इंडियाफर्स्ट सीएससी शुभलाभ प्लान
छोटी शुरूआत करें, बड़े सपने देखें, और अंत में आप उसे हासिल कर लेंगे

सीएससी शुभलाभ योजना के साथ छोटी बचत की सुविधा का आनंद लें, एक कम प्रीमियम बीमा योजना जो आपके परिवार को वर्ष में निवेश करते समय जीवन की अनिश्चितताओं से बचाती है।
इंडियाफर्स्ट ग्रुप सीएससी शुभलाभ प्लान खरीदने के कारण
अपने नाम और आधार नम्बर की सहायता से आसान परेशानी रहित नामांकन का आनंद उठाएं।
योजना अवधि के दौरान खाते की वैल्यू पर प्रति वर्ष 1.0% के न्यूनतम फ्लोर रेट की गारन्टी।
योजना के प्रथम 5 वर्षों तक 4% प्रति वर्ष का गारन्टीड अतिरिक्त ब्याज तथा तथा आगामी वर्षों के लिए 0.5% प्रति वर्ष।
पांच वर्ष के बाद आंशिक आहरण के माध्यम से अपने फंड्स की आसान पहुंच पाएं।
वर्ष के दौरान किसी भी वर्ष टॉप-अप सुविधा के माध्यम से अतिरिक्त भुगतान पाएं।
प्रीमियम का मासिक, अर्द्ध वार्षिक एवं वार्षिक भुगतान
इस पॉलिसी के अन्तर्गत आप वर्तमान आयकर नियमों के अनुसार धारा 80 सी और धारा 10 (10डी) का लाभ उठा सकते हैं।
योग्यता के मापदंड क्या हैं?
प्रवेश पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और प्रवेश पर अधिकतम आयु 55 वर्ष है
कवर के अंत में अधिकतम आयु 65 वर्ष है