अस्वीकरण


इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (इसके बाद "इंडियाफर्स्ट लाइफ" के रूप में संदर्भित) इस साइट ("वेबसाइट") को आपकी व्यक्तिगत सूचना, शिक्षा एवं संचार के लिए रखरखाव (मेन्टेन) करती है। कृपया नि:संकोच होकर वेबसाइट देखें और इसकी सामग्री पढ़ें। आप इस वेबसाइट पर प्रदर्शित सामग्री को केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए प्रयोग कर सकते हैं, बशर्ते कि आप इन सामग्रियों में निहित कॉपीराइट से सम्बन्धित सभी सूचनाएं तथा अन्य स्वामित्व जानकारी को प्रतिधारित करें।

वैसे आप इंडियाफर्स्ट लाइफ की लिखित अनुमति के बिना इस वेबसाइट की सामग्रियों समेत पाठ, छवियों, ऑडियो एवं वीडियो (इसके बाद "सामग्री" के रूप में संदर्भित) को सार्वजनिक या वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किसी भी तरह से वितरित, संशोधित, संचारित, पुन:उपयोग, रिपोर्ट या उपयोग नहीं कर सकते हैं।

आप द्वारा इस वेबसाइट की पहुंच एवं उपयोग भी सभी अनुप्रयोज्य कानूनों एवं निम्नलिखित के विषयाधीन है:

  • इस वेबसाइट पर जाने एवं इसे ब्राउज करने के द्वारा आप किसी सीमितता या शर्त के बिना नियमों एवं शर्तों को स्वीकार करते हैं।
  • Tइस वेबसाइट में दूसरी वेबसाइटों, वेब पेजों तथा सेवाओं के लिंक मौजूद हो सकते हैं। आप द्वारा उन वेबसाइट, वेब पेज तथा किसी दूसरी वेबसाइटों पर सेवाओं या वेब सेवाओं का उपयोग उन वेबसाइट या वेब सेवा के नियमों एवं शर्तों, यदि कोई हों तो, के विषयाधीन है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ दूसरी वेबसाइटों, वेब पेजों एवं सेवाओं पर इंडियाफर्स्ट लाइफ से सम्बन्धित सामग्रियों के लिए जिम्मेदार नहीं मानी जाएगी।
  • उत्पाद / प्लान के नाम किस भी तरह से बीमा संविदा, इसके भविष्य की सम्भावनाओं या प्रतिफलों को नहीं इंगित करते हैं। जोखिम कारकों, नियमों एवं शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया बीमा लेने से पहले उत्पाद विवरणिका को सावधानी से पढ़ें। राइडर्स अनिवार्य नहीं हैं, और वे एक नाममात्र की अतिरिक्त लागत पर उपलब्ध हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया सम्बन्धित राइड पुस्तिका को पढ़ें।
  • यूनिट लिंक्ड जीवन बीमा उत्पाद पारम्परिक बीमा उत्पादों से भिन्न होते हैं तथा बाजार जोखिमों के विषयाधीन हैं। कृपया विक्रय प्रतिनिधि अथवा मध्यवर्ती या बीमा कम्पनी द्वारा जारी किए गए पॉलिसी प्रलेख की सहायता से सम्बद्ध जोखिमों तथा अनुप्रयोज्य प्रभारों के बारे में जानें। यूनिट लिंक्ड जीवन बीमा पॉलिसी में भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम — पूंजी बाजारों से सम्बद्ध निवेश जोखिमों के विषयाधीन होता है, तथा फंड के प्रदर्शन एवं पूंजी बाजार को प्रभावित करने वाले कारकों के आधार पर यूनिट्स की एनएवी में उतार या चढ़ाव आ सकता है, तथा बीमित व्यक्ति ही अपने निर्णयों के लिए जिम्मेदार है।
  • यूनिट लिंक्ड बीमा संविदा के अन्तर्गत प्रस्ताव किए जाने वाले विभिन्न फंड्स उन फंड्स का नाम होते हैं, तथा वे किसी भी तरह से उन प्लान की गुणवत्ता, उनकी भविष्य की सम्भावनाएं एवं प्रतिफल नहीं दर्शाते हैं। यूनिट लिंक्ड फंड्स बाजार जोखिमों के विषयाधीन हैं तथा इस बात का कोई आश्वासन या गारन्टी नहीं है कि निवेश फंड का उद्देश्य हासिल किया जा सकेगा। निवेश फंड्स का पिछला प्रदर्शन उसके भविष्य के प्रदर्शन का संकेत नहीं देता ह।
  • कर लाभ मौजूदा आयकर कानूनों समेत आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार हैं, वे समय-समय पर परिवर्तन के विषयाधीन हैं।
  • किन्हीं भी परिस्थितियों में, परिसीमन रहित रूप से लापरवाही समेत, इंडियाफर्स्ट लाइफ या इसके निदेशक या कर्मचारी — इस वेबसाइट पर मौजूद सूचना के आरोपित उपयोग, तथा/अथवा उपयोग करने की अक्षमता के परिणामस्वरूप होने वाले किसी विशेष अथवा परिणामी क्षतियों के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे, चाहे यदि इंडियाफर्स्ट लाइफ तथा/अथवा इसके कर्मचारियों या निदेशकों को ऐसी किसी क्षति या हानियों के लिए सूचित किया गया हो, तो भी।

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
इंडियाफर्स्ट लाइफ को सार्वजनिक क्षेत्र के दो विशाल बैंको ने प्रवर्तित किया है - बैंक ऑफ बड़ौदा (44% हिस्सेदारी) तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (30% हिस्सेदारी) जिनके पदचिह्न तथा अनुभव की सहायता हम अपने सभी हितधारकों को प्रदान किए जाने वाले मूल्य प्रस्ताव (वैल्यू प्रपोजीशन) को लगातार सुदृढ़ बना रहे हैं। कैरमेल प्वॉइंट इन्वेस्टमेन्ट लिमिटेड द्वारा निगमित कैरमेल प्वॉइंट इन्वेस्टमेन्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मॉरिशस के कानूनों के अन्तर्गत निगगित एक बॉडी कॉरपोरेट है, तथा इसका स्वामित्व प्राइवेट ईक्विटी फंड्स के पास है जिन्हें वारबर्ग पिंकस एलएलसी प्रबन्धित करती है और इसके पास इंडियाफर्स्ट लाइफ की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी भी है।

पंजीकृत कार्यालय: 
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
13वां एवं 13वां तल, नॉर्थ (सी) विंग, टॉवर 4, नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेन्टर
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव (पूर्व), मुम्बई – 400063 

आईआरडीएआई पंजीकरण क्रमांक:  संख्या 143 | सीआईएन: U66010MH2008PLC183679

उपरोक्त प्रदर्शित इंडियाफर्स्ट लाइफ ट्रेड प्रतीक चिह्न इंडियाफर्स्ट लाइफ ब्रांड्स लिमिटेड का है, तथा इसे इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा लाइसेंस के अन्तर्गत प्रयोग किया जा रहा है।