श्री लालित त्यागी ने 1996 में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में प्रोबेशनरी ऑफ़िसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें कॉर्पोरेट वित्त, जोखिम प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और प्रशासनिक कामकाज़ में 28 सालों से ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने भारत और विदेशों में अलग-अलग शाखाओं में काम किया है, जिसमें बैंक के विदेशी ऑपरेशन में दो बार काम करना शामिल है; ब्रसेल्स, बेल्जियम और न्यूयॉर्क, अमेरिका।
उनके पास बैंक की अहम इकाइयों का नेतृत्व करने का सफल अनुभव है। उन्होंने बैंगलोर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख, मुंबई में बैंक की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट वित्त शाखा के जनरल मैनेजर और शाखा प्रमुख, और न्यूयॉर्क में बैंक के सबसे बड़े विदेशी क्षेत्र, यूएस ऑपरेशंस के मुख्य महाप्रबंधक (मुख्य कार्यकारी) के रूप में काम किया है।
21 नवंबर 2022 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त होने से पहले, वह बैंक के यूएस ऑपरेशंस, न्यूयॉर्क के मुख्य कार्यकारी थे। उन्होंने पहले कैनबैंक कंम्पयूटर सर्विस लिमिटेड में निदेशक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा (गुयाना) की शाखा में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। वर्तमान में, वह BOB कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, इंडिया इन्फ़्राडेब्ट लिमिटेड, इंडिया फ़र्स्ट लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, इंडो ज़ाम्बिया बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ़ बड़ौदा (यूगांडा) लिमिटेड और बैंक ऑफ़ बड़ौदा (यूके) लिमिटेड में नामांकित निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कार्यकारी निदेशक के रूप में, वह अब कॉर्पोरेट और संस्थागत बैंकिंग, ट्रेजरी और ग्लोबल मार्केट्स, मिड-कॉर्पोरेट बिजनेस, अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, और घरेलू सहायक कंपनियों/संयुक्त उद्यमों की देखरेख कर रहे हैं।
पहले, उन्होंने कुछ ज़रूरी काम देखे, जैसे कि नियमों का पालन, जोखिम प्रबंधन, ऑडिट, क्रेडिट की निगरानी, संग्रह, कानूनी मामले, और मानव संसाधन।
श्री त्यागी अपनी लीडरशिप और प्रेरणादायक कौशल के लिए जाने जाते हैं।
उन्हें पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंक मैनेजमेंट (NIBM) से बैंकिंग और वित्त में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDBF) मिला है, और वे भारतीय बैंकर्स संस्थान के प्रमाणित सदस्य भी हैं। उन्हें बैंक के बोर्ड ब्यूरो (अब वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो) की ओर से भविष्य के नेतृत्व के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकरों में से एक के रूप में चुना गया है।