आप निम्नलिखित में से किसी भी मामले में नामित व्यक्ति की डिटेल्स को अपडेट या बदलवा सकते हैं:
- नामित व्यक्ति के नाम की स्पेलिंग में बदलाव
- नामित व्यक्ति के साथ संबंध में बदलाव (प्रस्ताव फॉर्म भरने में गलती के कारण)
- नामित व्यक्ति की जन्मतिथि में बदलाव (प्रस्ताव फॉर्म भरने में गलती के कारण)
- नामित व्यक्ति में बदलाव
तो आपको क्या करने की जरूरत है?
1. पॉलिसीधारक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नामांकन बदलाव फॉर्म जमा करें जिसमें निम्नलिखित का उल्लेख हो:
- नामित व्यक्ति का नाम
- पता
- जन्म तिथि
- पालिसीधारक के साथ रिश्ता
2. यदि नामित व्यक्ति नाबालिग है, तो नियुक्त व्यक्ति की जानकारी जरूरी है। नियुक्त व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि, पता भी आवश्यक होगा।
आप बदलावों के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?
ईमेल करें:
- कृपया अपने रजिस्टर किए गए ईमेल आईडी से customer.first@indiafirstlife.com पर हमें लिखें।
- विधिवत हस्ताक्षरित नामांकन बदलाव फॉर्म की एक कॉपी संलग्न करें
मुलाक़ात करें:
हमारे बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया या इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस शाखा में जाएं और नामांकन में बदलाव का अनुरोध करें।
मेल/कूरियर:
पॉलिसीधारक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित वास्तविक नामांकन बदलाव फॉर्म हमें नीचे दिए गए पते पर भेजें:
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
12वीं और 13वीं मंजिल, उत्तर [सी] विंग, टॉवर 4,
नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेंटर,
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे,
गोरेगांव (पूर्व), मुंबई – 400063.