आर.एम. विशाखा - एमडी एवं सीईओ

आर.एम. विशाखा

एमडी एवं सीईओ

आर.एम. विशाखा मार्च 2015 से इंडियाफर्स्ट लाइफ की एमडी एवं सीईओ बनी हुई हैं। उनके सुदृढ़ नेतृत्व के अन्तर्गत कम्पनी ने एक महत्वपूर्ण वृद्धि दर हासिल की है और उद्योग-जगत की रैंकिंग में लगातार नई ऊंचाईयां हासिल की हैं। विशाखा प्रमुखता से, आगे बढ़कर से नेतृत्व करती हैं, उन्होंने कम्पनी के भूतपूर्व पार्टनर लीगल एवं जनरल की शेयरहोल्डिंग को वारबर्ग पिंकस के पास स्थानान्तरित करने का कार्य बहुत कुशलतापूर्वक किया है।

विशाखा को फॉर्च्यून इंडिया की व्यवसाय जगत की 50 "सबसे शक्तिशाली महिलाओं' में लगातार तीन वर्ष शामिल किया गया है (2017, 2018 एवं 2019)। उन्हें बिजनेस वर्ल्ड पत्रिका ने 'सबसे अधिक प्रभावशाली महिला' का खिताब भी दिया है। विशाखा की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए आईसीएआई ने उनको सीए बिजनेस लीडर - महिला (2017) का सम्मानित पुरस्कार भी दिया है। विशाखा को फोर्ब्स इंडिया एवं बिजनेस टूडे जैसे प्रतिष्ठित प्रकाशनों द्वारा उद्योग-जगत में अपने समकक्षों के बीच में एक पथ-प्रदर्शक का खिताब दिया है।

विशाखा एक वैचारिक नेतृत्वकर्ता हैं, वह सीआईआई की पेंशन एवं बीमा सीमित की सह-अध्यक्ष (को-चेयर) हैं। वह राष्ट्रीय बीमा परिषद (एसोचैम), फिक्की की समिति सदस्य, तथा एआईडब्ल्यूएमआई द्वारा एक्सक्वालीफाई की चार्टर सदस्य भी हैं। वह एनआरबी बियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं। वह जीवन बीमा परिषद की कार्यकारी समिति में भी शामिल रही हैं।

विशाखा चिंतकों एवं नेतृत्वकर्ताओं की आगामी पीढ़ी का मार्गदर्शन करती हैं एवं परामर्श देती हैं। उनके कुछ प्रतिष्ठित मेंटरशिप एसोसिएशन में शामिल हैं — इंटरनेशनल इंश्योरेंस सोसायटी (आईआईएस) मेंटर प्रोग्राम, डब्ल्यूडब्ल्यूबी नवाचार के लिए नेतृत्व एवं विविधता कार्यक्रम, आरजीए भविष्य के नेतृत्वकर्ता तथा डब्ल्यूआईएलएल फोरम

विशाखा एक सनदी लेखाकार हैं, उनके पास कम्प्यूटर सिस्टम में परास्नातक डिप्लोमा है, और वह भारतीय बीमा संस्थान की फेलो भी हैं।

रुषभ गांधी - उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी

रुषभ गांधी

उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी

रुषभ एक गहरी सोच रखने रणनीतिकार हैं, इनके पास डिलीवरी में बहुत अच्छा अनुभव है, ये इंडियाफर्स्ट लाइफ के डेप्युटी सीईओ हैं, संगठन की वृद्धि के लिए इन्होंने अथक प्रयास किए हैं और एक प्रमुख भूमिका निभायी है। रुषभ वित्तीय सेवा क्षेत्र के एक प्रतिभाशाली नेतृत्वकर्ता हैं, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में इनका 25 वर्षों से अधिक का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, इन्हें पुराने तौर-तरीकों पर प्रश्न उठाना पसंद है, और ये चुनौतियों को अवसर के रूप में देखना पसंद करते हैं। ये सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित) के बोर्ड में निदेशक भी हैं।

रुषभ ने अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता की सहायता से इंडियाफर्स्ट लाइफ को वृद्धि के पथ पर प्रगतिशील बनाए रखा है। ये बैंकएश्योरेंस बिजनेस क्षेत्र में अपने श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन करने के द्वारा संगठन की वार्षिक प्रचालन योजना को लगातार डिलीवर कर रहे हैं, तथा इसके लिए इन्होंने मल्टीचैनल डिस्ट्रीब्यूटर रणनीति को सफलतापूर्वक अपनाया है। इनकी तीक्ष्ण व्यावसायिक कुशाग्रता तथा बीमा क्षेत्र की गहरी समझ ने इंडियाफर्स्ट लाइफ को 40% के पांच वर्षीय सीएजीआर पर वृद्धि करने में सहायता की है। सेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन के अलावा रुषभ ने मार्केटिंग, उत्पाद, ग्राहक अनुभव, रणनीति, परिवर्तन प्रबन्धन एवं मानव पूंजी क्षेत्र में काम किया है। इंडियाफर्स्ट लाइफ में आधे दशक से अधिक की यात्रा में रुषभ ने संगठन को प्राइवेट बीमा कम्पनियों के खुदरा व्यवसाय में 12वें पायदान पर पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण योगदान किया है।

एक दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता, एक सेल्स नवप्रवर्तक एवं दृढ़ क्रियावन्यनकर्ता के रूप में रुषभ के पास व्यावसायिक रुझानों एवं अवसरों का पूर्वानुमान लगाने में सुस्पष्ट दूरदर्शिता है। उनके इस गुण ने उन्हें शानदार सफलता दिलायी है। अपनी भूतपूर्व भूमिका में उन्होंने इंडियाफर्स्ट लाइफ के सेल्स एवं मार्केटिंग फंक्शन का नेतृत्व किया है।

रुषभ के नेतृत्व में इंडियाफर्स्ट लाइफ ने उद्योगजगत के बहुत से प्रमुख पुरस्कार जीते हैं, जिसमें - ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा "बीएफएसआई में भारत का सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल" (2019 एवं 2020), "भारत के सबसे अधिक प्रशंसनीय ब्रांड 2019-20" (एनडीटीवी), सीएनएन न्यूज18 पर इंडियाफर्स्ट लाइफ को "भारत के प्रशंसित ब्रांड 2019" में फीचर किया गया, बीएफएसआई में उत्कृष्टता के इकोनॉमिक टाइम्स का "सर्वश्रेष्ठ ब्रांड्स 2018" पुरस्कार, तथा बीमा उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार '17 में "वर्ष का बैंकएश्योरेंस नेतृत्वकर्ता" समेत अन्य पुरस्कार शामिल हैं।

रुषभ इसके पहले कैनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस तथा बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस में सेवा प्रदान कर चुके हैं। रुषभ को लोगों के साथ मिल-जुलकर काम करना पसंद है, ये काम की प्रक्रिया पर पूरा ध्यान देते हैं, इन्होंने इण्डोनेशिया में अवीवा लाइफ का रिटेल लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस स्थापित करने में एक निर्णायक भूमिका निभायी है।

रुषभ ने इनसीड, फॉर्च्यूनब्यू में समूह विकासीय कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, खासतौर पर वैश्विक नेतृत्वकर्ताओं के लिए क्यूरेट किया है। रूषभ नरसी मोंजी प्रबन्धन अध्ययन संस्थान (एनएमआईएमएस) से प्रबन्धन अध्ययन में परास्नातक भी हैं।

केदार पातकी - मुख्य वित्तीय अधिकारी

केदार पातकी

मुख्य वित्तीय अधिकारी

केदार पातकी के पास दो दशकों से अधिक लम्बे कैरियर का अनुभव है, इन्होंने बीमा उद्योग में कार्य करने के इतिहास का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी पेशेवर यात्रा का एक प्रमुख हिस्सा भारत और विदेशों में वित्त एवं प्रचालन के क्षेत्र में व्यतीत किया है, इनकी विशेषज्ञता नियोजन एवं बजटिंग, रणनीति, लेखांकन, कर, प्रबन्धन, ऑफशोरिंग एवं बीमा में है।

केदार इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के साथ जुड़ने से पहले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में सीएफओ थे, तथा ये टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एएक्सए, बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस तथा एकजो नोबल इंडिया जैसी कई कम्पनियों में सेवा प्रदान कर चुके हैं, जहां पर ये प्रमुख वित्तीय जिम्मेदारियों के अतिरिक्त विनियामक रिपोर्टिंग, निवेशक सम्बन्ध, तथा उद्योग संघ एवं मंचों के साथ सम्बन्ध जैसे क्षेत्रों को प्रबन्धित करते थे।

इंडियाफर्स्ट लाइफ में केदार के ऊपर संगठन के कराधान एवं निवेश प्रचालनों, प्लानिंग एवं बजटिंग, तथा आरंभ-से-अंत वित्त को प्रबन्धित करने की जिम्मेदारी है।

ये पुणे विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं, तथा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के एक योग्य सनदी लेखाकार हैं।

अत्री चक्रवर्ती - मुख्य संचालन अधिकारी

अत्री चक्रवर्ती

मुख्य संचालन अधिकारी

अत्री चक्रवर्ती इंडियाफर्स्ट लाइफ के मुख्य संचालन अधिकारी हैं, ये व्यवसाय प्रचालन के समग्र विन्यास, क्रियान्वयन एवं प्रबन्धन को संभालते हैं। ये वितरण एवं शाखा प्रचालन, ग्राहक सेवा, नए व्यवसाय तथा जोखिम-अंकन एवं दावों के लिए जिम्मेदार हैं।

अत्री के पास बीएफएसआई सेक्टर में 27 वर्षों से अधिक का समृद्ध एवं विविधीकृत अनुभव है, इन्होंने बीमा क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का समय समर्पित किया है। इन वर्षों के दौरान ये सेवा डिलीवरी का रुपान्तरण करने, प्रक्रिया उत्कृष्टता हासिल करने, डिजिटल रूपान्तरण को सुगम बनाने, कार्यक्रम प्रबन्धन का तालमेल बनाने, तथा विभिन्न संगठनों में अपने कार्यकाल के दौरान प्रचालन प्रबन्धन को संभालने में सफलतापूर्वक कार्य किए हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ से जुड़ने से पहले अत्री ओकेयर हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड के मुख्य संचालन अधिकारी थे, और उससे पहले टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (तथा टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड) में 16 वर्षों से अधिक समय तक सेवा प्रदान किए हैं, जहां पर ये अंत में प्रचालन एवं सुविधाओं के ईवीपी एवं प्रमुख के रूप में संगठन को सेवा प्रदान कर रहे थे। इन्होंने सिटीबैंक इंडिया में सात वर्षों से अधिक समय तक कार्य किया है, साथ ही ये गुजरात लीज फाइनेंसिंग लिमिटेड एवं यूनाइटेड क्रेडिट फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ भी जुड़ेे रहे हैं।

अत्री के पास बिड़ला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (बीआईटीएस), पिलानी से प्रबन्धन अध्ययन में परास्नातक डिग्री है।

BIKASH CHOUDHARY - Chief Actuarial & Governance Officer

BIKASH CHOUDHARY

Chief Actuarial & Governance Officer

Bikash Choudhary is the Executive Vice President of our company. He is a Fellow of the Institute of Actuaries of India and the Institute and Faculty of Actuaries, UK. He is an M. Tech from the Indian Statistical Institute, Kolkata, and an M. Sc in Statistics from Hindu College, University of Delhi. He has more than 20 years of work experience in the Life Insurance industry and actuarial consulting working in various markets including India, the UK, Sri Lanka, Singapore, Hong Kong etc.

He joined our company with effect from December 1, 2022. Previously, he was associated with Future Generali India Life insurance, where he was the Appointed Actuary and Chief Risk Officer as well as overseeing product development. He has also worked in Towers Watson, Bajaj Allianz Life and Aviva India. He is inter alia responsible for overseeing Actuarial, Governance, Product, and Strategy functions in our company.

सुनंदा रॉय - राष्ट्र प्रमुख (कंट्री हेड) – बैंक ऑफ बड़ौदा

सुनंदा रॉय

राष्ट्र प्रमुख (कंट्री हेड) – बैंक ऑफ बड़ौदा

सुनंदा रॉय बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्र में इंडियाफर्स्ट लाइफ में बैंकएश्योरेंस सेल्स की प्रमुख हैं, ये एक सुदृढ़ और बेहतर ऑप्टिमाइज्ड बैंकएश्योरेंस चैनल का निर्माण करने के लिए जिम्मेदार हैं। अपनी क्षमता में वह इंडियाफर्स्ट लाइफ के पार्टनर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की देशभर में फैली शाखाओं में बीमा वितरण का नेतृत्व करती हैं।

सुनन्दा एक प्रबन्धन पेशेवर हैं और इनके पास गहन रणनीतिक एवं प्रचालनात्मक कुशाग्रता है, ये इससे पहले मोदी टेलस्ट्रा - एयरटेल, मैक्स न्यूयॉर्क लाइफ, एचएसबीसी बैंक, तथा कैनरा एचएसबीसी ओबीसी बैंक में कार्य कर चुकी हैं जहां पर इन्होंने दूरदर्शिता के साथ केन्द्रित क्रियान्वयन का प्रदर्शन किया है। इन्होंने स्टार्टअप चरण से लेकर महत्वपूर्ण वृद्धि के चरण तक में रेवेन्यू, लाभदेयता एवं बाजार हिस्सेदारी में संगठन की प्रगति का नेतृत्व किया है।

सुनन्दा विक्रय एवं वितरण, व्यवसाय विकास, राजस्व वृद्धि, तथा चैनल सम्बन्ध का नेतृत्व करती हैं, जो कि इंडियाफर्स्ट लाइफ द्वारा अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद एवं डिजिटलीकृत सेवा अनुभव प्रदान करने के प्रयासों के अनुरूप है।

सुनन्दा ने एमेरिटस प्रबन्धन संस्थान, सिंगापुर से सामान्य प्रबन्धन में परास्नातक डिप्लोमा पूरा किया है, और कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल की है। इनके पास अमेरिकी वित्तीय प्रबन्धन संस्थान, सिंगापुर से चार्टर्ड वेल्थ मैनेजर प्रमाणपत्र है, तथा भारतीय व्यवसाय विद्यालय, हैदराबाद से सामान्य प्रबन्धन प्रमाणपत्र है।

BIKASH CHOUDHARY - Executive Vice President

BIKASH CHOUDHARY

Executive Vice President

Bikash Choudhary is the Executive Vice President of our company. He is a Fellow of the Institute of Actuaries of India and the Institute and Faculty of Actuaries, UK. He is an M. Tech from the Indian Statistical Institute, Kolkata, and an M. Sc in Statistics from Hindu College, University of Delhi. He has more than 20 years of work experience in the Life Insurance industry and actuarial consulting working in various markets including India, the UK, Sri Lanka, Singapore, Hong Kong etc.

He joined our company with effect from December 1, 2022. Previously, he was associated with Future Generali India Life insurance, where he was the Appointed Actuary and Chief Risk Officer as well as overseeing product development. He has also worked in Towers Watson, Bajaj Allianz Life and Aviva India. He is inter alia responsible for overseeing Actuarial, Governance, Product, and Strategy functions in our company.

अंजना राव - मुख्य रणनीति अधिकारी

अंजना राव

मुख्य रणनीति अधिकारी

अंजना राव, मुख्य रणनीति अधिकारी इंडियाफर्स्ट लाइफ में रणनीति एवं व्यवसाय रूपांतरण की प्रमुख हैं, इनके ऊपर रणनीति पहलों की जिम्मेदारी है, तथा ये कम्पनी में एक उत्कृष्टता केन्द्र संचालित करती हैंं।

अंजना के पास शानदार दूरदर्शिता एवं व्यावसायिक क्षमता है, ये प्रौद्योगिकी का प्रयोग डिजिटलाइजेशन पहलों के लिए प्रमुखता से करती हैं, और इंडियाफर्स्ट लाइफ की व्यावसायिक रणनीति के प्रत्येक पहलू को रूपांतरित कर रही हैं। इनके पास उभरती हुई डिजिटल प्रौद्योगिकियों, फिनटेक ईकोसिस्टम तथा वृद्धि रणनीतियों की गहरी समझ है, जिसकी सहायता से ये एक अधिक सुदृढ़ तथा रणनीतिक रूपरेखा तैयार करती हैं, जिससे इंडियाफर्स्ट लाइफ को एक प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलता है।

अंजना भारतीय बीमा (जीवन एवं सामान्य) क्षेत्र में लगभग दो दशकों से कॉरपोरेट स्तर पर सेवा प्रदान कर रही हैं इनके पास परियोजना प्रबन्धन, परिवर्तन प्रबन्धन, तथा आईटी तथा प्रक्रिया सुधार का लाभ उठाने पर केन्द्रित व्यावसायिक रूपान्तरण में विशेषज्ञता है।त्व किया है।

अंजना इंडियाफर्स्ट लाइफ से जुड़ने से पहले अर्नस्ट एंड यंग, ऑरेकल इंडिया, यूनिवर्सल सॉम्पो, एसबीआई जीवन बीमा, तथा आईसीआईसीआई प्रुडेन्शियल जीवन बीमा में कार्य कर चुकी हैं, जहां इन्होंने विभिन्न आईटी रूपान्तरण परियोजनाओं का नेतृत्व किया है, इन्होंने आईटी एप्लिकेशन टीम का नेतृत्व किया है, संस्थापक सदस्या के रूप में सामान्य बीमा के लिए आईटी ऑपरेशन की स्थापना की है, साथ ही सीएमएमआई क्रियान्वयन परियोजनाओं का नेतृत्व किया है।

अंजना के पास रायपुर विश्वविद्यालय से गणित विषय में विज्ञान स्नातक की डिग्री है। अंजना के पास परियोजना प्रबन्धन संस्थान से परियोजना प्रबंधन पेशेवर (पीएमपी) की डिग्री है, पीआरओएससीआई से सर्टिफाइड चेंज मैनेजमेंट प्रोफेशनल हैं, डिजाइन थिंकिंग में सर्टिफाइड हैं, उन्होंने पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से मार्केटिंग एवं एचआर में एमबीए भी किया है।

शुभांकर सेनगुप्ता - कंट्री हेड - यूबीआई तथा बीआरओसीए (ब्रोका)

शुभांकर सेनगुप्ता

कंट्री हेड - यूबीआई तथा बीआरओसीए (ब्रोका)

शुभांकर सेनगुप्ता यूबीआई तथा ब्रोसीए के कंट्री हेड हैं। ये इंडियाफर्स्ट लाइफ में अल्टरनेट चैनल्स के राष्ट्र प्रमुख (कंट्री हेड) हैं, ये क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, ब्रोकिंग एवं कॉरपोरेट एजेन्सी, एजेन्सी के साथ संगठन में ग्रामीण माइक्रो चैनलों तथा डायरेक्ट सेल्स चैनल के साथ इंडियाफर्स्ट लाइफ के पार्टनरशिप व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं। इस प्रकार ये कम्पनी के मूल (पैरेंट) बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कहीं आगे बीमा पहुंच बढ़ाने की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैंं।

शुभांकर एक अनुभवी पेशेवर हैं, जिसके पास 23 वर्षों से अधिक का अनुभव है, इन्होंने भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में 12 वर्षों से अधिक समय से सेवाएं प्रदान की हैं। शुभांकर के पास विभिन्न प्रकार के व्यवसायों का अनुभव रहा है, जिसमें कैडबरी, एचएसबीसी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक तथा टाटा एआईए जैसी कम्पनियों का नाम शामिल है।

शुभांकर वितरण एवं सोर्सिंग एफ्लिएट्स तथा पार्टनर्स के नए व्यावसायिक चैनलों को स्थापित करने का नेतृत्व करते हैं, इनके पास विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में उपयुक्त चैनलों के मूल्यांकन एवं चयन में विशेषज्ञता है। शुभांकर के ऊपर विभिन्न चैनलों के माध्यम से इंडियाफर्स्ट लाइफ की पहुंच को बढ़ाने और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है, जिसमें तृतीय पक्ष वितरण, आंतरिक टीम, ब्रोकिंग, कॉरपोरेट एजेन्सीज, डायरेक्ट सेल्स टीम, आरआरबी तथा एजेन्सी भी शामिल हैं। शुभांकर का उद्देश्य जीवन बीमा को अंतिम स्तर तक पहुंचाना है, इनके पास ग्रामीण बाजारों की बहुत अच्छी समझ है, जिसकी सहायता से ये कस्टमाइज्ड वितरण विकल्पों को सक्षम बनाते हैं।

शुभांकर के पास भारतीय समाज कल्याण एवं व्यवसाय प्रबन्धन, पश्चिम बंगाल से व्यवसाय प्रबन्धन में एक परास्नातक डिप्लोमा है, इसके अलावा इन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूर्ण की है।

शंकरनारायणन राघवन - मुख्य प्रौद्योगिकी एवं डेटा अधिकारी

शंकरनारायणन राघवन

मुख्य प्रौद्योगिकी एवं डेटा अधिकारी

इंडियाफर्स्ट लाइफ में मुख्य प्रौद्योगिकी एवं डेटा अधिकारी के रूप में शंकरनारायणन आर (शंकर) संगठन में डिजिटल, डेटा एवं प्रौद्योगिकी क्रांतियों के लिए जिम्मेदार हैं। ये सूचना प्रौद्योगिकी एवं डेटा एवं एनालिटिक्स फंक्शन को प्रबन्धित करते हैं, जिसमें एप्लिकेशन, इन्फ्रा एवं आईटी सुरक्षा एवं एनालिटिक्स के पहलू शामिल हैं।

बीमा क्षेत्र में शंकर का कैरियर ढाई दशक से अधिक लम्बा है, शंकर ने भारत एवं विदेश में प्रौद्योगिकी एवं प्रचालन का नेतृत्व किया है। इनके पास डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी कार्यान्वयन में विशेषज्ञता है।

शंकर इंडियाफर्स्ट लाइफ से जुड़ने से पहले जुबिली होल्डिंग लिमिटेड में महाप्रबन्धक - नवप्रवर्तन थे, जहां पर उनके ऊपर पांच पूर्वी अफ्रीकी देशों में डिजिटल नवप्रवर्तन करने की जिम्मेदारी थी। इससे पहले वे एक दशक से अधिक समय तक एगॉन लाइफ इंश्योरेंस में आईटी नवप्रवर्तन, आईटी रणनीति एवं प्लानिंग, तथा प्रचालन का नेतृत्व किए हैं। शंकर ने प्रौद्योगिकी जगत की प्रमुख कम्पनियों जैसे कि एचसीएल, सीएससी (वर्तमान में डीएक्ससी) एवं भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्य किया है।

शंकर के पास भारतीदशन विश्वविद्यालय, तमिलनाडु से भौतिकी में स्नातक एवं एमबीए की डिग्री है। इन्होंने इण्डियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) से पीजीपीएमएक्स भी पूरा किया है।

डॉ. पूनम टंडन - मुख्य निवेश अधिकारी

डॉ. पूनम टंडन

मुख्य निवेश अधिकारी

डॉ. पूनम टंडन इंडियाफर्स्ट लाइफ की सबसे आरम्भिक सदस्यों में से एक रही हैं, इस समय ये इंडियाफर्स्ट लाइफ में निवेश प्रबन्धन फंक्शन का नेतृत्व कर रही हैं। पूनम एक पुरानी अनुभवी पेशेवर हैं, इनके पास बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में वित्तीय बाजारों और निवेश प्रबन्धन का गहन अनुभव है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ में पूनम एक दशक से जुड़ी हुई हैं, इन्होंने कॉरपोरेट ग्रुप बिजनेस, यूलिप में डेब्ट पोर्टफोलियो एवं पारम्परिक फंड, लिक्विडिटी मैनेजमेन्ट, पारम्परिक पोर्टफोलियो में ईक्विटी में निवेश हेतु एसेट आवंटन में विभिन्न पोर्टफोलियो प्रबन्धित किए हैं, और एसेट लायबेलिटी कमेटी (एएलसीओ) में योगदान दिया है।

वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में पूनम का 26 वर्षों से अधिक समय का एक शानदार कैरियर रहा है, इन्होंने इंडस्ट्रियल डेवेलपमेन्ट बैंक ऑफ इंडिया (आईडीबीआई) में अपने कैरियर की शुरुआत की और उसके बाद मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड, पैटरनॉस्टर एलएलसी (लंदन स्थित स्टार्ट-अप पेंशन फंड), सिक्योरिटीज ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसटीसीआई) में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। अपनी प्रमुख उपलब्धियों के रूप में, पूनम ने वर्ष 2001 में कॉरपोरेट बॉण्ड्स डेस्क, और वर्ष 2004 में एसटीसीआई में स्वैप्स डेस्क स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभाई। ये डेस्क कॉरपोरेट बॉण्ड्स में अत्यधिक सक्रिय बन गए, तथा उसके साथ ही साथ कम्पनी के लाभ में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।

पूनम ने वर्ष 2010 से 2012 के बीच में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (एनआईएसएम) में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में पढ़ाई हैं। इन्होंने आरबीआई के बैंकिंग ट्रेनिंग कॉलेज, एनएमआईएमएस (मुम्बई) और यूटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ कैपिटल मार्केट्स में एवं अन्य संस्थानों में गेस्ट लेक्चर दिए हैं। पूनम ने दो पेपर लिखे हैं, जिन्हें फिक्स्ड इंकम श्रेणी में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पियर-रिव्यूड जर्नल्स में प्रकाशित किया गया है।

पूनम ने जीसस एवं मैरी कॉलेज, नई दिल्ली से बी.कॉम. (ऑनर्स) किया है, उसके बाद इन्होंने एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से व्यवसाय प्रबन्धन में पीजीडी किया है। इन्होंने एनएमआईएमएस, मुम्बई से वित्तीय प्रबन्धन में पीएचडी हासिल की है।

सुंदर नटराजन - मुख्य अनुपालन एवं जोखिम अधिकारी

सुंदर नटराजन

मुख्य अनुपालन एवं जोखिम अधिकारी

सुंदर नटराज इंडियाफर्स्ट लाइफ के मुख्य अनुपालन एवं जोखिम अधिकारी हैं, तथा जोखिम, अनुपालन, आंतरिक अंकेक्षण, एवं लीगल फंक्शन इनकी जिम्मेदारी के अन्तर्गत हैं। ये संगठन में श्रेष्ठ कॉरपोरेट प्रशासन के क्रियान्वयन के साथ ही जोखिम प्रबन्धन रूपरेखा तय करने के लिए जिम्मेदार हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ में इनकी प्रमुख उपलब्धियों में कम्पनी के लिए बैंकएश्योरेंस वितरण नीति का नेतृत्व करना, तथा भागीदार बैंकों के साथ एक एकीकृत बैंकएश्योरेंस मॉडल तैयार करने में सहायता करना है। इसके अतिरिक्त, इन्होंने सेल्स ट्रेनिंग टीम स्थापित की, तथा सेल्स और वितरण भागीदारों के लिए मोबाइल लर्निंग लॉन्च किया।

सुंदर के पास बीमा उद्योग में दो दशकों से अधिक का कार्य अनुभव है, जिसमें इन्होंने सेल्स, ग्राहक सेवा, रणनीति, बैंकएश्योरेंस, ग्राहक प्रतिधारण, प्रचालन, गुणवत्ता, बिजनेस प्लानिंग, प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन एवं प्रशासन समेत विविध फंक्शन में उत्कृष्टता के साथ कार्य किया है। इन्होंने अवीवा लाइफ, रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस तथा ऑगिल्वी पब्लिक रिलेशन वर्ल्डवाइड जैसी कम्पनियों में सभी काम किया है।

ये इंस्टीट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट इंडिया एफ्लिऐट के स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी बोर्ड में है, और आईआरएम इंडिया रीजनल ग्रुप के उपाध्यक्ष हैं।

सुंदर के पास मद्रास विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक की डिग्री है, और एनएमआईएमएस, मुम्बई से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा है। इन्होंने भारतीय प्रबन्धन संस्थान से एक एक्सीलरेटेड लीडरशिप कार्यक्रम पूरा किया है, तथा जोखिम प्रबन्धन संस्थान, लंदन के प्रमाणित सदस्य है।

BHAVNA VERMA - Appointed Actuary

BHAVNA VERMA

Appointed Actuary

Bhavna Verma is the Appointed Actuary at IndiaFirst Life. She oversees all aspects of the Actuarial Function including regulatory and shareholder reporting, product development and management, and financial and insurance risk analysis.

Bhavna has considerable acumen in all actuarial facets of life insurance a result of her broad experience in Indian, Asian and UK markets. Prior to joining IndiaFirst Life, she was the Head of Actuarial Reporting and Risk at Kotak Life Insurance where she spearheaded critical actuarial implementations for the company.

She spent the initial years of her career in actuarial consulting at Willis Towers Watson and briefly at Milliman, where she worked on a range of technical actuarial and strategic assignments across geographies. Armed with this diverse experience, Bhavna is passionate about integrating the application of actuarial principles holistically across functions.

She is a Fellow of the Institute of Actuaries of India and a Fellow of the Institute and Faculty of Actuaries, UK. Additionally, she has also served as the Chief Editor of the Actuary India magazine, the flagship publication of the Institute of Actuaries of India. Academically, Bhavna holds a Bachelor’s degree in Mathematics from St. Stephen’s College, Delhi University.

NAMAN GUPTA - SVP & Head - Persistency, Branch Ops, Fin Ops

NAMAN GUPTA

SVP & Head - Persistency, Branch Ops, Fin Ops

Naman Gupta is currently the Head - Branch Ops, Persistency & Financial Ops at IndiaFirst Life.

He is a founder member of IndiaFirst Life and has played a significant role in setting up and defining the Operations and Service Department at the company. Passionate about delivering customer delight, Naman aims to instil the #CustomerFirst philosophy in every dimension across the company.

Naman began his journey at IndiaFirst Life as a business analyst and then went to head the New Business Operations department. He was elevated to the position of Head-Customer Service and Channel Services. During this time, the company received recognition by reputed industry forums and titled Customer Service provider of the year 2019, Customer Excellence in Insurance Sector and Best use of technology in a Contact centre among others.

His breadth of experience includes previous stints at Stock Holding Corporation of India (SHCIL), ICICI Prudential Life Insurance Company and Reliance Retail Ltd. Here, he not only played a key role in setting up multiple branches successfully but also managed branch operations diligently over the course of time.

He believes in empowering and mentoring his team members to ensure overall personal and professional growth. Naman is a commerce graduate and holds a post graduate degree in Management Studies with a specialisation in Finance and Marketing from the Institute of Public Enterprise, Hyderabad.

AMEY PRAMOD PATIL - SVP & Head - Credit Life

AMEY PRAMOD PATIL

SVP & Head - Credit Life

Amey Pramod Patil is the Country Head - Credit Life & Agency. A founder member, since joining IndiaFirst Life in 2009, Amey has been instrumental in ensuring a robust growth across different sales verticals. Under his leadership, in the last three years, the GCL channel has witnessed a sharp growth by 300% in addition to penetrating additional markets pan India which has led to making this channel the highest VNB margin for the company. Before becoming the Country Head in 2021, Amey was the National Head - GCL Channel at IndiaFirst Life and prior to that the National Head of the Bancassurance West Zone channel.

His breadth of industry experience spans over two decades where he was associated with companies like Reliance Nippon Life Insurance and Aditya Birla Sun Life Insurance.

An effective leader, Amey believes in empowering each individual in his team. He deems them to be the best decision makers at the heart of action.

Amey holds a Master of Financial Services degree, LLB and Bachelor of Commerce degree from Goa University. He is also a recipient of the Cultural Champion Award.

ABHIJEET POWDWAL - SVP & Head - Marketing

ABHIJEET POWDWAL

SVP & Head - Marketing

Abhijeet Powdwal is the Chief Marketing Officer at IndiaFirst Life. He currently spearheads the company’s Marketing, PR, Customer Experience and Digital Sales functions

A seasoned industry professional, his breadth of experience spans over 23 years across Brand Management, Advertising & PR, Digital Marketing, Sales & Customer acquisition. His fantastic marketing acumen can be credited to the various leadership roles he has held in the BFSI industry with companies like IDBI Bank, ICICI Bank and IDBI Federal Life. In addition to this, Abhijeet has also donned different hats during his stint in Strategic Consulting with different organizations.

Abhijeet holds a PGDBA from K. J. Somaiya Institute of Management and a BSc Degree from St. Xavier’s College, Mumbai.

SAMEER GUPTA - SVP & Head - Strategy BOB Channel

SAMEER GUPTA

SVP & Head - Strategy BOB Channel

Sameer Gupta is the Chief Business Officer at IndiaFirst Life. His role encompasses driving sales and product strategy which is focussed on creating value for business and steering business growth.

In addition to this he is also responsible for managing key business partnerships & developing robust sales models to ensure business predictability across Bancassurance & Alternate Channels.

Since joining IndiaFirst Life as one of the founder members, he has significantly contributed towards developing efficient sales management tools in addition to securing and executing profitable partnerships.

His professional journey spans over 23 years in the insurance industry. Prior to joining IndiaFirst Life, he was associated with companies like HDFC Life & Canara HSBC OBC Life Insurance where he gained rich experience of sales across Agency & Banca Channels.

Sameer holds a Post Graduate Diploma in Business Administration from the Centre for Management Development, Modinagar.

Nalin Bhandari - SVP - Finance Controller

Nalin Bhandari

SVP - Finance Controller

Nalin Bhandari is SVP & Head - Finance Controller at IndiaFirst Life. In his current role at the organisation, Nalin's responsibilities include overseeing end-to-end finance, taxation, finance operations, internal controls, auditing, and statutory compliances. 

With over two decades of experience, his expertise lies in fundraising, working capital management, cost management planning, finance operation, due diligence, controllership, process implementation and relationship management. 

Over the years, Nalin has worked in start-ups and established organizations across diverse sectors, such as insurance, power, and agro-based industry. He has had stints with IDBI Federal Life Insurance, Kotak Life Insurance, Enercon India Ltd, and Bajaj Hindusthan Ltd.  

Nalin holds a commerce degree from Jai Narayan Vyas University, Jodhpur, and is a qualified Chartered Accountant from the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI).