बीमा प्रमाण पत्र (COI फ़ॉर्म) क्या होता है?
- Answer
 - 
                
                
                
                    
बीमा प्रमाण पत्र (COI फ़ॉर्म) एक आधिकारिक दस्तावेज़ है, जो एक पंजीकृत बीमा कंपनी की ओर से जारी किया जाता है। COI फ़ॉर्म में पॉलिसी धारक का नाम, बीमित राशि, पॉलिसी और प्रीमियम अवधि, नामित व्यक्ति, तथा दावे की अवधि आदि जानकारी शामिल होती है।