
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान एक परंपरागत सेविंग्स प्लान है जो नियमित अंतराल पर भुगतान सुनिश्चित करता है ताकि आपकी वर्तमान ज़रूरतों को पूरा किया जा सके और आपके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुनिश्चित अवधि प्रदान करता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक सेविंग्स प्लान खरीदने के कारण
परिपक्वता पर, वार्षिक प्रीमियम या बीमाधन (सम एश्योर्ड) के 10 गुने में से जो भी अधिक हो, को जोखिम कवर के साथ आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा तथा संचित गारन्टीड अनुवृद्धि।
नियमित सुनिश्चित भुगतान के माध्यम से अपने अल्प एवं दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करें।
गारन्टीड अनुवृद्धि के माध्यम से अपने निवेश को बूस्ट करें।
केवल एक सीमित अवधि तक भुगतान करने के द्वारा दीर्घकालिक निवेश लाभ का आनंद लें।
प्रचलित आयकर कानून के अनुसार धारा 80 सी और धारा 10 (10 डी) के तहत लाभ कर लाभ
पात्रता मापदंड क्या हैं?
9 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
12 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 50 वर्ष है।
15 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 55 वर्ष है।
इसमें परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
न्यूनतम बीमाधन (सम एश्योर्ड) रु 50,000 है। अधिकतम बीमाधन (सम एश्योर्ड) की कोई सीमा नहीं है। (हामीदारी के अधीन।)
मनी-बैक पॉलिसी क्या है?
कल्पना करें कि आप अपने बच्चे के विवाह के लिए कई वर्षों से धन की बचत करते आ रहे हैं। आपने अपनी सावधि जमा अथवा अन्य पारम्परिक इंस्ट्रूमेंट्स में रखी है, जिसमें आपको बहुत ही मामूली ब्याज मिलता है, हालांकि उसमें कोई भी जोखिम नहीं है। तथापि वर्षों पहले आपने सोचा था कि आपको वास्तव में पैसे की जरूरत होगी, आपके बच्चे को उच्च शिक्षा के लिए धन की जरूरत होगी। अब आपके पास अपनी बचत का उपयोग करने का एकमात्र तरीका है कि यह आप अपना डिपॉजिट समय से पहले ही भुना लें, लेकिन इससे आपको ब्याज का नुकसान होगा, और फिर से शुरुआत करनी होगी।
यह एक अच्छा परिदृश्य तो नहीं हैं, है ना? हालांकि सच यह है कि जीवन में बहुत से अनियोजित आश्चर्यजनक घटनाएं होती हैं। आप केवल यह कर सकते हैं कि आप अपने परिवार के भविष्य लिए योजना एवं प्रावधान बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं। केन्द्र दीर्घ-कालिक लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करने पर ऐसा हो सकता है कि शायद आप अपने परिवार को उनकी विशेष जरूरतों के समय सपोर्ट ना कर सकें। आपको लगातार नकद धन मिलने की जरूरत है, ताकि आप अपने अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक पड़ावों की जरूरतों को पूरा कर सकें, और आप हर हाल में अपने परिवार की खुशियां एवं आराम सुनिश्चित कर सकें।
ऐसे में मनी-बैक बीमा योजना आपकी सहायता कर सकती है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, मनी-बैक प्लान यह सुनिश्चित करता है कि आपको जरूरत के समय धन वापस मिले। ऐसी कैश बैक पॉलिसी आपको परिपक्वता पर बीमाधन देती है, साथ ही आवधिक अन्तरालों पर नियमित पे-आउट देती है, और व्यापक लाइफ कवर प्रदान करती है। एक मनी बैक सेविंग इंश्योरेंस के साथ आप चिंता मुक्त होकर जी सकते हैं, क्योंकि आगामी वर्षों में सामने आने वाले वित्तीय दायित्वों को आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।
मनी-बैक पॉलिसी आपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों पर आपको सुनिश्चित पे-आउट प्रदान करती है। गारन्टीड सेविंग प्लान में बीमाधन का एक पूर्व-निर्धारित प्रतिशत आपको नियमित रूप से वापस करने के द्वारा आपका चुना गया प्लान आपकी जरूरत के समय आपके मित्र का कार्य करता है।
मुझे एक कैश बैक पॉलिसी की जरूरत क्यों है?
आपको अपना पैसा एक छोटी फैमिली हॉलीडे पर खर्च करना चाहिए अथवा अपने बच्चे के वार्षिक आर्ट क्लास पर खर्च करना चाहिए? जीवन में ऐसे बहुत से निर्णय लेने होते हैं, और ऐसे निर्णय लेने के लिए आपको खर्चों की वरीयता निर्धारित करनी होती है। लेकिन यदि आपकी पारम्परिक बचत योजना के चलते आपको इन निर्णयों के बारे में अनावश्यक रूप से सोचना ही ना पड़े, तो कैसा रहेगा?
सही धन वापसी जीवन बीमा पॉलिसी के साथ आपको अपने सपनों में से किसी एक को नहीं चुनना होगा। ये पारम्परिक धन बचत योजनाएं आपको नियमित अंतराल पर धन वापसी प्रदान करती हैं, ताकि आप किसी भी अप्रत्याशित खर्चे को आसानी से पूरा कर सकें। इसके अतिरिक्त भारत में एक धन वापसी योजना परिपक्वता पर एक एकमुश्त धनराशि भी प्रदान करती है, और इसमें एक पारम्परिक जीवन बीमा योजना के सभी लाभ भी शामिल होते हैं।
धन वापसी योजनाएं ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छा विकल्प होती हैं जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। सुनिश्चित जोखिम-रहित प्रतिफल के साथ आप सटीक रूप से पहले से ही जानते हैं कि आपको कितना धन मिलेगा। पारम्परिक टर्म पॉलिसी जो पॉलिसी अवधि में जीवित रह जाने की स्थिति में कोई प्रतिफल नहीं देती हैं, उसके विपरीत एक धन वापसी बीमा योजना में उत्तरजीविता लाभ मिलता है, तथा उतने वर्षों के दौरान आपको वापस दिए गए आवधिक किश्तों की कटौती के बाद शेष बीमाधन और कोई संचित बोनस भी मिलता है।
भारत में धन वापसी पारम्परिक योजनाओं के साथ आप अपनी जरूरत के समय अपना धन वापस पा सकते हैं। उत्तरजीविता पर मिलने वाले लाभों, लिक्विडिटी तथा अपने पैसों की उपलब्धता, जोखिम-रहित प्रतिफल, लाइफ कवर, तथा बीमा राइडर जैसी अन्य सुविधाओं का आनंद लें।
भारत में एक कैश बैक पॉलिसी खरीदते समय कौन सी बातों पर विचार करना चाहिए?
आप विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं में से चुन सकते हैं? भारत में जीवन बीमा योजनाओं में आपको विभिन्न प्रकार के पारम्परिक कवर एवं बचत विकल्प मिलते हैं, कई बार तो इनमें से चुनना भी आसान नहीं होता है। कौन की गारन्टीड बचत योजना आपके लिए सबसे अच्छे से काम करेगी, इस बारे में निर्णय लेने के लिए आपको कुछ प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए:
आपके वित्तीय लक्ष्य क्या हैं?
क्या आपको एक पारम्परिक बचत योजना चाहिए, जिसमें आपको एकमुश्त लाभ मिल जाएं अथवा कोई ऐसा प्लान जिसमें आपको नियमित अंतराल पर धन मिलता रहे ताकि आपकी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होती रहें? आपने अपने लिए जो वित्तीय पड़ाव तय किए हैं, उनके आधार पर यह सम्भव है कि कुछ दशकों बाद मिलने वाली एक बड़ी धनराशि के बजाय प्रत्येक कुछ वर्षों पर मिलने वाली एक छोटी धनराशि आपके लिए बेहतर कार्य करेगी।
अपनी लिक्विडिटी जरूरतों को समझने के लिए अपने अल्प-कालिक एवं दीर्घ-कालिक वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करें। अपने वित्त की योजना बनाने तथा सही कैश बैक पॉलिसी चुनने पर आप अपने जीवन के विभिन्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बेहतर तैयार रहेंगे।
आपकी जोखिम अभिरुचि कितनी है?
कुछ वित्तीय इंस्ट्रूमेंट्स जोखिमपूर्ण होते हैं क्योंकि वे पूंजी बाजार पर निर्भर करते हैं, जिसमें बहुत अधिक उतार चढ़ाव हो सकता है। म्युच्युअल फंड एवं स्टॉक में निवेश इसी श्रेणी में आता है। ये उत्पाद केवल तभी खरीदे जाने चाहिए जब आपकी जोखिम अभिरुचि काफी अधिक है, तथा आप आक्रामक रूप से निवेश करना चाहते हैं।
पारम्परिक बीमा योजनाएं शेयर बाजार से लिंक्ड नहीं होती हैं और फंड वैल्यू में होने वाले उतार चढ़ाव का उनपर कोई असर नहीं होता है। ये योजनाएं ऐसे लोगों के लिए बहुत अच्छी होती हैं जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। धन वापसी योजना में न्यूनतम जोखिम तथा सुनिश्चित प्रतिफल होता है। आप अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ हिस्सा उच्च जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स में तथा कुछ हिस्सा कम जोखिम वाले इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश कर सकते हैं।
अभी आप कितना निवेश कर सकते हैं?
धन की बचत करने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप जिस स्थिति में हैं और आपके पास चाहे जो भी धन हो - आप तुरन्त धन की बचत करना शुरू करें। चक्रवृद्धि ब्याज की शक्ति की सहायता से पर्याप्त समय दिए जाने पर एक छोटी धनराशि भी बहुत बड़ी धनराशि बन जाती है। आपके द्वारा चुने गए धन वापसी बीमा योजना के आधार पर एक न्यूनतम प्रीमियम की सीमा होगी। उदाहरण के लिए इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान में आप न्यूनतम रु 522 प्रति माह अथवा रु 6,000 प्रति वर्ष निवेश कर सकते हैं।
आप कितने समय अंतराल पर प्रीमियम जमा कर सकते हैं?
अधिकांश प्रकार की पारम्परिक बीमा योजनाएं आपको विभिन्न मोड में प्रीमियम जमा करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान आपको मासिक, त्रैमासिक, छमाही तथा वार्षिक प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करता है। यदि आप यह सोचते हैं कि थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना आपके लिए आसान रहेगा तो आप मासिक या त्रैमासिक विकल्प चुन सकते हैं। यदि आप वर्ष में एक ही बार में प्रीमियम जमा करना अधिक सुविधाजनक पाते हैं तो आपको अर्द्ध-वार्षिक अथवा वार्षिक प्रीमियम भुगतान विकल्प चुनना चाहिए।
आप कितने समय तक निवेशित रहना चाहते हैं?
कुछ लोग अल्प-कालिक निवेश को प्राथमिकता देते हैं, वहीं कुछ लोग लम्बी अवधि के निवेश करना चाहते हैं ताकि चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठा सकें। यह निर्णय आपके हाथ में है कि आपके कितने समय तक निवेशित रहना चाहते हैं, और फिर एक धन-वापसी जीवन बीमा पॉलिसी चुनें, जिसमें आपकी पसंद की पॉलिसी अवधि हो।
क्या कर आवश्यकताएं हैं?
आयकर अधिनियम (1961) की धारा 80C के अन्तर्गत आप रु 1.50 लाख तक का निवेश करने के द्वारा अपनी कर-योग्य आय कम कर सकते हैं और कर भुगतानों पर बचत कर सकते हैं। मौजूदा कर कानूनों के अनुसार पारम्परिक बीमा योजनाओं में जमा की जाने वाली प्रीमियम राशि तथा परिपक्वता पर मिलने वाली राशि पर आपको कर लाभ मिल सकता है। इसके अलावा पॉलिसी धारक की मृत्यु पर अथवा परिपक्वता पर मिलने वाला बीमाधन भी आयकर अधिनियम की धारा 10(10D) के अन्तर्गत कर मुक्त होता है।
एक मनी-बैक सेविंग पॉलिसी कैसे चुनें?
अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखने के बाद आप विभिन्न प्रकार की पारम्परिक बीमा पॉलिसी में से चुनने की बेहतर स्थिति में रहेंगे। अपनी चुनी गई पॉलिसी के बारे में जांच-पड़ताल करें और प्रीमियम अवधि विकल्पों, प्लान की विशेषता, किसी समावेशन तथा अवर्जन, पे-आउट विकल्पों एवं पात्रता मापदण्डों को समझें।
एक कैश बैक पॉलिसी चुनते समय आपका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि आपको उस पॉलिसी से अधिकतम लाभ मिल सके।.
सही अवधि चुनें
5 से 20 वर्षों तक की पॉलिसी अवधि के साथ यह जरूरी है कि आप चुनी गई अवधि के गुण दोषों का विश्लेषण कर सकें। देखें कि आपको कितने लम्बे समय तक नियमित रूप प्रीमियम जमा करना होगा, तथा प्रीमियम जमा करने के बाद कितने वर्षों तक आपको पारम्परिक कवर मिलेगा।
किश्तों में मिलने वाले बीमाधन के प्रतिशत की पुष्टि करें।
मनी सेविंग प्लान आपको नियमित अन्तराल पर पे-आउट के रूप में "उत्तरजीविता लाभ" का भुगतान करते हैं। आवधिक रूप से आपको बीमाधन का जो सटीक प्रतिशत दिया जाएगा, आपको उसे सही से पता करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपको जो धन मिलेगा, वह आपके पास हो सकने वाले सम्भावित खर्चों को कवर करने के लिए पर्याप्त होगा।
पे-आउट का समय अन्तराल देखें।
कुछ धन-वापसी बचत योजनाओं में प्रत्येक पांच वर्ष पर पे-आउट दिया जाता है, वहीं कुछ योजनाओं में प्रत्येक तीन वर्ष पर कुछ धन-वापसी बचत योजनाओं में प्रत्येक पांच वर्ष पर पे-आउट दिया जाता है, वहीं कुछ योजनाओं में प्रत्येक तीन वर्ष पर
सम्भावित कर लाभ का अच्छे से पता लगाएं।
प्रॉस्पेक्टिव पॉलिसी धारकों को पता लगाना चाहिए कि उन्होंने जो धन-वापसी बचत योजना चुनी है, क्या उसमें कर लाभ मिलते हैं। यदि बीमाधन का एक निश्चित प्रतिशत आपको उत्तरजीविता लाभ के रूप में दिया जा रहा है, तो कुछ पॉलिसियों में कर लाभ नहीं भी मिलता है।
राइडर जोड़ने की सम्भावना देखें और समझें।
अधिकांश पारम्परिक बचत बीमा योजनाएं बीमित व्यक्ति को अपनी पॉलिसी में राइडर एवं अतिरिक्त कवर जोड़ने की सुविधा प्रदान करती हैं। सामान्य राइडर में शामिल है दुर्घटना मृत्यु, अति-गम्भीर बीमारी, एवं विकलांगता।
मुझे इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान क्यों खरीदना चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान एक नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी, सीमित प्रीमियम, धन-वापसी बीमा योजना है, जिसमें आपको एक पारम्परिक बीमा योजना के सभी लाभ तथा अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इस प्लान में आवधिक पे-आउट तथा आपके परिवार के लिए सुरक्षा प्रदान की जाती है, भले ही जीवन में चाहे जो भी कठिनाइयां हों।
अपने गंतव्य पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, उसके साथ ही साथ अपनी यात्रा का आनंद भी लेना चाहिए। यदि आप केवल दीर्घकालिक लक्ष्यों की योजना बनाएंगे, तो तत्काल तथा अल्पकालिक लक्ष्य के खर्चे आपके परेशान करते रहेंगे।
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान आपको अल्पकालिक एवं मध्यकालिक खर्चों को भी उतने ही उत्साह से पूरे करने में सहायता करता है। चाहे आपको अपनी पहली कार के लिए धन चाहिए हो, अपने पहले घर के लिए डाउन पेमेन्ट देना हो, अपने बच्चे की शिक्षा या विवाह के लिए भुगतान करना हो, ये धन वापसी योजनाएं सुनिश्चित करती हैं कि आपको नियमित अन्तराल पर गारन्टीड पे-आउट मिलते रहें – ताकि सही समय पर आपके लक्ष्य पूरे होते रहें।
यहां तक कि बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में भी यह धन वापसी बीमा योजना आपके परिवार के भविष्य का ध्यान रखती है और उन्हें एक एकमुश्त राशि प्रदान करती है जो कि वार्षिक प्रीमियम 10 गुणा अथवा बीमा में से जो भी अधिक हो, वह होता है, और उसके साथ ही साथ संचित गारंटीड एडीशन का भुगतान भी किया जाता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान एक विशेष योजना है, जो आपको अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक वित्तीय लाभ प्रदान करता है। कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं, जिसके चलते यह पारम्परिक मनी सेविंग्स प्लान आपके लिए बिलकुल सही होता है।
न्यूनतम जोखिम
स्टॉक एवं म्युच्युअल फंड जैसे वित्तीय उत्पादों में उच्च प्रतिफल मिलने की सम्भावना होती है, लेकिन वे अधिक जोखिम अभिरुचि वाले लोगों के लिए सही होते हैं। पू्ंजी बाजार में तेजी से होने वाले उतार-चढ़ाव के कारण ऐसे वित्तीय इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश एक जोखिमपूर्ण कार्य करता है। वैसे भारत में पारम्परिक बीमा योजनाओं में आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक बीमा-सह-बचत पॉलिसी के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान ऐसे लोगों के लिए बिलकुल सही है जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। ना केवल आपको कम जोखिम होगा, बल्कि आपको पारम्परिक प्लान के सभी लाभ भी मिलेंगे।
नियमित आय पे-आउट
मनी-बैक पॉलिसी का एक प्रमुख लाभ यह होता है कि इसमें आपको नियमित आय वाले पे-आउट मिलते रहते हैं। ये पॉलिसी अवधि के दौरान सुव्यवस्थित अंतरालों पर किए जाने वाले भुगतान होते हैं। ये आवधिक पे-आउट आपके बीमाधन का एक निश्चित प्रतिशत होते हैं, इनकी धनराशि पूर्व-निर्धारित होती है, जो कि पॉलिसी के विवरण पर निर्भर करती है। इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान तीन पॉलिसी अवधि प्रदान करता है (9, 12 एवं 15 वर्ष), इसमें प्रत्येक तीन वर्ष पर आवधिक पे-आउट मिलता है।
सीमित भुगतान, नियमित लाभ
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान एक सीमित प्रीमियम पारम्परिक बीमा बचत पॉलिसी है। आप अपने धनोपार्जन वाले वर्षों के दौरान प्रीमियम जमा करना चुन सकते हैं (5, 7 एवं 10 वर्ष) परन्तु समग्र पॉलिसी अवधि तक निवेशित रह सकते हैं (9, 12 एवं 15 वर्ष), जिसके दौरान आपके ब्याज एवं लाभ संचित होते रहेंगे। पॉलिसी के अन्तर्गत एक सीमित अवधि के लिए भुगतान करें, और कैश बैक पॉलिसी टर्म के माध्यम से आवधिक धन वापसी का आनंद उठाएं।
आपके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एकमुश्त पेआउट
अपनी कैश बैक पॉलिसी टर्म के अंत में आपको परिपक्वता लाभ के रूप में एक एकमुश्त पे-आउट मिलेगा। यह पारम्परिक बीमा बचत पॉलिसी आपके वार्षिक प्रीमियम के 10 गुणा अथवा परिपक्वता पर बीमाधन और उसके साथ संचित गारन्टीड एडीशन के बराबर जोखिम कवर प्रदान करती है, इसमें से जो भी अधिक हो।
गारन्टीड एडीशन्स
प्रत्येक पॉलिसी वर्ष की समाप्ति पर आपकी मनी-बैक पॉलिसी में भुगतान किए जाने वाले गारन्टीड एडीशन का लाभ उठाएं। चुनी गई पॉलिसी अवधि के आधार पर आपको प्रत्येक पॉलिसी वर्ष में अपने वार्षिक प्रीमियम का 5-7% हिस्सा गारन्टीड एडीशन के रूप में मिल सकता है।
लाइफ कवर
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान एक पारम्परिक बचत योजना है, जिसमें पॉलिसी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवरेज तथा नियमित पे-आउट दिया जाता है। एक जीवन बीमा पॉलिसी के रूप में यह प्लान आपकी दुर्भाग्यवश मृत्यु होने की स्थिति में आपके परिवार को कवर प्रदान करता है भुगतान किया जाने वाला मृत्यु लाभ इस प्रकार है - वार्षिक प्रीमियम 10 गुणा अथवा सभी भुगतान किए गए प्रीमियम का 105%, इसमें अुनप्रयोज्य कर एवं अतिरिक्त प्रीमियम / राइडर प्रीमियम नहीं शामिल किया जाएगा, यदि कोई हो तो, मृत्यु की तिथि पर, अथवा परिपक्वता पर गारन्टीड बीमाधन।
कर लाभ
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं। ये चीजें सरकार के कर कानूनों के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती हैं।
फ्रीलुक अवधि
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान के साथ आपके पास पूरी स्वतंत्रता है कि आप पॉलिसी को आजमाकर देख लें कि यह आपकी जरूरतों पर खरी उतरती है या नहीं। यदि आप पॉलिसी के नियमों एवं शर्तों से सहमत नहीं होते हैं, तो आप इस धन-वापसी जीवन बीमा पॉलिसी को पॉलिसी प्राप्त होने से 15 दिनों की फ्रीलुक अवधि के अंदर वापस कर सकते हैं।
आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान क्यों खरीदना चाहिए?
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान आपको पारम्परिक योजना के लाभों के साथ ही साथ कुछ अतिरिक्त प्रदान करता है। इस सेविंग प्लान में आपके पास सीमित प्रीमियम का भुगतान करने, गारन्टीड पे-आउट प्राप्त करने, प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद भी लाइफ कवर पाने का विकल्प है, इस एक ही प्लान में आपको विभिन्न लाभ मिलते हैं।
यह बचत बीमा पॉलिसी आपके लिए ही है, यदि:
- आप मन की शांति चाहते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में आपके परिवार का ध्यान रखा जाएगा।
- आप नियमित रूप से धन अथवा गारन्टी आय पे-आउट पाना चाहते हैं।
- असामयिक मृत्यु होने की स्थिति में आप अपने परिवार को एक एकमुश्त धनराशि प्रदान करना चाहते हैं।
- आप अपनी पारम्परिक बीमा पॉलिसी में अतिरिक्त राइडर जोड़ना चाहते हैं।
- आप अपने निवेश पर कर लाभ पाना चाहते हैं।
- आप प्रीमियम भुगतान में लचीलापन पाना चाहते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान के लिए क्या पात्रता मानदंड हैं?
- 9 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
- 12 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 50 वर्ष है।
- 15 वर्ष के प्लान में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है, और अधिकतम आयु 55 वर्ष है।
- इसमें परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
- न्यूनतम बीमाधन रु 50,000 है। अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है, यह जोखिमअंकन (अंडरराइटिंग) के विषयाधीन है।
प्राय: पूछे जाने वाले प्रश्न
-
मनी-बैक पॉलिसी क्या है?
धन-वापसी बचत बीमा पॉलिसी आवधिक अंतरालों पर पे-आउट तथा परिपक्वता पर एक एकमुश्त धनराशि प्रदान करती है। आवधिक पेआउट तथा उत्तरजीविता लाभ को पॉलिसी अवधि के दौरान बीच-बीच में दिया जाता है, जिससे आपको लिक्विडिटी एवं मन की शांति मिलती है। यह प्लान पॉलिसी अवधि के दौरान पारम्परिक लाइफ कवर भी प्रदान करता है।
-
कैश बैक पॉलिसी खरीदना बेहतर है अथवा टर्म इंश्योरेंस?
एक टर्म इंश्योरेंस एक नो-फ्रिल पारम्परिक बीमा पॉलिसी है, जो आपके जीवन को एक पूर्व-निर्धारित अवधि तक कवर प्रदान करती है। प्लान अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में लाभार्थी को मृत्यु लाभ के रूप में एक एकमुश्त धनराशि मिलती है। वैसे, यदि आप अपने प्लान के अन्तर्गत कवर्ड अवधि तक जीवित रह जाते हैं, तो आपको कोई पे-आउट नहीं दिया जाएगा।
इसके विपरीत मनी बैक प्लान एक पारम्परिक प्लान के सभी लाभ प्रदान करता है, इसमें लाइफ कवर एवं मृत्यु लाभ के रूप में बीमाधन भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, एक कैश बैक पॉलिसी आवधिक उत्तरजीविता लाभ, सीमित प्रीमियम भुगतान सुविधा भी प्रदान करती है, तथा शेष बीमाधन प्लान की परिपक्वता पर प्रदान किया जाता है।
अपनी जरूरत के अनुसार गुण दोषों का विश्लेषण करें और एक समझदारी भरा निर्णय लें।
-
इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान में प्रीमियम जमा करने से चूकने पर क्या होगा?
यदि आप दो वर्ष (पेडअप वैल्यू होने के लिए प्रीमियम जमा करने के न्यूनतम वर्ष) पूर्ण होने से पहले अपना प्रीमियम जमा करने से चूक जाते हैं, तो आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाएगी और प्रस्तावित रिवाइव अवधि के दौरान कोई भी लाभ नहीं प्रदान किए जाएंगे।
यदि आप पॉलिसी एक गारन्टीड पेड-अप वैल्यू हासिल कर लेने के बाद प्रीमियम का भुगतान चूकते हैं, तो आपको परिपक्वता पर या मृत्यु पर पेड-अप वैल्यू मिलेगी, परन्तु किसी लैप्स्ड पॉलिसी पर उत्तरजीविता लाभ एवं गारन्टीड एडीशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।
इस पॉलिसी में वार्षिक, अर्द्ध-वार्षिक एवं त्रैमासिक भुगतान मोड के लिए प्रीमियम भुगतान तिथि से 30 दिनों की अनुग्रह अवधि प्रदान की जाती है, तथा मासिक भुगतान मोड के लिए 15 दिनों की अनुग्रह अवधि प्रदान की जाती है। यदि अनुग्रह अवधि के दौरान प्रीमियम नहीं जमा किया जाता है, तो पॉलिसी लैप्स हो जाएगी।
-
क्या मेरे मनी बैक प्लान को रिन्यू / रिवाइव करना सम्भव है?
आप प्रथम अनपेड प्रीमियम की नियत तिथि से पांच वर्षों के अन्दर अपनी पॉलिसी रिवाइव कर सकते हैं, परन्तु परिपक्वता तिथि के पहले। इस अवधि के दौरान, मृत्यु की स्थिति में पेडअप वैल्यू, यदि कोई हो, के अलावा किसी अन्य लाभ का भुगतान नहीं किया जाएगा।
-
क्या मैं अपनी पॉलिसी ट्रांसफर कर सकता हूं?
वर्तमान समय में कैश बैक पॉलिसी को ट्रांसफर करना सम्भव नहीं है। वैसे तो हम इसकी अनुशंसा नहीं करते हैं, परन्तु आप अपनी पॉलिसी को सरेंडर करने का निर्णय ले सकते हैं। यह पॉलिसी जब पेड-अप वैल्यू अधिग्रहित कर ली हो, तो उसके बाद आप किसी भी समय एक तात्कालिक कैश पे-आउट के लिए इसे सरेंडर कर सकते हैं।
-
मैं अपने इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान को कैसे सरेंडर करूं?
आपकी धन वापसी योजना अपनी पेड-अप वैल्यू हासिल कर लेने के बाद सरेंडर की जा सकती है (पूर्ण प्रीमियम भुगतान के 2 वर्ष बाद)। कैश बैक पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू आपके पेड प्रीमियम की संख्या एवं अवधि पर निर्भर करेगी।
यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी को टर्मिनेट किए जाने की स्थिति में - रिवाइवल अवधि पूर्ण होने पर अथवा मृत्यु होने पर, जो भी पहले, - अर्ली टर्मिनेशन वैल्यू का भुगतान किया जाएगा। एक पॉलिसी वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद इंडियाफर्स्ट लाइफ कैश बैक प्लान अर्ली टर्मिनेशन वैल्यू हासिल कर लेगी, बशर्ते कि एक वर्ष का पूरा प्रीमियम जमा किया गया हो, तथा पॉलिसी कोई पेड-अप वैल्यू हासिल करने से पहले ही लैप्स हो गई हो।
WHAT OUR CUSTOMERS HAVE TO SAY
उत्पाद पुस्तिका