ऐसी स्थिति में आपको अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स की समीक्षा करने और उसे बदलने की आवश्यकता होगी
- आप एक नए घर में चले गए हैं और इसलिए, पत्राचार/मेलिंग के लिए अपना पता बदलना चाहते हैं
- आपने अपना कॉन्टैक्ट नंबर या ईमेल आईडी बदल लिया है और इसलिए, इसे सिस्टम में अपडेट करना चाहते हैं
- रिकॉर्ड में दी गई कॉन्टैक्ट डिटेल्स में गलती है।
अपना पता बदलने की प्रक्रिया इस प्रकार है:
ईमेल करें:
- कृपया हमें विधिवत साइन किया हुआ बदला हुआ अनुरोध फॉर्म स्वप्रमाणित कॉपी के साथ customer.first@indiafirstlife.com पर ईमेल करें।
- स्वीकार्य पते के प्रमाणों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
- ईमेल में अपना पॉलिसी नंबर बताना न भूलें।
मेल/कूरियर:
- हमें लिखें या पते के किसी भी प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति के साथ विधिवत हस्ताक्षरित परिवर्तन अनुरोध फॉर्म जमा करें।
- स्वीकार्य पते के प्रमाणों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
- इसे हमें नीचे दिए गए पते पर भेजें:
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
12वीं और 13वीं मंजिल, उत्तर [सी] विंग, टॉवर 4,
नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेंटर,
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे,
गोरेगांव (पूर्व), मुंबई – 400063.
एएमएल गाइडलाइन्स के अनुसार स्वीकार्य पते के प्रमाणों की लिस्ट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड (पते के साथ)
- उपयोगिता बिल (मोबाइल, लैंडलाइन, बिजली बिल, गैस बिल), दो महीने से अधिक पुराने नहीं
- स्थायी/वर्तमान निवास पते सहित बैंक खाता विवरण, जो दो महीने से अधिक पुराना न हो
- पंजीकृत बिक्री समझौते की कॉपी (निवास) या वैध पट्टा/लीव-और-लाइसेंस समझौता तथा किराये की रसीद।
- निवास के प्रमाण के रूप में नियोक्ता का प्रमाण पत्र
- वर्तमान पते वाली बैंक पासबुक
- डाकघर बचत खाता पासबुक जिसमें वर्तमान पता दर्शाया गया हो