Menu
close
विशेषज्ञ से पूछें arrow
search
mic
close-search

No results for

Check that your search query has been entered correctly or try another search.

जीवन बीमा खरीदने के लिए हमारे विशेषज्ञ की राय लें

हमें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आप अपने परिवार के भविष्य को वरीयता देते हैं। हमारे जीवन बीमा विशेषज्ञ आपके लिए उपयुक्त बीमा प्लान ढूंढने में मदद करेंगे। कृपया अपना विवरण साझा करें ताकि हम आपको कॉल कर सकें।

right-icon-placeholder
right-icon-placeholder
male male

पुरुष

male male

महिला

male male

अन्य

RD कैलकुलेटर

हमारे रेकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर की मदद से पता करें कि आपकी सेविंग्स कैसे बढ़ सकती है

रेकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर

 

रेकरिंग डिपॉजिट (RD) में सेविंग्स अकाउंट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स इन दोनों का लाभ मिलता है, और साथ में डिपॉजिट अमाउंट में फ्लेक्सिबिलिटी भी मिलती है। रेकरिंग डिपॉजिट (RD) कैलकुलेटर एक सुविधाजनक ऑनलाइन टूल है जो लोगों को अपने RD इन्वेस्टमेंट का मैच्योरिटी अमाउंट मालूम करने में मदद करता है। यह डिसिप्लिन के साथ सेविंग्स करने का एक बहुत बढ़िया तरीका है क्योंकि इसमें बहुत कम रिस्क के साथ स्थिर रिटर्न मिलता है।

कठिन कैलकुलेशन से बचें और सटीक तरीके से रिटर्न का अनुमान लगाएं ताकि आप अपने फाइनेंस को बेहतर तरीके से प्लान कर सकें।

about-us-image2

RD कैलकुलेटर क्या है?

RD कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है जो उपयोगकर्ताओं को अपने रेकरिंग डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट का मैच्योरिटी अमाउंट मालूम करने में मदद करता है। इसके लिए उपयोगकर्ताओं को कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज करनी पड़ती हैं जैसे:

  • हर महीने डिपॉजिट किया जाने वाला अमाउंट (P) 
  • इंटरेस्ट रेट (r) 
  • डिपॉजिट का कार्यकाल (t)

यह टूल, एक स्टैण्डर्ड RD कैलकुलेशन फॉर्मूले का उपयोग करके, टोटल मैच्योरिटी वैल्यू का पता लगाता है जिसमें प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी शामिल होता है।

उदाहरण के लिए, यदि आप 6% वार्षिक इंटरेस्ट रेट पर 2 साल तक हर महीने ₹5,000 डिपॉजिट करते हैं, तो कैलकुलेटर इन सभी जानकारियों के आधार पर अपने आप मैच्योरिटी वैल्यू का पता लगाकर बता देगा। यह उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट का भी अपने आप पता लगा लेगा।

RD कैलकुलेटर खास तौर पर निम्नलिखित कार्य करने में बहुत उपयोगी होता है:

  • मैनुअल तरीके से कैलकुलेशन करने में लगने वाला समय बचाने में। 
  • तरह-तरह के RD प्लान्स की तुलना करने में। 
  • यह समझने में कि आपके रिटर्न पर कार्यकाल और डिपॉजिट अमाउंट का कैसा असर पड़ता है।

RD कैलकुलेटर आपकी कैसे मदद कर सकता है?

RD कैलकुलेटर, आपको अपने फाइनेंस को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद करने के साथ-साथ कई तरह के लाभ भी प्रदान करता है:
 

सटीक परिणाम

RD कैलकुलेटर, गलतियों को दूर करता है, और आपके मैच्योरिटी अमाउंट और उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट का सटीक कैलकुलेशन करके देता है।

calci

समय की बचत

मैनुअल तरीके से कैलकुलेशन करने में थकावट हो सकती है और उनमें गलतियाँ भी हो सकती हैं। RD कैलकुलेटर तुरंत परिणाम देता है, जिससे बहुमूल्य समय की बचत होती है।

calci

फाइनेंशियल प्लानिंग

आप बेहतर ढंग से इन्वेस्टमेंट प्लानिंग करने के लिए, अपने डिपॉजिट अमाउंट, टेन्योर या कार्यकाल, और रेकरिंग डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट में फेरबदल करके, अलग-अलग परिस्थितियों में मिल सकने वाले रिटर्न का पता लगा सकते हैं।

calci

TDS डिडक्शन को समझना

इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट का परिमाण ₹40,000 (या सीनियर सिटिज़न्स के लिए ₹50,000) से अधिक होने पर, टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) लगता है। कैलकुलेटर आपको इस डिडक्शन का अनुमान लगाने में मदद करता है, जिससे बेहतर तरीके से टैक्स प्लानिंग करने में मदद मिलती है।

calci

सुविधा

इस रेकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर को कभी भी, और कहीं से भी एक्सेस किया जा सकता है, जिससे इन्वेस्टमेंट को डिजिटल तरीके से मैनेज और प्लान करने में आसानी होती है।

calci

प्लान्स की तुलना

रेकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप तरह-तरह के RD प्लान्स की तुलना करके सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले प्लान की पहचान कर सकते हैं।

calci

How do Retirement Calculators work?

RD इंटरेस्ट का कैलकुलेशन कैसे किया जाता है?

RD पर मिलने वाले इंटरेस्ट का पता लगाने के लिए कम्पाउंड इंटरेस्ट फॉर्मूले का उपयोग किया जाता है:

A = P(1 + r/n)^nt

जहाँ: 

 

  • A का मतलब, n वर्षों के बाद इकठ्ठा होने वाला पैसा होता है जिसमें इंटरेस्ट भी शामिल होता है 
  • P का मतलब, प्रिंसिपल अमाउंट होता है
  • r का मतलब, वार्षिक इंटरेस्ट रेट (दशमलव) होता है
  • n का मतलब है कि इंटरेस्ट को हर साल कितनी बार कम्पाउंड किया जाता है 
  • t का मतलब है कि पैसे को कितने समय (वर्षों में) के लिए इन्वेस्ट किया गया है 


RD का कैलकुलेशन करने के लिए उपयोग होने वाला यह फॉर्मूला, बहुत ज्यादा कठिन नहीं है। इसकी मदद से कोई भी अपने RD इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले रिटर्न का पता लगा सकता है। लेकिन, यह बात भी सच है कि ज़्यादातर लोगों के लिए यह एक समय लेने वाला विकल्प है।

RD कैलकुलेटर, इस तरह के कैलकुलेशन को आसान बना देता है क्योंकि यह जल्दी परिणाम दे देता है और इस्क्लिए इस कठिन फॉर्मूले की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

bmi-calc-mob
bmi-calc-desktop

IndiaFirst लाइफ RD कैलकुलेटर का उपयोग ऑनलाइन कैसे करें?

IndiaFirst लाइफ RD कैलकुलेटर का उपयोग करने का तरीका नीचे बताया गया है।

स्टेप 1

वेबसाइट पर जाकर IndiaFirst लाइफ RD कैलकुलेटर टूल को खोलें

choose-plan

स्टेप 2

वह अमाउंट दर्ज करें जिसे आप नियमित रूप से डिपॉजिट करना चाहते हैं।

choose-plan

स्टेप 3

वह समय अवधि चुनें जितने समय तक आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं।

choose-plan

स्टेप 4

लागू होने वाला वार्षिक इंटरेस्ट रेट दर्ज करें

choose-plan

स्टेप 5

अपना मैच्योरिटी अमाउंट और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट देखने के लिए "कैलकुलेशन करें" पर क्लिक करें।

choose-plan

रेकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर के लाभ

सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सिम्पल और आसान इंटरफ़ेस।

calci

जल्दी से फैसले लेने के लिए तुरंत कैलकुलेशन।

calci

सटीक परिणाम।

calci

अलग-अलग डिपॉजिट अमाउंट और कार्यकाल को आजमाकर देखने की सुविधा।

calci

बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन उपयोग करने के लिए उपलब्ध।

calci

आपके रिटर्न पर TDS के प्रभाव का अनुमान।

calci

तरह-तरह के RD प्लान्स की तुलना।

calci

RD (रेकरिंग डिपॉजिट) पर मिलने वाले टैक्स लाभ

वैसे तो रेकरिंग डिपॉजिट पर सेक्शन 80C के तहत कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन फिर भी यहाँ कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है:

  • TDS डिडक्शन 

    एक फाइनेंशियल वर्ष में ₹40,000 (या सीनियर सिटिज़न्स के लिए ₹50,000) से ज्यादा इंटरेस्ट मिलने पर 10% TDS लगता है। 

  • फॉर्म 15G/15H

    यदि आपका टोटल इनकम, टैक्सेबल इनकम की सीमा से कम है तो TDS डिडक्शन से बचने के लिए अपने बैंक में ये फॉर्म्स सबमिट करें। 

    टैक्स संबंधी प्रभावों की जानकारी होने से बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने और आगे चलकर हो सकने वाले नुकसान से बचने में मदद मिलती है।

क्या RD का इंटरेस्ट रेट, फिक्स्ड होता है?

हाँ, रेकरिंग डिपॉजिट (RD) का इंटरेस्ट रेट, उसके कार्यकाल के दौरान फिक्स्ड रहता है जो अकाउंट खोलने के समय ही फिक्स हो जाता है। इससे इन्वेस्टरों को अपने रिटर्न का सही-सही अनुमान लगाने में मदद मिलती है, जिससे यह एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट विकल्प बन जाता है।

RD का कार्यकाल कम से कम कितना होता है?

RD अकाउंट का कार्यकाल कम से कम 6 महीने होता है और यह अधिक से अधिक 10 साल तक हो सकता है। छोटा कार्यकाल, उन लोगों के लिए बेहतर होता है जो जल्दी रिटर्न पाना चाहते हैं, जबकि कार्यकाल लम्बा होने पर कम्पाउंडिंग के कारण इस पर ज्यादा लाभ मिलता है।

RD अकाउंट के लिए योग्यता संबंधी मानदंड

 

भारत में रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खोलने के लिए योग्यता संबंधी मानदंड, अधिकांश बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों में आम तौर पर एक जैसे होते हैं।

 

उम्र

Question
उम्र
Answer
  • कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
  • नाबालिग अपने माता/पिता या कानूनी गार्जियन की मदद से RD अकाउंट खोल सकते हैं (नाबालिग के अकाउंट को गार्जियन द्वारा तब तक मैनेज किया जाता है जब तक कि वह वयस्क नहीं हो जाता)।
Tags

राष्ट्रीयता

Question
राष्ट्रीयता
Answer
  • भारतीय निवासी। 
  • अनिवासी भारतीय (NRI), NRO या NRE RD अकाउंट खोल सकते हैं।
Tags

आवश्यक पहचान दस्तावेज़

Question
आवश्यक पहचान दस्तावेज़
Answer
  • पैन कार्ड।
  • आधार कार्ड या सरकार द्वारा मंजूर किया गया कोई अन्य आईडी प्रूफ (जैसे, पासपोर्ट, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस)।
Tags

RD अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पहचान का प्रमाण: आधार, पैन या पासपोर्ट।

  2. पते का प्रमाण: यूटिलिटी बिल, आधार कार्ड या वोटर आईडी।

  3. फोटो: पासपोर्ट के आकार की फोटो।

NRI लोगों के लिए: अतिरिक्त दस्तावेज जैसे पासपोर्ट और वीज़ा का विवरण।

एक RD अकाउंट (ऑनलाइन और ऑफलाइन) खोलने का तरीका

ऑनलाइन

 अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप में लॉग इन करें।

रेकरिंग डिपॉजिट सेक्शन में जाएं।

आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जैसे डिपॉजिट अमाउंट, कार्यकाल, और इंटरेस्ट रेट।

एप्लीकेशन सबमिट करें और पहला डिपॉजिट जमा करें।

ऑफलाइन

नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएं।

RD एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

अकाउंट चालू करने के लिए शुरूआती डिपॉजिट जमा करें।

 

RD कैलकुलेटर की सुविधाओं का लाभ उठाएं, टैक्स संबंधी प्रभावों को समझें, और अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही कार्यकाल और डिपॉजिट अमाउंट चुनें।

हमारे कैलकुलेटर के साथ अपने वित्तीय भविष्य को सवारें

ह्यूमन लाइफ़ वैल्यू कैलकुलेटर

Savings

टर्म प्रीमियम कैलकुलेटर

Savings

इनकम टैक्स कैलकुलेटर

Savings

पेंशन और रिटायरमेंट प्लान कैलकुलेटर

Savings

चाइल्ड प्लान कैलकुलेटर

Savings

फ़्यूचर वेल्थ कैलकुलेटर

Savings

पावर ऑफ़ कंपाउंडिंग कैलकुलेटर

Savings

कॉस्ट ऑफ़ डिले कैलकुलेटर

Savings

ULIP कैलकुलेटर

Savings

PPF कैलकुलेटर

Savings

HRA कैलकुलेटर

Savings

EMI कैलकुलेटर

Savings

BMI कैलकुलेटर

Savings

पेड अप कैलकुलेटर

Savings

फ़ंड एलोकेशन कैलकुलेटर

Savings

FAQs

रेकरिंग डिपॉजिट (RD) क्या है?

Answer

रेकरिंग डिपॉजिट (RD), एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जिसे बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाता है, जहाँ आप एक निर्धारित कार्यकाल तक हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट डिपॉजिट कर सकते हैं। इस पर भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह इंटरेस्ट मिलता है, और इसके मैच्योरिटी अमाउंट में भी प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट शामिल होता है।

क्या RD, FD से बेहतर होता है?

Answer

आप इसका फैसला अपनी फाइनेंशियल स्थिति के आधार पर कर सकते हैं। RD आपको डिसिप्लिन के साथ बचत करने में मदद करता है, जबकि FD तुरंत एक बहुत बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा होता है।

RD में मैच्योरिटी अमाउंट का मतलब क्या होता है?

Answer

RD में मैच्योरिटी अमाउंट, RD के कार्यकाल के अंत में मिलने वाला टोटल अमाउंट होता है जिसमें प्रिंसिपल डिपॉजिट अमाउंट और उस पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी शामिल होता है।

RD में 5 साल तक हर महीने ₹5,000 डिपॉजिट करने पर कितना मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है?

Answer

इसका मैच्योरिटी अमाउंट, इसके इंटरेस्ट रेट पर निर्भर रहता है। एक ऑनलाइन RD कैलकुलेटर की मदद से आप अलग-अलग रेकरिंग डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट पर, RD में 5 साल तक हर महीने ₹5,000 डिपॉजिट करने पर मिलने वाले मैच्योरिटी अमाउंट का पता लगा सकते हैं।

रेकरिंग डिपॉजिट के रिटर्न का कैलकुलेशन कैसे करें?

Answer

इसका कैलकुलेशन, मैनुअल तरीके से कम्पाउंड इंटरेस्ट फॉर्मूले का उपयोग करके किया जा सकता है। इसी काम को आसानी से और जल्दी से करने के लिए एक RD कैलकुलेटर की मदद ली जा सकती है।

RD का कार्यकाल कितने समय का होता है?

Answer

RD का कार्यकाल, बैंक के आधार पर, आम तौर पर 6 महीने से लेकर 10 साल तक का हो सकता है।

क्या मैं अपने RD अकाउंट से समय से पहले पैसे निकाल सकता हूँ?

Answer

हाँ, लेकिन ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है, जिससे उस पर मिलने वाले इंटरेस्ट के एक हिस्से का नुकसान हो सकता है।

क्या RD पर TDS लगता है?

Answer

हाँ, यदि किसी फाइनेंशियल वर्ष में टोटल इंटरेस्ट अमाउंट ₹40,000 (सीनियर सिटिज़न्स के लिए ₹50,000) से ज़्यादा है, तो RD इंटरेस्ट इनकम पर TDS लगता है। इस इंटरेस्ट पर आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार टैक्स लगता है।

क्या सीनियर सिटिज़न्स के लिए अतिरिक्त इंटरेस्ट की व्यवस्था है?

Answer

हाँ, अधिकांश बैंक, सीनियर सिटिज़न्स के लिए रेकरिंग डिपॉजिट 0.25% से 0.50% तक ज्यादा इंटरेस्ट रेट देते हैं।

RD किस्त न देने पर, क्या होगा?

Answer

कोई एक किस्त न देने पर बैंक, जुर्माना लगा सकता है। कई किस्तें न देने पर अकाउंट बंद हो सकता है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।

क्या RD पर दिया जाने वाला इंटरेस्ट हर तीन महीने पर कम्पाउंड होता है?

Answer

हाँ, अधिकांश बैंक, हर तीन महीने पर RD इंटरेस्ट का कैलकुलेशन और कम्पाउंड करने का विकल्प देते हैं।

TDS से बचने के लिए मुझे कौन सा फॉर्म सबमिट करना चाहिए?

Answer

यदि आपका टोटल इनकम, टैक्सेबल इनकम की सीमा से कम है तो आप फॉर्म 15G (60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए) या फॉर्म 15H (सीनियर सिटिज़न्स के लिए) सबमिट कर सकते हैं।

क्या हर महीने डिपॉजिट करने में देरी होने पर भी जुर्माना लगता है?

Answer

हाँ, बैंक, आमतौर पर देरी से डिपॉजिट करने पर जुर्माना लगाते हैं। जुर्माने की रकम, अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है।

सबसे ज़्यादा खोजे गए शब्द

1800 209 8700

ग्राहक सेवा नंबर

whatsapp

8828840199

ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के लिए

call

+91 22 6274 9898

हमारे साथ व्हाट्सएप पर चैट करें

mail