ऐसा सोचें की आपके पास वीडियो गेम पार्लर में एक महीने की मेम्बरशिप है। महीना खतम होने के बाद आप मेम्बरशिप के पैसे देना भूल जाते हैं और इसलिए अब आप कोई गेम्स नहीं खेल सकते। लेकिन गेमिंग पार्लर आपको अतिरिक्त समय देता है जिसे रिवाइवल की अवधि कहते हैं। इस समय के दौरान, अगर आप मेम्बरशिप के पैसे भर देते हैं, तो आपका मेम्बरशिप कार्ड वापस वैध हो जाता है । यह फिरसे शुरू करने जैसा है, लेकिन बिना मज़ा खोये!
आपकी जीवन बिमा पॉलिसी भी वैसे ही काम करती है - अनुग्रह अवधि (वह अवधि जिसके दौरान प्रीमियम भुगतान अतिदेय होने पर भी बीमा पॉलिसी लागू रहती है) के बाद, अगर आप प्रीमियम भरना भूल जाते हैं, तो आपकी पॉलिसी चूक हो जाती है और रिवाइवल की अवधि शुरू हो जाती है। इस दौरान आपको पॉलिसी के लाभ नहीं मिलते हैं। लेकिन यह एक ऐसा समय है जिसके अंदर आपको एक मौका मिलता है अपनी पॉलिसी और उसके लाभों को फिरसे पाने का, जिसके लिए आपको प्रीमियम राशि ब्याज के साथ भरनी पढ़ती है। रिवाइवल की अवधि आपके उत्पाद प्रकार (यूलिप, टर्म या बचत उत्पाद) पर निरभर करती है।