
इंडियाफर्स्ट महा जीवन योजना एक सहभागी, गैर-लिंक्ड एंडोमेंट प्लान है जो एक सुनिश्चित परिपक्वता राशि और कंपनी द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत और टर्मिनल बोनस, यदि कोई हो, द्वारा घोषित एक संशोधन बोनस प्रदान करता है।
इंडियाफर्स्ट महाजीवन सेविंग्स प्लान खरीदने के कारण
इसमें आप अपनी आय एवं आवश्यकताओं के आधार पर आप सुव्यस्थित तरीके से नियमित प्रीमियम योगदान के माध्यम से अपनी बचत का संचय कर सकते हैं।
अपने भविष्य की आवश्यकताओं की योजना बनाएं और निर्णय लें कि 15 से 25 वर्षों के बीच में आपको किस समय एक निश्चित धनराशि की आवश्यकता होगी।
गारन्टीड परिपक्वता धनराशि बीमाधन (सम एश्योर्ड) + बोनस (यदि कोई हो) की सहायता से समृद्ध बनें।
टर्मिनल बोनस (यदि कोई हो) के माध्यम से अतिरिक्त धनोपार्जन का आनंद लें
अपने बेस प्लान लाभ को बेहतर बनाने के लिए प्रीमियम राइडर की छूट चुनें
टर्मिनल बोनस (यदि कोई हो) के माध्यम से अतिरिक्त धनोपार्जन का आनंद लें
Click here to view the sample premium rates
पात्रता मापदंड क्या हैं?
इसमें आवेदन करने की न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है।
इस प्लान के अंत में न्यूनतम आयु 20 वर्ष है, और इस प्लान के अंत में अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
न्यूनतम बीमाधन (सम एश्योर्ड) रु 50,000 तथा अधिकतम बीमाधन (सम एश्योर्ड): रु 20,00,00,000. न्यूनतम एवं अधिकतम पॉलिसी अवधि क्रमश: 15 एवं 25 वर्ष है।
WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY
यह उत्पाद कैसे आपकी मदद कर सकता है, इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं
हमारे वित्तीय पेशेवर आपको वापस बुलाओ
अन्य उत्पादों की तरह आप रुचि रखते हैं
उत्पाद पुस्तिका