आवंटन शुल्क घटाने के बाद, यदि कोई हो, प्रत्येक प्रीमियम (नया व्यवसाय या रिन्यूअल), प्रस्ताव फ़ॉर्म में चयनित अनुसार या बाद के अनुरोध के माध्यम से या चुनी गई निवेश रणनीति के अनुसार, फ़ंड विकल्पों में आवंटित किया जाता है।
आपकी पॉलिसी के यूनिट्स में आपका प्रीमियम कब और कैसे आवंटित किया जाता है?
हमें प्रीमियम राशि प्राप्त होने के बाद ही पॉलिसी होल्डर यानी आपको यूनिट्स का आवंटन किया जाएगा।
नया व्यवसाय: अगर हमें प्रीमियम दोपहर 3:00 बजे से पहले मिल जाते हैं तो हम उसी दिन व्यवसाय पर नए यूनिट्स को आवंटित करेंगे। अगर हमें प्रीमियम दोपहर 3:00 बजे के बाद मिलते हैं तो यूनिट्स को अगले दिन आवंटित किया जाता है।
रिन्यूअल प्रीमियम: हम प्रीमियम की देय तिथि पर प्रीमियम आवंटित करेंगे, चाहे वह देय तिथि से पहले प्राप्त हुआ हो या नहीं। (इससे यह मान लिया जाता है कि पूरा प्रीमियम देय तिथि पर प्राप्त हो गया है)। हम देय तिथि से पहले प्राप्त किए जाने वाले रिन्यूअल प्रीमियम को डिपॉज़िट अकाउंट में रखेंगे। रिन्यूअल प्रीमियम की देय तिथि तक इसमें कोई रिटर्न नहीं मिलेगा। देय तिथि पर, हम इसका उपयोग यूनिट फ़ंड्स के लिए करेंगे।
हम आपके प्रीमियम के रिन्यूअल और रिडेम्पशन के समय आपके यूनिट का मूल्य निर्धारण कैसे करते हैं? हम आपके यूनिट का मूल्य निर्धारण आईआरडीएआई द्वारा जारी यूनिट लिंक्ड दिशानिर्देशों के अनुसार करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे तक प्राप्त रिन्यूअल प्रीमियम / फ़ंड्स स्विच / मैच्योरिटी / सरेंडर के लिए: हम उस दिन का अंतिम यूनिट मूल्य लागू करेंगे जिस दिन आपका रिन्यूअल प्रीमियम / फ़ंड्स स्विच / मैच्योरिटी / सरेंडर प्राप्त होगा। ऐसा तभी हो सकता है जब प्रीमियम प्राप्त होने वाले स्थान पर, सममूल्य पर, लोकल चेक या देय डिमांड ड्राफ़्ट के साथ हमें यह 3:00 बजे तक प्राप्त हो जाता है।
दोपहर 3:00 बजे के बाद प्राप्त रिन्यूअल प्रीमियम / फ़ंड्स स्विच / मैच्योरिटी / सरेंडर के लिए: अगर हमें आपका रिन्यूअल प्रीमियम / फ़ंड्स स्विच / मैच्योरिटी / सरेंडर दोपहर 3:00 बजे के बाद प्राप्त होता है तो हम अगले व्यावसायिक दिन का अंतिम यूनिट मूल्य लागू करेंगे। इसके साथ प्रीमियम प्राप्त होने वाले स्थान पर, सममूल्य पर, लोकल चेक या देय डिमांड ड्राफ़्ट संलग्न करना होगा।
बाहरी चेक/ डिमांड ड्राफ़्ट के लिए: अगर प्रीमियम रिन्यूअल के लिए आप जो चेक जमा करते हैं, वह बाहरी चेक/ डिमांड ड्राफ़्ट है, तो हम उस दिन के अंतिम यूनिट मूल्य को लागू करेंगे जिस दिन चेक/ डिमांड ड्राफ़्ट का भुगतान किया जाता है।