इंडियाफर्स्ट माइक्रो बचत प्लान
छोटी-छोटी इन्क्रीमेन्टल बचत जीवन के बड़े लक्ष्यों के लिए।

इंडियाफर्स्ट लाइफ माइक्रो बचत प्लान एक नॉन-लिंक्ड, प्रतिभागी, सीमित भुगतान, माइक्रो जीवन बीमा योजना है, इसे इस प्रकार से तैयार किया गया है कि आप केवल 5 वर्षों तक प्रीमियम जमा करें और आपको आपके भविष्य के लक्ष्यों के लिए अनुशासित बचत प्रदान की जाए। इस प्लान में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि लाइफ कवर के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर आपके प्रियजन सुरक्षित रहें।
इंडियाफर्स्ट लाइफ माइक्रो बचत प्लान को खरीदने के कारण
अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए केवल पांच वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करें
यदि आप एक प्रीमियम का भुगतान करने से चूक जाते हैं तो भी पूरे एक साल तक लाइफ कवर लाभ का आनंद पाएं (बशर्ते कि आप एक वर्ष के पूरे प्रीमियम का भुगतान कर चुके हों)
वार्षिक बोनस (यदि कोई हो) के अतिरिक्त लाभ के साथ अपनी बचत को बूस्ट करें
तथा अवधि के अंत में परिपक्वता पर आपको सम एश्योर्ड तथा संचित बोनस (यदि कोई हो तो) मिलेगा।
दुर्घटना मृत्यु लाभ विकल्प चुनें और अपने प्रियजनों को किसी दुर्भाग्यशाली घटना के प्रतिकूल प्रभावों से सुरक्षित रखें।
इसमें आप मृत्यु लाभ को एक-बार के भुगतान के रूप में अथवा इसमें 5 वर्षों की अवधि के दौरान किश्तों में भुगतान के रूप में चुन सकते हैं।
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर टैक्स बेनिफिट्स उपलब्ध हो सकते हैं।
WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY
क्या आप इस बारे में और अधिक विवरण चाहते हैं कि यह पॉलिसी किस तरह से आपकी सहायता कर सकती है
हमारे वित्तीय पेशेवरों को आपको कॉल बैक करने की अनुमति दें
उत्पाद पुस्तिका