प्रवेश के समय आयु
- Answer
-
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 69 वर्ष
कॉल के लिए उपयुक्त समय बताएं
जीवन बीमा खरीदने के लिए हमारे विशेषज्ञ की राय लें
हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप अपने परिवार के भविष्य को वरीयता देते हैं। हमारे जीवन बीमा विशेषज्ञ आपके लिए उपयुक्त बीमा प्लान ढूंढने में मदद करेंगे। कृपया अपना विवरण साझा करें ताकि हम आपको कॉल कर सकें।
पुरुष
महिला
अन्य
अपना विवरण सबमिट करने के लिए धन्यवाद
आपकी अंतर्दृष्टि हमारी सेवाओं को बेहतर बनाने और बढ़ाने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
न्यूनतम: 18 वर्ष
अधिकतम: 69 वर्ष
अधिकतम: 70 वर्ष
बेस लाइफ कवर का 100% (बोर्ड द्वारा मँजूर की गई बीमांकन नीति के अधीन)
न्यूनतम: 5 सदस्य
अधिकतम: कोई सीमा नहीं
बेस प्लान की तरह
बेस प्लान की तरह
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा
ऑनबोर्डिंग की आसान प्रक्रिया
ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया से लेकर व्यापक मेडिकल टेस्ट्स तक, इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ ने मेरे लिए सब कुछ आसान बना दिया। मेरे खरीदे गए प्लान्स के फ़ीचर्स मेरे लिए सबसे उपयुक्त हैं, जो मुझे मानसिक शांति प्रदान करते हैं।
मोहित अग्रवाल
(मुंबई, 21 मार्च 2024)
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा
ऑनलाइन खरीदारी का बेहतर अनुभव
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ की जीवन-बीमा पॉलिसी खरीदने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा था। कंपनी के प्रतिनिधियों का खुलकर बात करना बहुत बढ़िया था और उनकी पॉलिसी प्लान्स में आवश्यक फ़ीचर्स का मिलना मेरे लिए किसी वरदान से काम नहीं था ।
सत्यम नागवेकर
(मुंबई, 22 मार्च 2024)
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ से लोगों को कैसे फ़ायदा पहुंचा
मेरी वित्तीय यात्रा का भरोसेमंद सहयोगी
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ के रेडियन्स स्मार्ट इन्वेस्ट प्लान ने मेरा दिल जीत लिया है! यह मेरी वित्तीय यात्रा का एक भरोसेमंद सहयोगी है। इसके फ़ंड स्विच के आसान विकल्पों के साथ, मैं अपने अनुसार इनवेस्टमेंट कर पाता हूं। महज एक वर्ष में, मैंने अपने इनवेस्टमेंट पर 20% का रिटर्न देखा है! ऑनबोर्डिंग टीम का समर्थन बिल्कुल शानदार रहा है। इन्हें वाकई मेरी परवाह है और इन्होंने मेरा समर्थन किया।
पॉलोमी बनर्जी
(कोलकाता, 21 मार्च 2024)
नहीं, इस पॉलिसी के तहत लोन नहीं मिल सकता है.
प्रचलित आयकर कानूनों के अनुसार भुगतान किए गए प्रीमियम और प्राप्य लाभों पर कर संबंधी फायदे मिल सकते हैं. इनमें सरकारी कर कानूनों के अनुसार समय-समय पर बदलाव हो सकता है. कृपया निवेश से पहले अपने कर सलाहकार से परामर्श कर लें.
इंडियाफर्स्ट लाइफ ग्रुप डिसेबिलिटी राइडर प्लान एक नॉनलिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, ग्रुप राइडर है जो एक वर्ष के नवीकरणीय समूह और अन्य दीर्घकालिक समूह उत्पादों से जोड़ा जा सकता है, जिसे एक्सीडेंटल टोटल परमानेंट आकस्मिक टोटल डिसेबिलिटी बेनफिट (एटीपीडी), टोटल परमानेंट डिसेबिलिटी (टीपीडी) और दुर्घटना और/या बीमारी के कारण पार्सियल परमानेंट डिसेबिलिटी (पीपीडी) के मामले में आपके सदस्यों के लिए वित्तीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.
अनुग्रह अवधि बेस पॉलिसी की तरह ही होगी और इसका मतलब प्रीमियम की देय तिथि के तुरंत बाद की निर्दिष्ट अवधि है, जिस दौरान प्रतीक्षा अवधि और पहले से मौजूद बीमारियों की कवरेज जैसे निरंतरता लाभों को गँवाए बिना चालू पॉलिसी नवीकृत कराने या जारी रखने के लिए भुगतान किया जा सकता है. यदि अनुग्रह अवधि के दौरान कोई वैध दावा उत्पन्न होता है, तो देय प्रीमियम की कटौती के बाद राइडर इंश्योरेंस की राशि का भुगतान किया जाएगा. नियमित/सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्पों के तहत अनुग्रह अवधि के नियम व शर्तें लागू होंगी.
प्रीमियम भुगतान की विधा बेस प्लान में चुने गए विकल्प पर निर्भर करती है.
अनुग्रह अवधि के भीतर पॉलिसी के तहत देय प्रीमियम का भुगतान न करने की स्थिति में पॉलिसी कालातीत हो जाएगी, और कोई लाभ देय नहीं होगा. बीमा सुरक्षा समाप्त हो जाएगी, और कालातीत पॉलिसी की स्थिति में कोई और लाभ देय नहीं होगा.
पॉलिसी पुनर्चलित कराने के लिए आपके लिए क्या विकल्प उपलब्ध हैं?
पुनर्चलन अवधि अंतिम प्रीमियम की देय तिथि से शुरू होने वाली पाँच वर्ष की अवधि होगी. आप बोर्ड द्वारा अनुमोदित लागू बीमांकन के अधीन पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की तारीख से बेस प्लान के साथ पुनर्चलन अवधि के भीतर अपनी पॉलिसी पुनर्चलित करा सकते हैं. पुनर्चलन पर कोई पुनर्चलन शुल्क या दंडात्मक ब्याज/बिलंब शुल्क नहीं है. यदि राइडर कालातीत हो गया है और पुनर्चलन अवधि के भीतर पुनर्चलित नहीं किया गया है या राइडर को बेस पॉलिसी से बाहर कर दिया गया है, तो इसे पॉलिसी की भविष्य की अवधि में शामिल नहीं किया जा सकता है. पुनर्चलन पर, यदि अनुमति दी जाती है, तो सभी देय भुगतान न किया गया प्रीमियम बिना किसी ब्याज/विलंब शुल्क के लिया जाएगा और बोर्ड द्वारा अनुमोदित नीति के अधीन कवर जारी रहेगा.
क्या अपनी पॉलिसी पुनर्चलित कराने में कोई प्रतिबंध है?
हाँ. आप पहले भुगतान न किए गए प्रीमियम की देय तिथि से लेकिन परिपक्वता तिथि से पहले बेस पॉलिसी के वर्षों के अनुसार पुनर्चलन अवधि के भीतर अपनी पॉलिसी को पुनर्चलित करा सकते हैं. पुनर्चलन बीमाकर्ता द्वारा कही गई संतोषजनक चिकित्सीय और वित्तीय आवश्यकताओं के अधीन है. चिकित्सीय लागत, यदि कोई आती है, आपको उठानी होगी.
राइडर अवधि और प्रीमियम भुगतान अवधि न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष (क्रेडिट लिंक्ड पॉलिसियों) के अधीन बेस प्लान की तरह की होगी. यदि राइडर की अवधि बेस पॉलिसी के तहत बकाया अवधि से अधिक हो जाती है तो राइडर नहीं प्रदान किया जाएगा.
पॉलिसी या सदस्यता आरंभ होने या किसी बाद की बहाली से 90 दिनों की प्रतीक्षा अवधि होगी.
इस लाभ के लिए प्रतीक्षा अवधि को पॉलिसी या सदस्यता की शुरुआत या पुनर्चलन की तारीख से शुरू होने वाली अवधि के रूप में परिभाषित किया गया है, जिस दौरान बीमारी के कारण कोई विकलांगता लाभ देय नहीं है.
एक्सीडेंट के कारण डिसेबिलिटी के लिए प्रतीक्षा अवधि लागू नहीं होती है.
इस पॉलिसी के तहत कोई परिपक्वता लाभ देय नहीं है.
हम पेश कर रहे हैं इंडिया फ़र्स्ट लाइफ़ ग्रुप प्रोटेक्शन राइडर, जो जीवन बीमा कवर की एक अतिरिक्त लेयर है और आपकी अनुपस्थिति में आपके सदस्य और उनके परिवार को अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। क्योंकि थोड़ी ज़्यादा सुरक्षा काफ़ी समय तक काम आती है।
न्यू इंडिया फ़र्स्ट लाइफ़ ग्रुप क्रिटिकल इलनेस राइडर के साथ अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करें।
इंडिया फ़र्स्ट लाइफ़ ग्रुप एडिशनल बेनिफ़िट राइडर प्लान एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, ग्रुप राइडर है जो इंडिया फ़र्स्ट लाइफ़ द्वारा प्रदान की गई एक-वर्षीय नवीकरणीय समूह योजना और लंबे समय तक दी जाने वाली अन्य समूह योजनाओं के साथ जुड़ा हो सकता है।
ज्ञान केंद्र
सभी देखें