इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक एकल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी, पृथक तत्काल वार्षिकी पॉलिसी है। यह प्लान आपको 2 अलग-अलग विकल्प प्रदान करता है, जिसमें से आप चुन सकते हैं, ताकि आप अपने चुने गए के अनुसार मासिक / त्रैमासिक / अर्द्धवार्षिक / वार्षिक आधार पर एक नियमित आय प्राप्त कर सकें। यह पॉलिसी आपके सेवानिवृत्ति वर्षों में आपका वित्तीय कल्याण सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान खरीदने के लिए कारण
सेवानिवृत्ति के बाद भी जीवन पर्यंत आय का भरोसा
अपनी आवश्यकता के अनुसार 2 भिन्न वार्षिकी (एन्युटी) विकल्पों में से चुनें
i. क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ लाइफ एन्युटी
ii. संयुक्त जीवन प्रथम उत्तरजीवी जीवन के लिए वार्षिकी, क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथजब आप क्रय मूल्य की वापसी के साथ लाइफ एन्युटी विकल्प चुनते हैं, तो आपको जीवनपर्यंत एक नियमित आय मिलती है, साथ ही किसी अप्रिय घटना की स्थिति में आपके प्रियजनों को सुरक्षा भी मिलती है।
वहीं संयुक्त जीवन, क्रय मूल्य की एन्युटी वापसी विकल्प में आपकी अनुपस्थिति में आपके जीवनसाथी को एक नियमित आय की सहायता मिलती है।
अति-गम्भीर रोगों से सुरक्षित रहिए! यदि जांच में पूर्व-निर्धारित अति-गम्भीर रोग पाया जाता है, जिसके कारण आप पॉलिसी सरेंडर करते हैं, तो आपको क्रय मूल्य की 95% धनराशि मिल जाएगी (पॉलिसी आरम्भ होने की तिथि से छह महीने बाद लागू)
अपनी पसंद के अनुसार सेवानिवृत्ति के बाद जीवनपर्यन्त एक नियमित मासिक / त्रैमासिक / अर्द्ध वार्षिक / वार्षिक आय पाएं
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर* लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एन्युटी दरों के लिए यहां क्लिक करें
इस पॉलिसी के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?
इसमें आवेदन करने की न्यूनतम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 वर्ष एवं 70 वर्ष (POSP-LI एवं CPSC-SP चैनल के माध्यम से सोर्स की गई पॉलिसी के लिए) है।
इस प्लान में न्यूनतम प्रीमियम (क्रय मूल्य) रु 1,00,000 है, तथा अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
न्यूनतम एन्युटी धनराशि प्रतिमाह रु 1,000, रु 3000 त्रैमासिक, रु 6000 अर्द्धवार्षिक, तथा प्रतिवर्ष रु 12,000 है, तथा अधिकतम एन्युटी धनराशि की कोई सीमा नहीं है।
उत्पाद पुस्तिका
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान
जब एक नियमित आय कमाना शुरू करते हैं, तो आपका पहला लक्ष्य अपनी वर्तमान आवश्यकताएं पूरी करना होता है। आपके द्वारा अलग रखी जाने वाली किसी भी बचत को अगले कुछ वर्षों के वित्तीय लक्ष्यों के लिए चिह्नित किया जाता है। जब आपकी आयु बढ़ती है, तो प्रोफेशनल आय बंद होने तथा सेवानिवृत्ति की सम्भावना काफी चिंताजनक लगती है। सेवानिवृत्ति किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। पर्याप्त योजना बनाए बिना, आपकी सेवानिवृत्ति के वर्ष काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, क्योंकि आपकी आय भले ही बंद हो जाए, लेकिन आपके खर्च कभी भी नहीं बंद होते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक पृथक तुरंत एन्युटी प्लान है, जिसमें बिलकुल सुस्पष्ट सुविधाएं तथा अच्छे लाभ हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना के साथ निडर होकर अपने भविष्य का सामना करें।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान के क्या लाभ हैं?
भारत में विभिन्न रिटायमेंट इंश्योरेंस उत्पाद हैं, जो आपको विभिन्न प्रकार की फीचर्स, लाभ, एन्युटी विकल्प एवं लचीली सुविधाएं प्रदान करती हैं। आपके पास इतने सारे एन्युटी उत्पाद हैं, कि इसमें से सही प्लान का चयन करना एक आसान काम नहीं रह जाता। इतने सारे नियमों एवं शर्तों के साथ एक अच्छे पेंशन प्लान का चयन करना काफी कनफ्यूजिंग हो सकता है।
भारत में जीवन बीमा कम्पनियों के बीमा उत्पादों में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 'सरल प्लान' पेश किए हैं, जिसमें सभी लोगों के लिए सुस्पष्ट फीचर्स एवं मानक शर्तें होती हैं। सरल जीवन बीमा पेंशन करने के बाद आईरडीएआई ने जीवन बीमा कम्पनियों से कहा कि वे 1 अप्रैल 2021 से एक सरल पेंशन उत्पाद उपलब्ध कराएं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना विनियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदित है, यह एक मानक पृथक तत्काल एन्युटी प्लान है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक एकल प्रीमियम, नॉन-लिंक्ड, गैर-प्रतिभागी पृथक तत्काल एन्युटी प्लान है। सरल पेंशन स्कीम दो प्रकार के एन्युटी विकल्प प्रदान करती है। आपके द्वारा चुने गए विकल्प पर निर्भर करेगा कि सरल पेंशन योजना के अन्तर्गत आपको किस प्रकार की नियमित आय प्राप्त होगी। एक समग्र जीवन उत्पाद के रूप में इंडियाफर्स्ट लाइफ की सरल पेंशन योजना पॉलिसीधारक के लिए एक जीवनपर्यन्त आय सुनिश्चित करती है। इस पृथक तत्काल एन्युटी प्लान में चुनी गई एन्युटी के आधार पर, आपके जीवनसाथी को भी उनके पूरे जीवन के दौरान एन्युटी भुगतान मिल सकता है।
इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान आपके पूरे जीवनभर सुनिश्चित नियिमत आय सुनिश्चित करता है। इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन योजना के साथ अपनी दूसरी पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ शुरूआत की योजना बनाएं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
'सरल' योजनाओं का लक्ष्य यह है कि आपके बीमा एवं आपकी सेवानिवृत्ति की योजना की प्रक्रिया को सरल एवं सुस्पष्ट बनाया जाए।
आइए इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान में कुछ प्रमुख शब्दों को समझते हैं:
नॉन-लिंक्ड
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना पूंजी बाजार से सम्बन्धित नहीं है, इसीलिए इसे नॉन-लिंक्ड सरल पेंशन प्लान कहा जाता है। चूंकि यह सरल पेंशन योजना का सम्बन्ध पूंजी बाजार से नहीं है, इसलिए शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से इस योजना पर कोई असर नहीं पड़ता, जिससे यह पहली बार निवेश करने वाले व्यक्तियों या जोखिम से बचने की इच्छा रखने वाले निवेशकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
गैर-प्रतिभागी
एक गैर-प्रतिभागी प्लान को एक बिना-लाभ योजना भी कहते हैं। प्रतिभागी प्लान का यह अर्थ होता है कि यदि बीमा कम्पनी कोई मुनाफा कमाएगी, तो बीमाधारक को अतिरिक्त बोनस मिल सकता है। एक गैर-प्रतिभागी प्लान, जैसे कि इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना आपको सुनिश्चित लाभ प्रदान करती है, जिसके बारे में आपको प्लान के आरम्भ में ही बता दिया जाता है।
पृथक तत्काल एन्युटी प्लान
'एन्युटी' शब्द का अर्थ होता है कि किसी व्यक्तिगत को प्रत्येक वर्ष एक निश्चित धनराशि का भुगतान किया जाना। जब बीमा उत्पादों की बात आती है, तो दो प्रकार के एन्युटी प्लान होते हैं — स्थगित (डिफर्ड) एवं तत्काल (इमीडिएट)। एक डिफर्ड एन्युटी प्लान में आपको पॉलिसी अवधि के दौरान प्रीमियम जमा करना होता है, ताकि आपको अपने चुने गए समय से वार्षिक एन्युटी भुगतान मिलना आरम्भ हो सके। इसका अर्थ है कि आप एन्युटी भुगतान की प्राप्ति को भविष्य की किसी तिथि के लिए स्थगित कर सकते हैं।
दूसरी तरफ, एक तत्काल एन्युटी प्लान में पॉलिसी आरम्भ करने के लिए पॉलिसीधारक को एक एकल प्रीमियम जमा करना होता है, और आपका वार्षिक एन्युटी भुगतान तुरंत चालू हो जाता है। इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान एक पृथक तत्काल एन्युटी प्लान है, जिसमें आपको एकमुश्त धनराशि का प्रीमियम या क्रय मूल्य जमा करना होता है, और आपको तुरंत उसके बाद एन्युटी भुगतान मिलना चालू हो जाता है।
समग्र जीवन सरल पेंशन प्लान
अधिकांश बीमा योजनाओं की एक निश्चित पॉलिसी अवधि होती है। उदाहरण के लिए, एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान में आपको निश्चित वर्षों (आमतौर पर 40 वर्ष) तक सुरक्षा मिलती है। मान लीजिए आप पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते हैं; तो ऐसे में आपको कोई उत्तरजीविता लाभ नहीं मिलेगा, तथा अवधि समाप्त होने के बाद आपका लाइफ कवर समाप्त हो जाएगा। एक समग्र जीवन योजना में पॉलिसी अवधि तब तक चलती रहती है, जब तक आप जीवित रहते हैं। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक समग्र जीवन उत्पाद है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान की विशेषताएं
सुनिश्चित आय
चूंकि इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक समग्र जीवन उत्पाद है, इसलिए यह सरल पेंशन योजना आपकी सेवानिवृत्ति के बाद भी आपको पूरे जीवन भर एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करती है।
एन्युटी विकल्प
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान के अन्तर्गत आप अपनी सुविधा के अनुसार दो भिन्न एन्युटी विकल्पों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं - 100% क्रय मूल्य के वापसी के साथ लाइफ एन्युटी, तथा क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ संयुक्त जीवन अन्तिम उत्तरजीवी को जीवनपर्यंत के लिए एन्युटी।
- क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ लाइफ एन्युटी ऐसे लोगों के लिए एक शानदार सरल पेंशन योजना एन्युटी विकल्प है, जो पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु की स्थिति में आपके प्रियजनों के वित्तीय भविष्य की सुरक्षा करने के साथ ही नियमित जीवनपर्यंत आय प्राप्त करना चाहेंगे।
- क्रय मूल्य की 100% वापसी के साथ संयुक्त जीवन अन्तिम उत्तरजीवी को जीवनपर्यंत के लिए एन्युटी एक सरल पेंशन योजना विकल्प है, जो आपकी अनुपस्थिति में भी आपके जीवनसाथी को नियमित आय प्रदान करना जारी रखेगी, जब तक भी आपके जीवनसाथी का जीवन रहेगा।
अति-गम्भीर सरल पेंशन पॉलिसी सरेंडर
इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान में इस फीचर की सहायता से आप सरल पेंशन प्लान को सरेंडर कर सकते हैं, तथा कोई अति-गम्भीर रोग होने की स्थिति में आप अपनी पॉलिसी को सरेंडर करके उसके क्रय मूल्य का 95% हिस्सा वापस पा सकते हैं। यह फीचर, पॉलिसी आरम्भ होने की तिथि के बाद छह महीने बाद ही लागू होगा।
लचीला एन्युटी भुगतान
इस पृथक तत्काल एन्युटी प्लान को आरम्भ करने के लिए जैसे ही आप एक प्रीमियम जमा करेंगे, उसी के साथ आपका एन्युटी भुगतान तुरंत चालू हो जाएगा। आपके पास एन्युटी आवृत्ति चुनने का लचीलापन रहेगा। आप अपनी पसंद के अनुसार जीवनपर्यन्त एक नियमित मासिक, त्रैमासिक, अर्द्ध वार्षिक या वार्षिक आय पा सकते हैं।
कर लाभ
देश में वर्तमान कर* कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर* लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान के क्या पात्रता मानदण्ड हैं?
- इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना में प्रवेश की न्यूनतम आयु 40 वर्ष है।
- इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान में आवेदन करने की अधिकतम आयु 80 वर्ष है, तथा POSP-LI एवं CPSC-SPV चैनल के माध्यम से ली गई पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
- इस प्लान में न्यूनतम प्रीमियम या एकल भुगतान क्रय मूल्य रु 1,00,000 है, तथा अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
- एन्युटी की न्यूनतम राशि है रु 1,000 प्रति माह, रु 3,000 त्रैमासिक, रु 6,000 अर्द्धवार्षिक, तथा रु 12,000 वार्षिक, तथा अधिकतम एन्युटी राशि की कोई सीमा नहीं है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान की क्या आवश्यकता है?
आपके जीवन की यात्रा में केवल एक ही चीज निश्चित है, वह यह है कि आपको अपने जीवन में अनेकों अनिश्चितताओं से होकर गुजरना पड़ेगा। जब आपके सभी संसाधन आपकी वर्तमान जरूरतों को पूरा करने में ही खर्च हो रहे हों, तो ऐसे में भविष्य के लिए सोचने एवं योजना बनाना एक आसान काम नहीं होता है। इस बात के कई कारण हैं कि आपको इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान खरीदने की आवश्यकता क्यों है:
रिटायरमेन्ट प्लानिंग
वैसे तो एक लम्बे समय के दौरान सुव्यवस्थित एवं अनुशासित तरीके से बचत करना बेहतर हो सकता है, परन्तु सच यह है कि अधिकांश लोग अपने जीवन के आरम्भ में सेवानिवृत्ति नियोजन को वरीयता नहीं देते हैं। यदि आप शुरुआती नियोजन करने में चूक जाते हैं, तो भी इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन योजना आपको जीवन के वर्तमान चरण में और आपके पास मौजूद संसाधनों के साथ ही शुरुआत करने की सुविधा देती है।
आरम्भ में आप एक एकल एकमुश्त प्रीमियम जमा करके एक सुनिश्चित जीवनपर्यंत आय प्राप्त कर सकते हैं। जिन लोगों को सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन नहीं मिलेगी, वे सरल पेंशन प्लान के साथ अपने भविष्य के लिए सुनिश्चित आय का स्रोत तैयार कर सकते हैं।
सुरक्षित एवं कम जोखिम
मार्केट-लिंक्ड उत्पादों में निवेश करने से अधिक रिटर्न पाने का अवसर मिलता है। वैसे, मार्केट-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के साथ एक उच्च जोखिम जुड़ा होता है, क्योंकि इसमें हमेशा इस बात की सम्भावना होती है कि शेयर बाजार में गिरावट आने पर आपके निवेश में नुकसान हो सकता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान एक सुरक्षित एवं कम जोखिम वाला उत्पाद है, जो जोखिम से बचने वाले लोगों के लिए एक परफेक्ट उत्पाद है। एक सरल एवं सुस्पष्ट प्लान के रूप में यह सरल पेंशन योजना आपको एक जोखिम-रहित परिवेश में धन की बचत करने की सुविधा देती है, तथा इसके साथ ही आप इससे एन्युटी भुगतान पाना जारी रखते हैं।
वैल्यू फॉर मनी
जब मूल जरूरतों को पूरा करने की बात आती है, तो जटिल समाधानों की तुलना में सरल विकल्प प्राथमिक उद्देश्यों को सबसे अच्छे से पूरा कर सकते हैं। इंडियाफर्स्ट पृथक तत्काल एन्युटी सरल पेंशन स्कीम ऐसी ही एक सरल पेंशन स्कीम विकल्प है। इसमें चुनने के लिए दे बेसिक एन्युटी विकल्प हैं, तथा ये बेस भी करते हैं।
जरूरत पड़ने पर सरेंडर
अधिकांश पॉलिसी में आप तो एक निश्चित वर्षों तक लॉक्ड-इन रहते हैं, अथवा समयपूर्व सरेंडर करने पर आप अपनी बचत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो सकते हैं। इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन योजना के अन्तर्गत पॉलिसीधारक कोई अति-गम्भीर रोग पाए जाने की स्थिति में पॉलिसी आरम्भ होने के छह महीने बाद किसी समय सरल पेंशन योजना को सरेंडर कर सकते हैं।
मान लीजिए, पॉलिसीधारक, उनके जीवनसाथी, या उनके बच्चे को पॉलिसी दस्तावेज में वर्णित कोई अति-गम्भीर रोग हो जाता है। तो ऐसे मामले में पॉलिसी को सरेंडर करके 95% सरेंडर मूल्य प्राप्त किया जा सकता है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल पेंशन प्लान के क्या लाभ हैं?
इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान सरल एवं मूल्यवान है। सरल पेंशन योजना को सुस्पष्ट रखा गया है, इसमें कोई उलझावपूर्ण नियम एवं शर्तें नहीं हैं, ताकि लोगों की विशिष्ट वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सके। इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली प्रमुख विशेषताएं इसे हर किसी के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती हैं।
उत्तरजीविता लाभ एवं एन्युटी विकल्प
इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान के साथ, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार दो एन्युटी विकल्पों में से चयन कर सकते हैं। दोनों ही एन्युटी विकल्पों में खरीदारी के समय तय किया गया एन्युटी रेट पूरे जीवनभर एकसमान एवं सुनिश्चित रहता है।
100% क्रय मूल्य की वापसी के साथ लाइफ एन्युटी (आरओपी)
एन्युटीधारक द्वारा चुनी गई एन्युटी भुगतान आवृत्ति के अनुसार पॉलिसी आरम्भ होने के तुरंत बाद पॉलिसीधारक के जीवनकाल के दौरान एन्युटी का भुगतान एरियर के रूप में किया जाएगा। एन्युटीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में एन्युटी भुगतान बंद कर दिया जाएगा तथा पॉलिसीधारक के नामिती को 100% क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा। मृत्यु लाभ के भुगतान के बाद इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान बंद हो जाता है।
अन्तिम उत्तरजीवी की मृत्यु पर 100% क्रय मूल्य वापसी (आरओपी) के साथ संयुक्त जीवन अन्तिम उत्तरजीवी को जीवनपर्यंत के लिए एन्युटी
एन्युटीधारक द्वारा चुनी गई एन्युटी भुगतान आवृत्ति के अनुसार पॉलिसी आरम्भ होने के तुरंत बाद पॉलिसीधारक के जीवनकाल के दौरान एन्युटी का भुगतान एरियर के रूप में किया जाएगा। किसी भी एन्युटीधारक की मृत्यु पर, दूसरे एन्युटीधारक को एन्युटी भुगतान किया जाना जारी रखा जाएगा, तथा अन्तिम उत्तरजीवी एन्युटीधारक को पूरे जीवनभर एरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा। अन्तिम उत्तरजीवी एन्युटीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में एन्युटी भुगतान बंद कर दिया जाएगा तथा पॉलिसीधारक के नामिती को 100% क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा। मृत्यु लाभ के भुगतान के बाद इंडियाफर्स्ट सरल पेंशन प्लान समाप्त हो जाता है।
मृत्यु लाभ
दोनों ही एन्युटी विकल्पों में एन्युटीधारक की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ का भुगतान किया जाता है। आरओपी के साथ लाइफ एन्युटी सरल पेंशन प्लान के अन्तर्गत मृत्यु लाभ के भुगतान के बाद एन्युटी भुगतान रुक जाता है, 100% आरओपी का भुगतान किया जाता है, और पॉलिसी समाप्त हो जाती है।
तथापि, संयुक्त जीवन विकल्प में, एक एन्युटीधारक की मृत्यु की स्थिति में दूसरे एन्युटीधारक को एन्युटी का भुगतान जारी रखा जाता है। अन्तिम उत्तरजीवी एन्युटीधारक की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ के भुगतान के बाद एन्युटी भुगतान रुक जाता है, 100% आरओपी का भुगतान किया जाता है, और पॉलिसी समाप्त हो जाती है।
लोन सुविधा
आप पॉलिसी आरम्भ होने से छह महीने बाद किसी भी समय लोन ले सकते हैं। संयुक्त जीवन लाइफ एन्युटी विकल्प के अन्तर्गत, प्राथमिक एन्युटीधारक की मृत्यु के बाद द्वितीयक एन्युटीधारक एक लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
कर लाभ
वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं। ये चीजें सरकार के कर कानूनों के अनुसार समय-समय पर बदलती रहती हैं।