कॉल ना करें रजिस्ट्री


इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस आपको अपने उत्पादों एवं सेवाओं के बारे में फोन कॉल एवं एसएमएस के माध्यम से नवीनतम जानकारी प्रदान करना चाहेगी।

हालांकि हम आपकी गोपनीयता का सम्मान करते हैं, और यदि आप हमारी तरफ से कॉल एवं संदेश नहीं प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपना नम्बर डू नॉट डिस्टर्ब में पंजीकृत कर सकते हैं, इसके लिए आपको 1909 (टोल फ्री) पर कॉल करके या एसएमएस भेजकर एनसीपीआर के लिए पंजीकरण करना होगा।

आप  www.nccptrai.gov.in पर भी पंजीकरण कर सकते हैं।

यदि डू नॉट डिस्टर्ब के अन्तर्गत पंजीकरण करने के बाद भी आपके पास अवांछित कॉल / ईमेल आती हैं, तो आप हमारी ग्राहक सेवा से  customer.first@indiafirstlife.com. पर सम्पर्क कर सकते हैं। कृपया वह फोन नम्बर या ईमेल आईडी भी बताएं जिससे आपको सम्पर्क किया गया था।

कृपया ध्यान दें कि डू नॉट डिस्टर्ब सुविधा हेतु पंजीकरण करने के बाद भी ग्राहक को इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की उपयोग की जा रही सेवाओं से सम्बन्धित कॉल या संदेश तथा लेनदेन की ईमेल एवं अनुस्मारक मिलना जारी रहेगा, जिसके लिए आप आवेदन के समय अथवा कथित उत्पादों / सेवाओं के समय अपनी सहमति दे सकते हैं।

अवांछित कॉमार्शियल कॉल में ऐसे संदेश नहीं शामिल होंगे, जिन्हें भारत सरकार के निर्देश के अनुसार भेजा जाएगा।