पॉलिसी चूक

जैसे कोई वाहन ईंधन की कमी या उचित देखभाल नहीं करने पर काम करना बंद कर देता है, ईसी तरह प्रीमियम का भुगतान न करने पर बीमा चूक हो जाती है।

सीधे शब्दों में कहें तो एक जीवन बीमा चूक तब होता है जब आपके और बीमा कंपनी के बीच अनुबंध रद्द हो जाता है। बीमा चूक होने के बाद, आप बीमा का लाभ नहीं ले पाएंगे या कोई दावा दायर नहीं कर पाएंगे।