वरुण गुप्ता
प्रेसिडेंट एवं चीफ़ डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़िसर (सीडीओ) - बैंकाश्योरेंस, इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ में बैंकाश्योरेंस चैनल के प्रेसिडेंट एवं सीडीओ की हैसियत से, वरुण गुप्ता मौजूदा बैंका पार्टनरशिप का एक मज़बूत नेटवर्क संचालित करने, एक विस्तृत विविधीकरण रणनीति तैयार करने और कंपनी की तरक्की को और बढ़ाने के लिए नई सहकार्यताएँ स्थापित करने की ज़िम्मेदारी संभालते हैं।
वरुण लोक उन्मुखीकरण और ग्राहक केन्द्रीयता के मुख्य आधारों पर व्यवसाय का विकास करने के लिए मशहूर हैं। वे सही संस्कृति के निर्माण में विश्वास रखते हैं, जो उच्च प्रदर्शन वाली टीमों को प्रेरणा देने के लिए एक मार्गदर्शक ताकत के रूप में काम करती है। अपने #ग्राहकसर्वोपरि नज़रिये के बल पर वे सतत विकास लाने और जटिल चुनौतियों से निपटने में समर्थ हुए हैं। सेल्स लीडरशिप में 27 वर्षों से भी ज़्यादा समय के अनुभव के साथ, वरुण ने ना सिर्फ़ बेहतर कार्यान्वयन का प्रदर्शन किया है, बल्कि उन्होंने बड़ी तेज़ी से, बड़े पैमाने पर बदलावों का भी रणनीतिक रूप से नेतृत्व किया है।
वरुण इससे पहले मैक्स लाइफ़ में कार्यरत थे, जहाँ वे संगठन के विकास की कहानी का एक अभिन्न अंग रहे। उन्होंने 23 वर्षों से भी ज़्यादा समय तक एजेंसी और बैंकाश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूशन में मुख्य नेतृत्व भूमिकाएँ निभाईं।
वरुण ने दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से बी.ई. (मेकैनिकल) और फ़ैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ से एमबीए किया है।