ई-बीमा प्रक्रिया
नए ग्राहक जो इंडियाफर्स्ट लाइफ की बीमा पॉलिसी में आवेदन करना चाहते हैं, वे एक ईआईए (eIA) (ई-बीमा खाता) खोलना चुन सकते हैं। इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
ऑनलाइन (सहायित विक्रय):
पॉलिसी खरीदने के समय आप बीमा प्रस्ताव प्रपत्र भरते समय एक ईआईए (eIA) खोलना चुन सकते हैं। आपको इनमें से कोई एक रिपॉजिटरी चुननी होगी।
ऑनलाइन
ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने के समय आप इंडियाफर्स्ट लाइफ की वेबसाइट पर बीमा प्रस्ताव प्रपत्र भरते समय एक ईआईए (eIA) खोलना चुन सकते हैं। आपको इनमें से कोई एक रिपॉजिटरी चुननी होगी।
- एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेन्ट लिमिटेड
- सीआईआरएल सेन्ट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड
- कार्वी इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड
- सीएएमएस रिपॉजिटरी एवं सर्विसेज लिमिटेड
एक ईआईए (eIA) खोलने के लिए आपका पैन नम्बर या आधार कार्ड नम्बर, एक वैध ईमेल आईडी एवं फोन नम्बर प्रदान करना अनिवार्य है।
इंडियाफर्स्ट लाइफ आपके विवरण और प्रलेखों को सम्बन्धित रिपॉजिटरी के पास भेजेगी। इसके बाद रिपॉजिटरी एक ईआईए (eIA) खोलेगी तथा आपके पंजीकृत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर पर आपका ईआईए (eIA) नम्बर, लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड ईमेल तथा एसएमएस द्वारा भेजेगी। रिपॉजिटरी आपका ईआईए (eIA) नम्बर इंडियाफर्स्ट लाइफ के पास भी भेजेगी, ताकि हम उसे अपने अभिलेखों में दर्ज कर सकें। पॉलिसी जारी करने के बाद उसे आपके ईआईए (eIA) में ई-क्रेडिट कर दिया जाएगा।
यदि आपके पास पहले से ही एक ईआईए (eIA) खाता है, तो कृपया प्रस्ताव प्रपत्र भरते समय अपना ईआईए (eIA) नम्बर और रिपॉजिटरी का नाम बताएं। अधिप्रमाणन एवं रिपॉजिटरी की पुष्टि के बाद आपकी पॉलिसी को ईआईए (eIA) से लिंक कर दिया जाएगा।
यदि आप एक मौजूदा पॉलिसी धारक हैं, और आप एक ईआईए (eIA) खाता खोलने में इच्छुक हैं, तो आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं:
डाक / कोरियर:
- डाउनलोड -> अनुभाग से ईआईए (eIA) खाता खोलने का प्रपत्र डाउनलोड करें। निम्नलिखित में से कोई भी एक रिपॉजिटरी चुनें।
- कागजी (फिजिकल) ईआईए (eIA) आवेदन प्रपत्र भरें और हस्ताक्षर करें।
- उसके साथ अपने पैन / आधार कार्ड, पता प्रमाण (वैध पता प्रमाण के लिए संलग्नक देखें) की एक प्रति तथा एक रंगीन पासपोर्ट फोटो लगाकर भेजें। फोटो का आकार: 35 x 45 मिमी (3.5 x 4.5 सेमी)।
- कृपया प्रलेखों को हमारे कॉरपोरेट कार्यालय में भेजें:
सीएफआर सहायता दल,
12वां एवं 13वां तल, नॉर्थ [सी] विंग,
टॉवर 4, नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेन्टर,
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव (पूर्व)
मुम्बई – 400063
इंडियाफर्स्ट लाइफ आपके विवरण और प्रलेखों को सम्बन्धित रिपॉजिटरी के पास भेजेगी। इसके बाद रिपॉजिटरी एक ईआईए (eIA) खोलेगी। आपके पंजीकृत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर पर आपका ईआईए (eIA) नम्बर, लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड भेजेगी। रिपॉजिटरी आपका ईआईए (eIA) नम्बर इंडियाफर्स्ट लाइफ के पास भी भेजेगी, ताकि हम उसे अपने अभिलेखों में दर्ज कर सकें। पॉलिसी जारी करने के बाद उसे आपके ईआईए (eIA) में ई-क्रेडिट कर दिया जाएगा।
वॉक-इन
- इंडियाफर्स्ट लाइफ की निकटतम शाखा या निम्नलिखित में से किसी भी रिपॉजिटरी शाखा पर जाएं तथा एक ईआईए (eIA) खाता खोलें:
- एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेन्ट लिमिटेड
- सीआईआरएल सेन्ट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड
- कार्वी इंश्योरेंस रिपॉजिटरी लिमिटेड
- सीएएमएस रिपॉजिटरी एवं सर्विसेज लिमिटेड
- एक ईआईए (eIA) आवेदन प्रपत्र का अनुरोध करें।
- ईआईए (eIA) आवेदन प्रपत्र भरें और हस्ताक्षर करें।
- उसके साथ अपने पैन / आधार कार्ड, पता प्रमाण (वैध पता प्रमाण के लिए संलग्नक देखें) की एक प्रति तथा एक रंगीन पासपोर्ट फोटो लगाकर भेजें। फोटो की साइज: 35 x 45 मिमी (3.5 x 4.5 सेमी)।
- कृपया प्रलेखों को हमारे कॉरपोरेट कार्यालय में भेजें:
सीएफआर सहायता दल,
12वां एवं 13वां तल, नॉर्थ [सी] विंग,
टॉवर 4, नेस्को आईटी पार्क, नेस्को सेन्टर,
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, गोरेगांव (पूर्व)
मुम्बई – 400063
ऑनलाइन – रिपॉजिटरी के माध्यम से
आप निम्नलिखित में से किसी भी रिपॉजिटरी की वेबसाइट पर जाकर एक ईआईए (eIA) खाता के लिए आवेदन कर सकते हैं:
एक ईआईए (eIA) खाता खोलने के स्वीकार्य पता प्रमाण हेतु संलग्नक।
कृपया निम्नलिखित में से कोई भी एक दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचानपत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राष्ट्रीयकृत बैंक के पासबुक का स्टेटमेन्ट (6 महीने से अधिक पुराना ना हो)
- की सत्यापित प्रतियाँ
- बिजली के बिल की सत्यापित प्रति (6 महीने से अधिक पुरानी ना हो)
- घर के टेलीफोन का बिल (6 महीने से अधिक पुराना ना हो)
- पंजीकृत पट्टा एवं लाइसेंस अनुबंध