बीमा खरीदना एक बहुत कठिन कार्य हो सकता है, लेकिन ऐसा आपके साथ हो यह जरूरी नहीं है। आज के समय में, आपकी मदद करने और इसके लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए बहुत सारे संसाधन मौजूद हैं । इस ब्लॉग का उद्देश्य भी आपको सावधि बीमा के लाभ के बारे में जानकारी देना है।
सावधि बीमा के लाभ वे लाभ हैं जो आपको आपकी विशेष अवधि यानि वह समय जिसे आप तय करते हैं उसपर मिलते हैं। यह अवधि एक विशिष्ट समय या वर्ष हो सकती है। इस अवधि के दौरान, यदि बीमाकर्ता की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो चुने गए नामांकित व्यक्ति को वित्तीय लाभ मिलता है, जो उन्हें इस दुखद समय से बाहर निकलने में मदद करता है। कुछ अवधियाँ सम्पूर्ण जीवन कवर भी प्रदान करती हैं, अर्थात यदि आवश्यक प्रीमियम का भुगतान किया जाए, तो जीवन बीमा नीति की गारंटी बीमित के सम्पूर्ण जीवन के लिए रहती है।
सावधि बीमा के लाभ:
1. समझने में बहुत ही सरल होता है -
सावधि जीवन बीमा एक प्रकार की जीवन बीमा है जो सावधि प्लान की अवधि के दौरान आपकी मृत्यु की स्तिथि में आपके आश्रितों को पूरी तरह से आश्वस्त राशि प्रदान करने के लिए समर्पित होती है।
2. बहुत ही किफ़ायती होते है -
सावधि जीवन बीमा योजना का प्रीमियम कुल बीमित राशि का 0.1 प्रतिशत जितना कम हो सकता है।यह पारंपरिक योजनाओं की तुलना में बहुत अधिक कवरेज प्रदान करती है। पारंपरिक, यूएलआईपी, या अनुदान योजनाओं के लिए, वार्षिक प्रीमियम की कुल राशि का स्तर 7 से 10 प्रतिशत तक होता है। दूसरी ओर, एक सावधि बीमा काफी बड़ी बीमा राशि प्रदान करती है, जिससे आप अपने परिवार और आश्रितों के लिए इतना पैसा छोड़ सकते हैं कि आपकी अनुपस्थिति में उन्हें मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
3. कर लाभ -
यद्यपि आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा सावधि बीमा का मुख्य उद्देश्य है, लेकिन क्या आप जानते है की आप इस बीमा योजना को खरीदकर कर पर भी अपना धन बचा सकते हैं।
4. प्रीमियम अपरिवर्तित होते हैं-
जब आप कोई सावधि बीमा योजना खरीदते हैं, तो मुख्य रूप से पॉलिसी की समाप्ति तक आप प्रत्येक वर्ष यानि वर्तमान वर्ष, अगले वर्ष, और आगे आने वाले वर्षो के लिए एक निर्धारित प्रीमियम बाँध सकते हैं।
हमारे सावधि बीमा प्लान के लाभ:
1. किफायती प्रीमियम -
आप जितनी जल्दी योजना खरीदेंगे, आपको उतनी ही कम प्रीमियम राशि का भुगतान करना पड़ेगा । एक किफायती प्रीमियम राशि का भुगतान करके आप एक उच्च मूल्य वाला सम्पूर्ण जीवन कवर प्राप्त कर सकते हैं।
2 सम्पूर्ण जीवन कवर -
हमारी योजनाएँ लम्बा कवरेज प्रदान करती हैं। सम्पूर्ण जीवन बीमा योजनाएँ 99 वर्ष की आयु तक कवरेज प्रदान करती हैं।
3. बीमा राशि का भुगतान-
बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में, परिवार के सदस्यों को भुगतान के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है । बीमाधारक इस भुगतान को एक सघन राशि, मासिक या वार्षिक आय, एक सघन और आय का संयोजन या आरंभ में बढ़ती हुई आय के रूप में पा सकता है।
4. गंभीर बीमारी का कवरेज-
यदि यह योजना आपकी सावधि बीमा प्लान में है, तो किसी भी गंभीर बीमारी का पता चलने पर आप एक सघन राशि प्राप्त कर सकते है।
5. आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता लाभ-
आप यदि सावधि बीमा प्लान में आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता लाभ जोड़ते है तो भविष्य में किसी भी दुर्घटना की स्तिथि में आपको सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
6. घातक बीमारियों के लिए कवरेज-
सावधि बीमा प्लान आपको एड्स जैसी घातक बीमारियों के पता चलने की स्तिथि में एक सघन राशि का भुगतान करती हैं
7. कर लाभ-
आप धारा 80 सी के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही धारा 80 डी के तहत गंभीर बीमारी लाभ के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर भी कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि/मृत्यु लाभ के रूप में प्राप्त राशि पर भी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 10 (10D) के अधीन करों से मुक्त है।
यह आपको किसी भी कठिन समय जैसे - प्रियजन की मृत्यु अदि की स्तिथि से संभालने के लिए आवश्यक सहायता और वित्त प्रदान करती है । बीमाधारक की मृत्यु के बाद, उनके परिवार को यह आश्वासन दिया जा सकता है कि पूरा परिवार वित्तीय रूप से सुरक्षित रहेगा। क्योंकि सावधि बीमा के बहुत सारे लाभ होते हैं, इसलिए हम आपको सबसे अच्छा जीवन बीमा प्लान चुनने की सलाह देतें है । हम आशा करते हैं कि यह ब्लॉग आपको बीमा की विशाल दुनिया में पहुँचने और आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा। यहां आपको सही ढंग से बीमा करने के लिए बताया गया है !!