पॉलिसी सरेंडर करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ती है?
- Answer
- 
                
                
                
                    आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे: 
 - सरेंडर फॉर्म डाउनलोड करें और फ़ॉर्म की हस्ताक्षर की हुई कॉपी शेयर करें।
 
 
- बैंक अकाउंट का प्रमाण, यानी आपके बैंक स्टेटमेंट, पासबुक या कैंसल किए हुए चेक की एक कॉपी जिस पर आपका नाम और अकाउंट नंबर छपा हो।
 
 
- पैन कार्ड की कॉपी।
 
 
- एनआरआई घोषणा फ़ॉर्म अगर पॉलिसी होल्डर एनआर आई है।
 
 
- नॉन-एनआरआई घोषणा जिसके साथ सबसे नए पासपोर्ट के सभी पृष्ठों (खाली पृष्ठ समेत) की एक कॉपी होनी चाहिए अगर पॉलिसी के लिए आवेदन करते समय पॉलिसी होल्डर एनआरआई था, लेकिन फ़िलहाल भारत का निवासी है।
 
- सरेंडर फॉर्म डाउनलोड करें और फ़ॉर्म की हस्ताक्षर की हुई कॉपी शेयर करें।
 
       
                
 
                 
  
               
              
              
             
              
              
             
              
              
             
      