट: पॉलिसी के रिड्यूस्ड पेड अप स्थिति में होने पर बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर, प्रीमियम के भुगतान अवधि के अंत से मेच्योरिटी तक निम्नलिखित लाभ देय होगा: भुगतान किए गए निश्चित सर्वाइवल बेनिफिट, जिसे गारंटीड सर्वाइवल बेनिफिट * (भुगतान किए गए प्रीमियम की कुल संख्या) / (पॉलिसी की अवधि के दौरान देय प्रीमियम की कुल संख्या) प्लस कैश बोनस, यदि घोषित किया जाए, के रूप में परिभाषित किया गया है।
यदि पॉलिसीधारक ने शुरुआत में सर्वाइवल बेनिफिट को स्थगित करने का विकल्प चुना है और बाद में पॉलिसी रिड्यूस्ड पेड अप हो जाती है, तो पॉलिसीधारक भुगतान किए गए निश्चित सर्वाइवल बेनिफिट और कैश बोनस, यदि घोषित किया गया हो, का आनंद उठाएगा। ब्याज सहित उक्त लाभों का संचय, यदि कोई हो, मृत्यु, सरेंडर या मेच्योरिटी के रूप में, जो भी पहले हो, पॉलिसी की समाप्ति पर देय होगा।
• रिड्यूस्ड पेड अप पॉलिसी के तहत मेच्योरिटी बेनिफिट: पॉलिसी की अवधि के अंत तक जीवित रहने पर, निम्नलिखित लाभ देय होगा:
मेच्योरिटी बेनिफिट मेच्योरिटी पर भुगतान की गई बीमा राशि होगी, जहां मेच्योरिटी पर भुगतान की गई बीमा राशि को मेच्योरिटी पर निश्चित बीमा राशि * (भुगतान किए गए प्रीमियम की कुल संख्या) / (पॉलिसी की अवधि में देय प्रीमियम की कुल संख्या) के रूप में परिभाषित किया गया है।
और टर्मिनल बोनस,
यदि घोषित किया गया है, तो किसी भी स्थिति में मृत्यु या मेच्योरिटी के मामले में भुगतान किया गया कुल लाभ, जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस पॉलिसी के तहत भुगतान किए गए कुल प्रीमियम से कम नहीं होगा।