राजारमन अरुणाचलम
इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
राजारमन अरुणाचलम, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में IndiaFirst Life में 30 वर्षों से अधिक का विविध इंडस्ट्री अनुभव और गहरी रेगुलेटरी विशेषज्ञता लेकर आते हैं। अपने सम्मानित करियर के दौरान उन्होंने लाइफ इंश्योरेंस, जनरल इंश्योरेंस, पेंशन्स और एम्प्लॉयी बेनिफिट्स जैसे क्षेत्रों में कॉर्पोरेट, कंसल्टिंग और रेगुलेटरी कार्यों में अहम जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। वे मैथमेटिक्स ग्रेजुएट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज़ ऑफ इंडिया, इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के फेलो हैं।
श्री अरुणाचलम ने इंश्योरेंस इंडस्ट्री के निर्माण में सक्रिय योगदान दिया है। उन्होंने कई कमेटी और एडवाइज़री बोर्ड में सेवा दी है, जिनमें इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज़ ऑफ इंडिया द्वारा गठित कमेटियाँ शामिल हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज़ ऑफ इंडिया की काउंसिल के प्रेसिडेंट और CEO के रूप में भी कार्य किया।
IndiaFirst Life में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में, उनका गहरा ज्ञान, रणनीतिक दृष्टिकोण और गवर्नेंस विशेषज्ञता कंपनी के विकास और इंश्योरेंस के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।