इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान
अपने नन्हें-मुन्ने बच्चों की 'बड़ी' कहानियों की भूमिका लिखें
GET A QUOTE
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपके बच्चे के सपनों को फाइनेंस करने के लिए नियमित सुनिश्चित भुगतान (गारन्टीड पेआउट) प्रदान करता है। यह व्यापक वित्तीय सुरक्षा द्वारा आपकी अनुपस्थिति में भी आपके भविष्य को सुरक्षित करता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान खरीदने के कारण
प्रीमियम के एक अन्तर्निहित छूट (डब्ल्यूओपी) के माध्यम से प्रियजनों के सपनों की सुरक्षा
इसमें आप मृत्यु होने की स्थिति एकमुश्त भुगतान अथवा नियमित आय में से कोई भी एक लाभ चुन सकते हैं।
आपकी जरूरतों के अनुसार पॉलिसी अवधि / प्रीमियम भुगतान अवधि तथा भुगतान मोड की पसंद
आप 8 पेआउट विकल्पों में से चुन सकते हैं, जिसमें आपको पॉलिसी अवधि के दौरान जरूरत के अनुसार सम एश्योर्ड का 101% - 125% गारन्टीड पेआउट दिया जाता है।
बोनस संचय के माध्यम से आपके निवेशों की सुनिश्चित वृद्धि
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।
इस पॉलिसी के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?
इसमें प्रवेश की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
प्रीमियम भुगतान अवधि 7 से 14 वर्ष है न्यूनतम एवं अधिकतम पॉलिसी अवधि चुने गए प्रीमियम भुगतान अवधि पर निर्भर करेगी
7 से 9 वर्षों के प्रीमियम भुगतान अवधि हेतु न्यूनतम सम एश्योर्ड रु 150,000 है तथा 10 से 14 वर्षों के प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए रु 200,000 है। अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है, यह जोखिमअंकन (अंडरराइटिंग) के विषयाधीन है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक ऐसी पॉलिसी है जो आपके बच्चे के भविष्य को सहज तथा वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाती है। एक आवधिक पे-आउट विकल्प के साथ आप इस एंडावमेन्ट चाइल्ड पॉलिसी की सहायता से स्कूल सम्बन्धित प्रमुख खर्चों का भुगतान कर सकते हैं, और आपको चाइल्ड पॉलिसी की परिपक्वता पर बीमा धन एवं एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) की एक निश्चित प्रतिशत धनराशि भी मिलेगी।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपको आपके बच्चे के सपनों को यथार्थ में बदलने के निकट लाती है। हालांकि आपकी वर्तमान आय आपके बच्चे की सीमित जरूरतों को पूरा करने के लिए आज पर्याप्त हो सकती है, लेकिन भविष्य में शायद ऐसा ना हो। आगामी वर्षों में शिक्षा लागतों में दस गुणा तक वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, यदि आपका बच्चा विदेश में उच्च शिक्षा पाना चाहता है अथवा कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहता है जैसे कि पायलट, इंजीनियर या डॉक्टर तो उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपकी आय शायद पर्याप्त ना रहे। आपके बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान लेने के बाद आपको उसकी जरूरतों को पूरा ना कर पाने की चिंता नहीं रह जाएगी।
एक बीमा-सह निवेश चाइल्ड पॉलिसी के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपका एक ऐसा मित्र है, जिसकी सहायता से आप मुद्रास्फीति और बढ़ती लागतों का सामना कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई परिश्रम नहीं करना होगा ना ही अपने बच्चे के सामने शर्मिंदा होना पड़ेगा। चाइल्ड प्लान लेना एक वैकल्पिक वित्तीय निर्णय नहीं है; यह आपका दायित्व है, जिसे आपको अपने बच्चे की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरा करना होगा। आपका बच्चा सपनों का महल बनाएगा, लेकिन उसे सच्चाई में बदलने की जिम्मेदारी आपकी रहेगी, ताकि उसके सपनों के महल को एक ठोस बुनियाद मिल सके। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक प्रमुख उपाय है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपको कौन से प्रमुख माइलस्टोन के लिए सहायता कर सकता है?
आपके जीवनकाल के दौरान आपके जीवन में और आपके बच्चे के जीवन में बहुत से महत्वपूर्ण माइलस्टोन होंगे। आपकी बचत एवं निवेश प्रतिफल इन माइलस्टोन को वित्त पोषित करने में सक्षम होने चाहिए। आपकी व्यक्तिगत वित्तीय योजना बनाते समय इन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपको अपने प्रथम घर के लिए कितने डाउन पेमेन्ट की जरूरत होगी, और वहां से लेकर आपको सहजतापूर्वक सेवानिवृत्त होने के लिए कितनी धनराशि की जरूरत होगी। आपके बच्चे के जीवन में भिन्न माइलस्टोन होंगे। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपको इन माइलस्टोन को आसानी से पूरा करने के लिए सक्षम बनाता है।
विद्यालय शुल्क एवं शिक्षा व्यय
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान 8 पेआउट विकल्पों के माध्यम से पॉलिसी अवधि के दौरान सुनिश्चित पे-आउट प्रदान करता है। यदि आपको वार्षिक भुगतान में सहायता चाहिए, जैसे कि वार्षिक फीस, तो आप एक ऐसा पेआउट विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें पॉलिसी अवधि के अन्तिम 7 वर्षों के दौरान प्रत्येक वर्ष 5-11% धन-वापसी प्रदान की जाती है, तथा पॉलिसी के अंत में परिपक्वता के समय शेष बीमाधन तथा एक्रूड बोनस (यदि कोई हो) प्रदान किया जाता है।
एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के एक अध्ययन के अनुसार वर्ष 2005-2015 के दौरान एक बच्चे के प्राइवेट स्कूल व्यय में 150% की वृद्धि हुई। एक अभिभावक के रूप में आपको ना केवल उच्च शिक्षा की बढ़ती लागत बल्कि विद्यालय शिक्षा की बढ़ती लागत का भी सामना करना होगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान से प्रति वर्ष मिलने वाली धनराशि की सहायता से आप इन खर्चों को पूरा कर सकेंगे।
उच्च शिक्षा
एक समय था जब उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय प्लानिंग केवल उन लोगों को करनी होती थी, जो अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजना चाहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रह गया है। भारत में उच्च शिक्षा की लागत में बहुत अधिक वृद्धि हुई है, जिसके चलते बच्चों की उच्च शिक्षा की योजना बनाया जाना काफी लोकप्रिय हो गया है। भारत में स्पेशलिस्ट एवं प्रोफेशनल कोर्स में काफी अधिक फीस की मांग की जाती हे। एक अभिभावक के रूप में आप अपने बच्चे के किन्हीं भी लक्ष्यों का वित्तीय समर्थन देने में सक्षम हों, यह सुनिश्चित करने के लिए आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान की जरूरत होगी।
वैवाहिक व्यय
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प चाइल्ड प्लान के साथ आप आवधिक धन-वापसी रहित पे-आउट विकल्प चुनने के द्वारा एक अच्छी-खासी धनराशि का निर्माण कर सकते हैं, इसमें परिपक्वता पर आपको एक सुनिश्चित पे-आउट मिलेगा, जो बीमाधन के 125% और बोनस (यदि कोई घोषित किया गया हो) के बराबर होगा।
पारम्परिक रूप से, अभिभावक अपने बच्चों के वैवाहिक व्यय के एक हिस्से का भुगतान करते हैं, यदि पूरा नहीं तो। यदि आपका बच्चा अपने जीवन के आरम्भ में विवाह करना चाहता है, तो आपकी वित्तीय सहायता बहुत जरूरी होगी। भले ही आपका बच्चा इतना बड़ा हो कि वह अपने वैवाहिक व्यय उठाने में सक्षम हो, लेकिन आप हर सम्भव तरीके से अपना सहयोग देना चाहेंगे। यदि आपके बच्चे को उसके विवाह के लिए फंड की जरूरत नहीं है, तो आप नव-विवाहित युगल के लिए उपहार के रूप में एक घर या एक वर्ल्ड टूर के लिए एक एकमुश्त धनराशि दे सकते हैं।
आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प चाइल्ड प्लान क्यों चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक निवेश-सह बीमा टूल है, यह आपके बच्चे के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बनाने तथा कुछ प्रमुख माइलस्टोन को आसानी से पूरा करने में सहायता करता है। इस चाइल्ड प्लान के साथ आप एक समय अवधि के दौरान एक धन-संग्रह निर्मित कर सकते हैं। यह धन-संग्रह दो प्रकार से दिया जाता है, पहला तरीका - आवधिक पे-आउट तथा उसके बाद परिपक्वता लाभ, तथा दूसरा तरीका - चाइल्ड प्लान की अवधि के अंत में एकमुश्त परिपक्वता लाभ। चूंकि यह एक चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी भी है, इसलिए बीमा घटक यह सुनिश्चित करता है कि पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में मृत्यु लाभ के द्वारा बच्चे का ख्याल रखा जाए।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान कुछ प्रमुख लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं जो इसे आपके वित्तीय पोर्टफोलियो का अभिन्न अंग बनाते हैं:
प्रीमियम अधित्याग की क्षमता
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में प्रीमियम अधित्याग (वेवर ऑफ प्रीमियम) लाभ एक अंतर्निहित विशेषता है। किसी दूसरे निवेश विकल्प की ही भांति भुगतान ना किए जाने की स्थिति में यह प्लान रोक दिया जाता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान का प्रीमियम अधित्याग लाभ सुनिश्चित करता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमाकम्पनी प्रीमियम का भुगतान करना जारी रखे। बच्चे को मृत्यु लाभ मिलता है, परन्तु भविष्य के प्रीमियम भुगतान का अधित्याग कर दिया जाता है, तथा इसके बावजूद भी बच्चे को परिपक्वता राशि एवं बोनस (यदि कोई हो) मिलता है। एक बार जब आप इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान ले लेते हैं, तो आपकी अनुपस्थिति में भी इसके लाभ मिलते रहते हैं।
मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए उच्च प्रतिफल
अधिकांश पारम्परिक बीमा एवं बचत इंस्ट्रूमेन्ट्स की तुलना में इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपको अधिक उच्च प्रतिफल प्रदान करता है, जो मुद्रास्फीति को पछाड़ने में सहायता करता है। सरकारी योजनाएं जो ब्याज दर प्रदान करती हैं, वह प्रत्येक तिमाही में बदलता रहता है, और उनका लम्बा लॉक-इन पीरियड होता है। यदि आप ब्याज की हानि एवं लिक्विडिटी का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक काफी बेहतर विकल्प है।
कर कटौती लाभ
एक चाइल्ड पॉलिसी के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आयकर अधिनियम, 1961 के अन्तर्गत छूट की शीर्ष श्रेणी में आता है। इसका अर्थ यह है कि मौजूदा आयकर कानूनों के अनुसार आप भुगतान किए गए प्रीमियम तथा पॉलिसी अवधि के अंत में मिलने वाले परिपक्वता लाभों दोनों पर कर छूट पा सकते हैं।
सुरक्षा तत्काल आरम्भ होती है
किसी एक अभिभावक को खोने से किसी बच्चे के जीवन में अनेकों पीड़ादायक प्रभाव पड़ते हैं। अग्रिम में कोई प्रावधान ना किए जाने की स्थिति में बच्चे को वित्तीय सुरक्षा के अभाव का सामना भी करना होगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में प्रीमियम-दाता की मृत्यु की स्थिति में बच्चे को मृत्यु लाभ के रूप में तुरन्त ही एक एकमुश्त राशि मिलती है। यह राशि उस समय के तात्कालिक खर्चों को पूरा करने में सहायता करती है। चूंकि इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु के बाद भी जारी रहती है, इसलिए किसी अनहोनी की स्थिति में बच्चे का भविष्य भी सुरक्षित रहता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान का लचीलापन
आपके बच्चे को आवश्यकता के समय उसकी जरूरत भर की धनराशि मिलना शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए आप इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में एक उपयुक्त प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकते हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की राशि, प्रीमियम भुगतान अवधि, तथा परिपक्वता पर पे-आउट माध्यम में भी लचीलापन प्रदान करता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में राइडर्स जोड़ा जाना
आप वैकल्पिक राइडर या जोखिम कवर चुन सकते हैं, जो दुर्घटनावश मृत्यु, स्थायी विकलांगता तथा गम्भीर बीमारी की स्थिति में लाभदायक होते हैं।
मुझे इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प चाइल्ड प्लान क्यों खरीदना चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक नॉन-लिंक्ड, प्रतिभागी एंडावमेन्ट बीमा प्लान है, जिसे आपके प्रिय बच्चे की वित्तीय प्लानिंग जरूरतों को पूरा करने में सहायता के लिए बनाया गया है। यह नियमित अंतराल पर पे-आउट के माध्यम से आपके बच्चे की शिक्षा तथा अन्य जरूरतों हेतु वित्तीयन की योजना बनाने में आपकी सहायता करता है, तथा आपकी मृत्यु या एटीपीडी की स्थिति में आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित करता है। अपने सुनिश्चित पे-आउट, बोनस संचयन (यदि घोषित हो), तथा जीवन बीमा लाभ के अद्वितीय लिक्विडिटी विशेषता द्वारा यह उत्पाद आपके बच्चे की वित्तीय जरूरतों का ध्यान रखने के लिए एक परिपूर्ण संयोजन प्रदान करता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प चाइल्ड प्लान की प्रमुख विशेषताएं
- एक अन्तर्निहित प्रीमियम अधित्याग (वेवर ऑफ प्रीमियम) के माध्यम से अपने बच्चे के सपनों को सुरक्षित रखें, बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने अथवा बीमित व्यक्ति की दुर्घटनावश पूर्ण स्थायी विकलांगता (एटीपीडी) की स्थिति में, यदि चुना गया हो तो, भविष्य के प्रीमियम का भुगतान करने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
- इसमें आप मृत्यु होने की स्थिति एकमुश्त भुगतान अथवा नियमित आय में से कोई भी एक लाभ चुन सकते हैं।
- इसमें आपके पास कवरेज के प्रकार को चुनने का लचीलापन है – भिन्न प्रीमियम राशियों पर मृत्यु तथा दुर्घटनावश मृत्यु अथवा दुर्घटनावश पूर्ण स्थानीय विकलांगता (एटीपीडी) अथवा तीनों लाभों का संयोजन।
- आपकी जरूरतों के अनुसार पॉलिसी अवधि / प्रीमियम भुगतान अवधि तथा भुगतान मोड की पसंद।
- आप 8 पेआउट विकल्पों में से चुन सकते हैं, जिसमें आपको पॉलिसी अवधि के दौरान जरूरत के अनुसार बीमाधन का 101% - 125% गारन्टीड पेआउट दिया जाता है।
- बोनस संचय के माध्यम से आपके निवेशों की सुनिश्चित वृद्धि
- वर्तमान कर* कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर* लाभ उपलब्ध हो सकते हैं। परिपक्वता पर अन्तिम किश्त पे-आउट के साथ अपने सभी सरल बोनस पाएं, यदि घोषित किया गया हो।
- इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान को आपकी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?
- इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में प्रवेश के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
- प्रीमियम भुगतान अवधि 7 से 14 वर्ष है, तथा न्यूनतम एवं अधिकतम पॉलिसी अवधि इस चाइल्ड प्लान में चुने गए प्रीमियम भुगतान अवधि पर निर्भर करेगी।
- इस चाइल्ड प्लान में न्यूनतम पॉलिसी अवधि 15 वर्ष है, तथा अधिकतम पॉलिसी अवधि 25 वर्ष है। उदाहरण के लिए, 7 वर्षों के प्रीमियम भुगतान अवधि पर न्यूनतम पॉलिसी अवधि 15 वर्ष तथा अधिकतम पॉलिसी अवधि 20 वर्ष मिलती है।
- 7 से 9 वर्षों के प्रीमियम भुगतान अवधि हेतु न्यूनतम बीमाधन रु 150,000 है तथा 10 से 14 वर्षों के प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए रु 200,000 है। अधिकतम बीमा की कोई सीमा नहीं है, यह जोखिमअंकन (अंडरराइटिंग) के विषयाधीन है।
उत्पाद पुस्तिका
प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान दूसरे प्लान से अलग क्यों है?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान आपको एक पॉलिसी अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करता है, जो आपके बच्चे की सही आयु पर डिवीडेंड देता है, यह एक जोखिम-रहित निवेश इंस्ट्रूमेंट है, तथा इसमें अतिरिक्त लाभ हैं जैसे कि प्रीमियम अधित्याग (वेवर ऑफ प्रीमियम) तथा 8 लचीले पे-आउट विकल्प।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान के अन्तर्गत आप कितने न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में पॉलिसीधारक के पास मासिक / त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा होती है, जो कि आपकी वरीयता पर निर्भर करता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान खरीदने के लिए भुगतान किया जा सकने वाला न्यूनतम प्रीमियम इस प्रकार है - रु 1,349 प्रति माह, रु 4,015 प्रति तिमाही, रु 7,934 प्रति अर्द्ध वार्षिक, अथवा रु 15,500 प्रति वर्ष।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में चाइल्ड लाइफ कवरेज से आपका क्या अर्थ है?
चाइल्ड लाइफ कवरेज का यह अर्थ नहीं है कि इस पॉलिसी में बच्चे का जीवन कवर्ड है। इसका अर्थ है पॉलिसी धारक को दी जाने वाली कवरेज, जो कि आमतौर पर बच्चे के माता-पिता होते हैं। चूंकि प्रीमियम भुगतान करने वाले अभिभावक का जीवन कवर्ड होता है, इसलिए आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि किसी दुर्भाग्यशाली घटना की स्थिति में आपके बच्चे की वित्तीय जरूरतें पूरी होती रहेंगी।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान कब खरीदना चाहिए?
आप अपने शिशु के जन्म लेने के साथ ही उसके लिए इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान खरीद सकते हैं। यह पॉलिसी खरीदने का सर्वोत्तम समय यथाशीघ्र है। आप इस चाइल्ड प्लान को जितनी जल्दी खरीदेंगे, आपको उतना ही कम निवेश करना होगा, तथा आपको उतना ही अधिक ब्याज मिलेगा। यदि आपके बच्चे की आयु अधिक है, तो भी खर्च आना जारी रहेंगे, इसलिए किसी भी आयु पर इस चाइल्ड प्लान को खरीदना एक अच्छा विचार है। इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प चाइल्ड प्लान के लिए पॉलिसी धारक की आयु 21 से 45 वर्षों के बीच में हो सकती है।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान की अवधि कितनी?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है, जिसमें आपके पास 15-25 वर्षों की पॉलिसी अवधि चुनने का विकल्प होता है। न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 7 वर्ष है, तथा कुल पॉलिसी अवधि 15-20 वर्ष है। आप अधिक लम्बे समय तक प्रीमियम भुगतान करना भी चुन सकते हैं, जैसे कि 14 वर्षों तक, तथा कुल पॉलिसी अवधि 22-25 वर्ष तक हो सकती है।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में कौन से जोखिम कवर विकल्प उपलब्ध हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान बीमित व्यक्ति की मृत्यु, दुर्घटनावश मृत्यु तथा एटीपीडी की स्थिति में कवरेज प्रदान करता है। इस प्लान के अन्तर्गत निम्नलिखित जोखिम कवर विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें चुने गए विकल्पों के आधार पर प्रीमियम की राशि में अन्तर आता है — मृत्यु कवर, मृत्यु एवं दुर्घटनावश मृत्यु कवर (एडीबी), मृत्यु एवं दुर्घटनावश पूर्ण स्थायी विकलांगता कवर (एटीपीडी), तथा मृत्यु एवं एडीपीडी एवं एडीबी (व्यापक कवर)।
-
क्या इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान कोई उच्च बीमा धन छूट / रीबेट देता है?
हाँ, प्रत्येक पॉलिसी के बीमाधन के आधार पर इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान छूट/रीबेट प्रदान करता है। रु 3-5 लाख के बीमाधन वाली पॉलिसी में यह प्लान प्रीमियम दरों पर 2.5% छूट प्रदान करता है। रु 1 करोड़ तथा अधिक बीमाधन वाली पॉलिसी में यह प्लान में प्रीमियम दरों पर 8.40% की एक बड़ी छूट प्रदान करता है।
-
क्या मैं अपने इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान को सरेंडर कर सकता हूं?
हाँ। वैसे तो पॉलिसी को सरेंडर करने का परामर्श नहीं दिया जाता है, परन्तु आप किसी आपातकालीन स्थिति में तत्काल नकदधन आवश्यकता के लिए पॉलिसी को सरेंडर करने का निर्णय ले सकते हैं। यह पॉलिसी जब पेड-अप वैल्यू अधिग्रहित कर ली हो, तो उसके बाद आप किसी भी समय एक तात्कालिक कैश पे-आउट के लिए इसे सरेंडर कर सकते हैं। यदि पॉलिसी धारक 2 वर्षों के पूर्ण प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय इस पॉलिसी को सरेंडर करता है तो इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान एक सरेंडर वैल्यू का भुगतान करता है। सरेंडर पर भुगतान की जाने वाली धनराशि गारंटीड सरेंडर वैल्यू (जीएसवी) तथा स्पेशल सरेंडर वैल्यू (एसएसवी) में से उच्च होगी।
-
क्या इंडियाफर्स्ट लाइफ लिटिल चैम्प प्लान में कोई फ्री लुक अवधि विकल्प है?
हाँ आप फ्री लुक अवधि के अन्दर अपनी पॉलिसी वापस लौटा सकते हैं। यदि आप पॉलिसी के किन्हीं भी नियमों एवं शर्तों से सहमत नहीं होते हैं, तो आप पॉलिसी मिलने की तिथि से 15 दिनों क अंदर अपना कारण बताते हुए पालिसी वापस कर सकते हैं। दूरस्थ मार्केटिंग या इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से खरीदी गई पॉलिसी की फ्रीलुक अवधि 30 दिन होगी।