इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान

सही बचत जहां, सफल जीवन वहां

GET A QUOTE

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान एक नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी, पृथक जीवन, सीमित प्रीमियम, बच पॉलिसी है, इसे इस उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है कि ये जीवन बीमा कवरेज के साथ सुनिश्चित लाभ के माध्यम से आपके प्रियजनों के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान की जा सके, इसमें आपको पॉलिसी अवधि की तुलना में कम समय तक प्रीमियम जमा करना होता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान को खरीदने के कारण

  • 12 या 15 वर्षों के लिए जीवन बीमा कवर लेकर अपने प्रियजनों को दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करें।

  • इसमें आपको केवल 5 या 7 वर्ष तक प्रीमियम जमा करना होता है, परंतु आपको पॉलिसी की पूरी अवधि तक लाभ मिलता रहता है।

  • वार्षिक गारन्टीड एडीशन्स के साथ अपनी बचत बढ़ाएं

  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में अपने प्रियजनों को एक एकमुश्त धनराशि या 5 वर्ष तक आय प्रदान करें

  • पॉलिसी के प्रथम वर्ष के दौरान ही दुर्घटना के कारण मृत्यु की स्थिति में अतिरिक्त बीमाधन पाएं

  • एक अंतिम-संस्कार कवर (एक्सीलरेटेड तथा अतिरिक्त लाभ नहीं) पाएं, यह मृत्यु पर बीमाधन का 10% अथवा रु 25,000 होता है (जो भी कम हो), इसे बीमित व्यक्ति की मृत्यु की सूचना देने के साथ ही अग्रिम में भुगतान कर दिया जाता है।

  • और भी अधिक लाभों के लिए इंडियाफर्स्ट लाइफ प्रीमियम वेवर राइडर शामिल करें

  • चिकित्सीय जांच की परेशानी नहीं - मात्र स्वास्थ्य घोषणा की पुष्टि करें।

इस पॉलिसी के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?

  • इस पॉलिसी में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 3,6 तथा 4,6 वर्ष है, जो कि पॉलिसी अवधि एवं मृत्यु लाभ पर निर्भर करता है। इस पॉलिसी में आवेदन करने की अधिकतम आयु 45 तथा 50 वर्ष है, जो कि मृत्यु लाभ पर निर्भर करता है।

  • इस प्लान के अंत में न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, और अधिकतम आयु 60 एवं 65 वर्ष है, जो मृत्यु लाभ पर निर्भर करता है।

  • न्यूनतम सम एश्योर्ड रु 84,000 अधिकतम सम एश्योर्ड: रु 5,00,000.

  • न्यूनतम प्रीमियम रु 12,000 प्रति वर्ष है। अधिकतम प्रीमियम रु 50,000 है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान


प्रभावी तरीका — इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान। जीवन में बहुत सारी अनिश्चिताएं होना निश्चित है। परन्तु एक समझदार सरल बचत बीमा योजना के साथ आप लाइफ कवर, सीमित प्रीमियम भुगतान तथा सुनिश्चित लाभ के साथ मन की शांति पा सकते हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि यह किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने और आर्थिक अनिश्चितता की स्थिति में आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करे।

अन्य सरल योजनाओं की भांति, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना को समझना बहुत ही आसान है। आप त्वरित प्रोसेसिंग, शून्य चिकित्सीय जांच, तथा एक सरल नामांकन प्रक्रिया का लाभ मिलता है। इसमें आपको एक छोटी अवधि के लिए प्रीमियम जमा करना होता है परन्तु यह आपके प्रियजनों के लिए एक दीर्घकालिक सुरक्षा प्रदान करता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान क्या है?


यदि आप भारत में एक बचत बीमा योजना खोजेंगे, तो आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे। आप सामान्य से लेकर व्यापक योजनाओं में अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी योजना चुन सकते हैं। आप कौन सी बीमा कम्पनी चुनते हैं, उसके आधार पर आपके पास बहुत से फीचर, लाभ, सुविधाएं तथा परिपक्वता भुगतान विकल्प पा सकते हैं। हालांकि, आपको यह सुनिश्चित करना हो कि आपकी पॉलिसी आपकी जरूरतों को वास्तव में पूरा करे, इसके लिए आपको सभी विवरण, नियम एवं शर्तें तथा उस पॉलिसी के समावेशन एवं निष्कर्षण को देखना होगा। इसलिए इतने सारे विकल्पों तथा नियम एवं शर्तों के चलते अधिकांश लोग भ्रमित हो जाते हैं।

जनवरी 2021 से भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने दिशानिर्देश जारी किए हैं और सरल योजनाओं के रूप में लोगों को सहायता प्रदान की है। ये सरल पॉलिसी ऐसे लोगों के लिए सबसे अच्छी हैं, जो यह चाहते हैं कि उनकी अनुपस्थिति में उनके परिजनों को सुरक्षा मिले।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, पृथक, सीमित प्रीमियम बचत जीवन बीमा पॉलिसी है। सरल बचत योजना के अन्तर्गत, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान आपको लाइफ कवर तथा एक सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि के लाभ प्रदान करता है। एक विशुद्ध सुरक्षा पॉलिसी जिसमें कोई परिपक्वता या उत्तरजीविता लाभ नहीं होते हैं, उसके विपरीत इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान एक बचत बीमा योजना है, जो आपको गारंटीड एडीशन के लाभ प्रदान करती है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान आपको पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान लाइफ कवर प्रदान करता है, जबकि आपको सीमित वर्षों तक ही प्रीमियम जमा करना होता है। उदाहरण के लिए, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना के अन्तर्गत आप पांच से सात वर्षों की छोटी प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकते हैं, जबकि 12 से 15 वर्षों तक लम्बे लाइफ कवर का लाभ उठा सकते हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?


‘सरल’ शब्द का अर्थ सभी को ज्ञात है। ऐसी बीमा योजनाएं यह सुनिश्चित करने के लिए बनायी जाती हैं कि भारत में हर व्यक्ति तक जीवन बीमा के लाभ पहुंचाए जा सकें। उदाहरण के लिए, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना के साथ आप लाइफ कवर एवं सुव्यवस्थित बचत के लाभ वाले बीमा उत्पाद का लाभ उठा सकते हैं।

एक नॉन-लिंक्ड सरल बचत बीमा योजना के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान का पूंजी बाजार के उतार चढ़ाव से कोई सम्बन्ध नहीं है। इसका अर्थ यह है कि बाजार की स्थिति चाहे जो भी हो, आपको पॉलिसी की परिपक्वता के समय एक सुनिश्चित धनराशि मिलेगी। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • इसमें आप 12 से 15 वर्षों तक की पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं, पॉलिसी की अवधि के दौरान आपके परिजनों को जीवन बीमा कवर मिलता है, जिससे आपको एक दीर्घकालिक सुरक्षा मिलती है।
  • आपको मात्र 5 या 7 वर्षों तक प्रीमियम जमा करना होता है, परन्तु आपको पॉलिसी की पूरी अवधि तक लाभ मिलते हैं।
  • वार्षिक गारंटीड एडीशन के लाभों का आनंद लें।
  • इसमें एक पर्याप्त मृत्यु लाभ मिलता है, ऐसे में बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में आपके प्रियजनों को मृत्यु लाभ या तो एक मुश्त धनराशि के रूप में अथवा अगले 5 वर्षों तक नियमित आय के रूप में प्रदान किया जाता है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के पहले वर्ष के दौरान दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में आपके प्रियजनों को एक अतिरिक्त मृत्यु पर बीमाधन मिलता है।
  • आप प्रीमियम अधित्याग राइडर चुन सकते हैं, ऐसे में पॉलिसीधारक / बीमित व्यक्ति की मृत्यु, दुर्घटनावश पूर्ण स्थायी विकलांगता, या चुने गए राइडर विकल्प के अन्तर्गत निर्धारित अति गम्भीर रोग होता है, तो बेस पॉलिसी के भविष्य के प्रीमियम नहीं जमा करने पड़ते हैं।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के साथ आपको चिकित्सीय जांच की चिंता नहीं करनी होती, आपको मात्र अपने स्वास्थ्य की एक घोषणा करनी होती है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत आपके नामिती को एक अंतिम-संस्कार कवर (एक्सीलरेटेड तथा अतिरिक्त लाभ नहीं) मिलता है, यह मृत्यु पर बीमाधन का 10% अथवा रु 25,000 होता है (जो भी कम हो), इसे बीमित व्यक्ति की मृत्यु की सूचना देने के साथ ही अग्रिम में भुगतान कर दिया जाता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के लिए क्या पात्रता मानदण्ड हैं?


इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान को सरल और सीधा-सादा रखने के लिए मानदण्डों की एक पूर्व निर्धारित सूची पर आपको खरे उतरना होगा, उसके बाद ही आप यह सरल बचत योजना खरीद सकते हैं।

  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत 10x मृत्यु लाभ के साथ 12 वर्ष की पॉलिसी अवधि में प्रवेश की न्यूनतम आयु 6 वर्ष है तथा 15 वर्ष पॉलिसी अवधि में प्रवेश की न्यूनतम आयु 3 वर्ष है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत 7x मृत्यु लाभ के साथ 12 या 15 वर्ष की पॉलिसी अवधि में प्रवेश की न्यूनतम आयु 16 वर्ष है।
  • इस सरल बचत योजना में 10x मृत्यु लाभ के साथ प्रवेश की अधिकतम आयु 45 वर्ष है तथा 7x मृत्यु लाभ के साथ प्रवेश की अधिकतम आयु 59 वर्ष है
  • परिपक्वता के समय न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 (10x मृत्यु लाभ) या 65 वर्ष (7x मृत्यु लाभ) हो सकती है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत न्यूनतम बीमाधन रु 84,000 निर्धारित किया गया है जबकि अधिकतम बीमाधन रु 5,00,000 तक हो सकता है।
  • आपकी प्रीमियम भुगतान आवृत्ति के आधार पर न्यूनतम प्रीमियम रु 12,000 प्रति वर्ष, रु 6,000 अर्द्ध वार्षिक, रु 3,000 त्रैमासिक या रु 1,000 प्रति माह हो सकता है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत अधिकतम रु 50,000 प्रीमियम जमा किया जा सकता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के प्रमुख लाभ क्या हैं?


इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान एक सरल योजना है, जो पॉलिसीधारक एवं उनके प्रियजनों को बहुत सारे लाभ प्रदान करती है। यह सरल बचत बीमा योजना खरीदने के बाद आपको मिलने वाले लाभों का एक संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

आपके प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा

चाहे आप एक छोटा व्यवसाय चलाते हों या एक घरेलू व्यवसायी हों, आपके परिजनों एवं प्रियजनों के लिए आपका जीवन अमूल्य है। आर्थिक उतार चढ़ाव के दौर में आपका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होता है कि चाहे जो भी हो परन्तु आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा बनी रहे। बढ़ती हुई वित्तीय जिम्मेदारियों तथा अनियमित आय को देखते हुए आपके परिवार के भविष्य की निरंतर सुरक्षा की योजना बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान में आपको कम अवधि तक प्रीमियम जमा करना होता है और आपको पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान भविष्य में अपने परिवार की निरंतर सुरक्षा तथा दीर्घकालिक लाभ मिलते है।

लचीला मृत्यु लाभ

पॉलिसी जब तक प्रभावी रहती है अथवा बीमित व्यक्ति की मृत्यु के समय पूर्णतया पेड-अप रहती है, तो पॉलिसीधारक की मृत्यु पर सुनिश्चित मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप आपके परिवार को इसमें से जो भी अधिक राशि होगी, वह मिलेगी - मृत्यु पर बीमाधन (एसएडी) एवं प्रोद्भूत सुनिश्चित एडीशन (मृत्यु के समय तक, यदि कोई हो) अथवा मृत्यु तक जमा किए गए कुल प्रीमियम का 150%। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में नामिती को दिया जाने वाला मृत्यु लाभ या तो एक एकमुश्त लाभ के रूप में अथवा अगले 5 वर्षों तक एक मासिक आय के रूप में हो सकता है।

अंतिम-संस्कार कवर

मृत्यु पर बीमाधन का 10% अथवा रु 25,000 (जो भी कम हो) एक्सीलरेट किया जाएगा, अतिरिक्त नहीं, तथा बीमित व्यक्ति की मृत्यु की सूचना दिए जाने पर अग्रिम में भुगतान किया जाएगा।

परिपक्वता लाभ

परिपक्वता पर बीमाधन (एसएएम) एवं प्रोद्भूत सुनिश्चित एडीशन, पॉलिसी अवधि के अंत में परिपक्वता लाभ के रूप में, बशर्ते कि आप पॉलिसी अवधि के अंत तक सीमित रहें, तथा पॉलिसी प्रभावी रहे एवं पूर्णतया पेडअप रहे। उसके बाद, परिपक्वता लाभ का भुगतान करने के साथ ही पॉलिसी बंद कर दी जाएगी तथा उसके बाद कोई भुगतान देय नहीं रह जाएगा। परिपक्वता पर बीमाधन (एसएएम) को सुनिश्चित राशि के रूप में निर्धारित किया गया है, तो पॉलिसी की परिपक्वता पर देय होता है।

राइडर लाभ

मान लीजिए आप इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत इंडियाफर्स्ट प्रीमियम अधित्याग राइडर लेते हैं। ऐसे में, कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होने की स्थिति में आपके परिवार को लगातार सहायता प्रदान की जाएगी क्योंकि, पॉलिसीधारक / बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने, दुर्घटनावश पूर्ण स्थायी विकलांगता होने या अति-गंभीर रोग होने की स्थिति में भविष्य के प्रीमियम भुगतान का अधित्याग कर दिया जाएगा।

लोन लाभ

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत एक लोन सुविधा है, जिसका लाभ आप किसी आपातस्थिति में कर सकते हैं।

कर लाभ

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा योजना के साथ, वर्तमान आयकर कानूनों के अनुसार - भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर - कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।

उत्पाद पुस्तिका

DOWNLOAD BROCHURE FILE

FAQs

  • मुझे इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान क्यों खरीदना चाहिए?

    इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान एक सरल और सीधी बचत बीमा योजना है। इस सरल प्लान को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि आपकी असामयिक मृत्यु की स्थिति में भी यह आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। परिपक्वता या उत्तरजीविता पर, यह सरल बचत बीमा योजना आपको सुनिश्चित बचत प्रदान करती है, जो आपको अपने प्रियजनों के भविष्य की तैयार करने में सहायता करेगी।

  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत मुझे कितना लोन मिल सकता है?

    किसी कठिन समय से उबरने के लिए किसी आपातस्थिति के दौरान धन मिलना बहुत जरूरी होता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के साथ आप अपनी सहायता के लिए एक लोन सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। आप किसी भी समय जो लोन राशि पा सकते हैं, वह सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करेगी। आप उपलब्ध सरेंडर वैल्यू के 70% तक की राशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम रु 1000 लोन राशि का लाभ उठाया जा सकता है।

  • क्या अग्रिम में भुगतान करने पर मुझे इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान में कोई छूट मिलेगी?

    हाँ, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत बीमा प्लान के अन्तर्गत आप प्रीमियम जमा करने की तिथि से एक से लेकर 12 महीने पहले तक प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको नवीनीकरण प्रीमियम पर एक छूट मिलेगी। बशर्ते कि यह अवधि, इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल बचत योजना की प्रीमियम देय तिथि वाले वित्तीय वर्ष में ही आती हो।

WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY