इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान

सरल जिन्दगी, खुशहाल जिन्दगी!

GET A QUOTE

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान नॉन-लिंक्ड, गैर प्रतिभागी, पृथक विशुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कोई अनचाही घटना होने की स्थिति में आपके परिवार का वित्तीय कल्याण सुनिश्चित किया जा सके।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान खरीदने के कारण

  • एक किफायती दर पर लाइफ कवर के साथ अपने परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा पाएं।

  • पॉलिसी में 40 वर्षों तक के लिए अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें

  • यह रु 50 लाख की कवरेज के साथ आपके लिए पर्याप्त कवर सुनिश्चित करता है।

  • अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम जमा करें; एक बार में, एक सीमित अवधि के लिए अथवा नियमित रूप से।

  • अपने प्रियजनों को कोविड-19 से बचाएं। हम कोविड-189 से मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त लाभ का भुगतान करेंगे।

  • वर्तमान कर कानूनों के अनुसार भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर# लाभ उपलब्ध हो सकते हैं।

  • प्रीमियम दरों का नमूना देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

इस पॉलिसी के पात्रता मापदण्ड क्या हैं?

  • इसमें आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है।

  • इस प्लान के अंत में न्यूनतम आयु 23 वर्ष है, और अधिकतम आयु 70 वर्ष है।

  • न्यूनतम सम एश्योर्ड रु 5,00,000. अधिकतम सम एश्योर्ड: रु 50,00,000

  • न्यूनतम प्रीमियम इस प्रकार है — वार्षिक - रु 1,300, अर्द्ध वार्षिक - रु 665, त्रैमासिक - रु 113, तथा मासिक रु 5,200.

  • अधिकतम प्रीमियम है रु 3,18,000 वार्षिक, रु 1,62,784 अर्द्ध वार्षिक, रु 27,666 मासिक तथा एकल प्रीमियम पॉलिसी के लिए रु 10,72,000.

Product Brochure

DOWNLOAD BROCHURE FILE

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान


पेश है एक मानकीकृत एवं सरल, विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान है, जो आपको वित्तीय सुरक्षा देने के साथ ही आपके जीवन में मन की शांति लाता है - इंडियाफर्स्ट सरल जीवन बीमा प्लान। यह बीमा प्लान इसलिए तैयार किया गया है, ताकि बीमाधारक के साथ यदि कोई अनहोनी हो, तो ऐसे में उसके प्रियजनों को सुरक्षा प्रदान की जा सके, सरल जीवन बीमा प्लान एक वेंचर है, जो भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा समर्थित है। आईआरडीएआई द्वारा अभिसमर्थित 'सरल' प्लान बिलकुल सरल बीमा उत्पाद होते हैं, जो आम लोगों की जरूरतें पूरी करते हैं।

इंडियाफर्स्ट सरल जीवन प्लान को इसी सिद्धांत पर तैयार किया गया है। एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान के रूप में इस जीवन सरल पॉलिसी का उद्देश्य आपको मन की शांति देना है, क्योंकि आपको पता रहेगा कि यदि आपके साथ कोई अनहोनी होने पर यदि आप अपनी वित्तीय जिम्मेदारियों को पूरी करने के लिए दुनिया में नहीं रहेंगे, तब भी आपके परिजनों के पास वित्तीय सुरक्षा रहेगी।

इंडियाफर्स्ट सरल बीमा योजना में आपको एक मामूली प्रीमियम जमा करना होता है, और आपके साथ कोई अनहोनी होने की स्थिति में आपके परिजनों को इस बीमा पॉलिसी के सभी लाभ मिलते हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान क्या है?


यदि आप भारत में एक झंझट रहित टर्म इंश्योरेंस चाहते हैं, तो चुनने के लिए कई विकल्प हैं। आप कौन सी बीमा कम्पनी चुनते हैं, उसके आधार पर आपके पास बहुत से फीचर, लाभ, लचीली सुविधाएं तथा परिपक्वता विकल्प उपलब्ध होंगे।

तथापि, पॉलिसी के लाभों को समझने के लिए उसे खरीदने से पहले पॉलिसीधारक को इन सभी विवरणों, नियम एवं शर्तों, तथा एक्सक्ल्यूजन आदि को अच्छे से जानना होगा। चूंकि आपके लिए बहुत सारी बीमा योजनाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में आपको चयन करने में दुविधा हो सकती है।

सभी लोगों के पास बीमा कवरेज का एक्सेस हो, यह सुनिश्चित करने के लिए आईआरडीएआई ने सरल बीमा योजना तथा सरल पेंशन योजना प्रस्तुत की है। आईआरडीएआई दिशानिर्देशों के अनुसार, बीमा कम्पनियों को 1 जनवरी 2021 से लोगों से के लिए सरल पॉलिसी उपलब्ध कराना अनिवार्य है। आईआरडीएआई द्वारा अभिसमर्थित - इंडियाफर्स्ट सरल जीवन बीमा प्लान, इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की सरल जीवन बीमा पॉलिसी है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक नॉन-लिंक्ड, गैर प्रतिभागी, पृथक विशुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि कोई अनचाही घटना होने की स्थिति में आपके परिजनों का वित्तीय कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। इस सरल जीवन बीमा पॉलिसी के साथ आप एक किफायती प्रीमियम के बदले लाइफ कवर लेकर अपने परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। जीवन सरल प्लान एक ही पॉलिसी में आपको 40 वर्षों तक के लिए लाइफ कवर, लाभ तथा सुविधाएं देता है।

साथ ही, इस पॉलिसी में मिलने वाले जीवन सरल लाभों के अलावा आप इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की प्रतिष्ठा पर भरोसा कर सकते हैं। इसलिए अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम जमा करें, और सुनिश्चित हो जाएं कि आपकी असमय मृत्यु होने की स्थिति में आपका लाइफ कवर आपके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करेगा।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?


भारतीय बाजार में टर्म इंश्योरेंस एवं पेंशन प्लान प्रस्तुत करने के लिए आईआरडीएआई ने प्लान एवं इसके लाभों को वर्णित करने के लिए 'सरल' शब्द का प्रयोग किया है। 'सरल' का अर्थ है बिलकुल सीधा-सादा, तथा सरल बीमा प्लान इस मानदण्ड पर खरे उतरने के लिए बनाए गए हैं। यदि आप एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान खरीदने की आशा कर रहे हैं, तो अंतिम निर्णय लेने से पहले बीमा जगत के शब्दों को समझना बहुत जरूरी है।

आइए देखते हैं कि इंडियाफर्स्ट सरल जीवन बीमा योजना आपको क्या देता है:

नॉन-लिंक्ड जीवन सरल पॉलिसी लाभ:

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक नॉन-लिंक्ड प्लान है, इसलिए शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का इसपर कोई असर नहीं पड़ता है। इससे चलते जो लोग जोखिम से बचना चाहते हैं, उनके लिए जीवन सरल सबसे अच्छा प्लान है। टर्म प्लान में आपका लक्ष्य पैसा कमाना या बचत बढ़ाना नहीं होता है।

सरल जीवन बीमा पॉलिसी में आपको एक मामूली प्रीमियम जमा करना होता है, और उसके बदले में आपको पॉलिसी की अवधि के दौरान लाइफ कवरेज मिलता है। जीवन सरल पॉलिसी का शेयर बाजार से कोई सम्बन्ध नहीं है, भारतीय शेयर बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव से इसके वैल्यू में कोई अंतर नहीं आता है - जो आपको पहले से बताया जाता है, आपको वही मिलता है।

गैर-प्रतिभागी जीवन सरल लाभ:

एक प्रतिभागी प्लान में बीमा कम्पनी समय-समय पर बोनस या अतिरिक्त आय विकल्पों की घोषणा कर सकती है, जो इस बात पर आधारित होते हैं कि प्लान द्वारा कवर्ड अवधि के दौरान उस बीमा कम्पनी ने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक गैर-प्रतिभागी लाभ-रहित प्लान है, जिसमें आपको जीवन सरल पॉलिसी लाभ मिलते हैं, जिनके बारे में आपको जीवन सरल योजना प्लान के आरम्भ में ही बताया जाता है।

पृथक विशुद्ध प्रोटेक्शन सरल जीवन बीमा प्लान:

आप विभिन्न आवश्यकताएं पूरी करने के लिए बीमा उत्पाद खरीद सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप एक धनवापसी योजना चाहते हैं जिसमें प्रत्येक कुछ वर्षों पर आपको आपकी बचत का एक हिस्सा वापस मिलता रहे, तो सम्भवत: एक कैश-बैक एंडावमेंट पॉलिसी आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगी। इसी प्रकार, यदि आप एक रिटायरमेन्ट प्लान चाहते हैं, तो बहुत सी बीमा कम्पनियां आपको ऐसे प्लान दे सकती हैं जिसमें आप पैसा करके एक रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार कर सकते हैं, और उसके साथ ही पॉलिसी प्रभावी रहने की अवधि में आपको लाइफ कवर भी मिल जाएगा।

एक विशुद्ध टर्म प्लान जैसे कि इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक प्रमुख उद्देश्य के साथ तैयार किया गया है - सभी आर्थिक पृष्ठभूमि, जाति, मत, लिंक, तथा स्तर वाले लोगों को एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रदान जाना।

इस जीवन सरल योजना में आप प्रीमियम जमा करने की निश्चित अवधि तक अपनी स्वेच्छा से मासिक, अर्द्धवार्षिक या एकल प्रीमियम फ्रीक्वेन्सी पर एक निश्चित प्रीमियम जमा करते हैं। इसके बदले में इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस आपको पॉलिसी की निश्चित अवधि के दौरान व्यापक लाइफ कवर प्रदान करता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की विशेषताएं

  • एक किफायती दर पर लाइफ कवर के साथ अपने परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा पाएं।
  • सरल जीवन बीमा पॉलिसी की सहायता से अपने अपने प्रियजनों को 40 वर्षों तक के लिए सुरक्षित रखें।
  • सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त रूप से कवर्ड हों, इसमें अधिकतम रु 50 लाख का बीमाधन है।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार एक एकल प्रीमियम में, एक सीमित अवधि के लिए अथवा एक नियमित मासिक या अर्द्ध वार्षिक अंतराल में प्रीमियम जमा कर सकते हैं।
  • कोविड-19 के कारण मृत्यु होने की स्थिति एकमुश्त जीवन सरल मृत्यु लाभ के साथ कोविड-19 से अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें।
  • देश में वर्तमान कर कानूनों के अनुसार, भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम एवं प्राप्त किए जाने वाले लाभों पर कर लाभ एवं एक्सक्ल्यूजन का लाभ उठाएं।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस से सरल जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले प्रीमियम दरों के नमूने, जीवन सरल पॉलिसी के लाभों, तथा परिपक्वता पर जीवन सरल प्लान से मिलने वाले लाभों को समझें।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के लिए क्या पात्रता मानदण्ड हैं?


सरल जीवन बीमा प्लान को सरल और सीधा-सादा रखने के लिए मानदण्डों की एक पूर्व निर्धारित सूची पर आपको खरे उतरना होगा, उसके बाद ही आप इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान खरीद सकते हैं।

  • इसमें आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के अंत में न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के अन्तर्गत न्यूनतम बीमाधन रु 5,00,000 निर्धारित किया गया है जबकि अधिकतम बीमाधन रु 50,00,000 तक हो सकता है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के अन्तर्गत जमा की जाने वाली न्यूनतम प्रीमियम राशि है - रु 1,300 वार्षिक, रु 665 अर्द्ध वार्षिक, अथवा रु 113 मासिक। साथ ही आप इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान को एक एकल-प्रीमियम पॉलिसी के रूप में चुन सकते हैं, जिसके लिए एक बार में रु 5,200 प्रीमियम देना होता है।
  • इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के अन्तर्गत जमा की जाने वाली अधिकतम प्रीमियम राशि है - रु 3,18,000 वार्षिक, रु 1,62,784 अर्द्ध वार्षिक, अथवा रु 27,666 मासिक। साथ ही आप इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान को एक एकल-प्रीमियम पॉलिसी के रूप में चुन सकते हैं, जिसके लिए एक बार में रु 10,72,000 का अधिकतम प्रीमियम दिया जा सकता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की क्या आवश्यकता है?


इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक सरल टर्म इंश्योरेंस प्लान है, पॉलिसीधारक द्वारा निर्धारित किए गए नामिती को उस पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर एक निश्चित एकमुश्त धनराशि दी जाती है। आइए कुछ ऐसे उदाहरण देखते हैं जहां पर इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की आवश्यकता होगी तथा कैसे यह सरल बीमा योजना आपकी सहायता कर सकती है।

एक कामकाजी महिला के लिए

कई बार ऐसा हो सकता है कि आपके परिवार एक महिला के रूप में आपकी वैल्यू का सही मूल्यांकन करने में चूक जाए। परन्तु, गृह प्रबन्धन के अलावा एक कामकाजी महिला को प्रत्येक माह अपने परिवार की आय में वित्तीय योगदान भी करना होता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान एक टर्म प्लान है, जो आपके ना रहने पर आपके प्रियजनों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है।

एक किसान के लिए

कोई दुखद घटना होने, जैसे कि परिवार का मुखिया खोने, की स्थिति में आपके प्रियजनों को दो प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ेगा, पहला - आपको अपने प्रियजन खोने का दुख होगा, दूसरा - उनके आर्थिक योगदान का नुकसान। एक किफायती लाइफ कवर के साथ अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित बनाने के द्वारा आप सुनिश्चित कर सके हैं कि आपके ना रहने पर आपके परिवार को एक निश्चित धनराशि मिले, इसलिए जीवन सरल में मृत्यु लाभ दिया जाता है।

वैतनिक कर्मचारी के लिए

जब आप एक वैतनिक कर्मचारी के रूप में काम करना शुरू करते हैं, तो आपके परिजनों को आपसे प्रति माह घरेलू खर्चों के लिए एक निश्चित धनराशि मिलने की आशा रहती है। परन्तु आपकी असामयिक मृत्यु के चलते, आपका वेतन रुक जाने से आपके प्रियजनों के लिए घर चलाना कठिन हो सकता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की सहायता से आप एक प्रैक्टिकल और सरल लाइफ कवर विकल्प के साथ अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

एक व्यवसाय स्वामी के लिए

एक व्यवसाय स्वामी के रूप में आप जानते हैं कि अपने वित्तीय मामलों की अग्रिम योजना बनाना कितना महत्वपूर्ण है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के साथ आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आपके परिश्रमपूर्वक कमाए गए धन का प्रयोग आपके परिवार की जरूरत के समय उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम आएगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान खरीदें और अपने परिवार के वित्तीय भविष्य को आज ही सुरक्षित करें। जहां इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के शेष नियम एवं शर्तें वही हैं, वहीं इसमें इसमें अधिकतम रु 50,00,000 का बीमाधन ले सकते हैं, वहीं आईआरडीएआई अभिसमर्थित योजना में इसकी सीमा मात्र रु 25,00,000 थी, इसलिए अब आप अपने परिजनों के लिए बेहतर प्रावधान बना सकते हैं।

पहली बार बीमा खरीदने वाले ग्राहक के लिए

विभिन्न जीवन बीमा उत्पादों के एवं बीमा कम्पनियों में से चयन करना कोई आसान काम नहीं है। सभी जीवन सरल पॉलिसी में एक ही जैसे मानकीकृत लाभ मिलते हैं, क्योंकि सभी बीमा कम्पनियां एकसमान जीवन सरल लाभ देती हैं, ऐसे में आपके लिए चयन करना काफी आसान हो जाता है। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान में मानकीकृत शब्दों का प्रयोग किए जाने से आपके लिए इसे समझना आसान है, ताकि आप सरल जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के दौरान एक समझदारीपूर्ण निर्णय ले सकें।

किसी सम्भावित पॉलिसीधारक के लिए

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान सभी व्यक्तियों को दिया जाता है, भले ही उनका लिंग, व्यवसाय, आवासीय स्थिति, शैक्षिक योग्यता या पद चाहे जो भी हो। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान की प्रीमियम दर का निर्धारण आपकी आय, लिंग एवं आयु जैसे कारकों के आधार पर किया जाता है। वैसे सभी बीमा कम्पनियों की पॉलिसी के नियम एवं शर्तें मानकीकृत रहती हैं।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के क्या लाभ हैं?


इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान पॉलिसीधारक को विभिन्न प्रकार के लाभ देते हैं। यह सरल जीवन प्लान खरीदने के बाद आपको कुछ ऐसे जीवन सरल पॉलिसी लाभ मिल सकते हैं।

आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा।

यदि जीवन में कोई एक निश्चितता है, तो वह यह कि जीवन में हर एक चीज अनिश्चित है। इसलिए अनिश्चितता हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है, और उनके लिए योजना बनाने की आवश्यकता होती है। वैसे तो यह सुनिश्चित है कि हर व्यक्ति की एक दिन मृत्यु होनी है, परन्तु आप यह नहीं जानते कि आपके परिवार को किस दिन इस कष्ट का सामना करना पड़ेगा। इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के साथ आप अपनी असामयिक मृत्यु की स्थिति में अपने प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा एवं स्वतंत्रता प्रदान कर सकते हैं।

जीवन सरल मृत्यु लाभ

45-दिनों की प्रतीक्षा अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु

  • नियमित / सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी में दुर्घटनावश मृत्यु होने की स्थिति में नामिती को इन तीनों में से सबसे अधिक होने वाले बीमाधन का भुगतान किया जाता है — वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा, मृत्यु की तिथि तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 105%, अथवा पूर्व-चयनित सुनिश्चित राशि।
  • दुर्घटना के सिवाय किसी अन्य कारण से मृत्यु होने की स्थिति में पॉलिसी समाप्त करने से पहले सभी प्रीमियम के 100% के बराबर धनराशि, कर छोड़कर यदि कोई हो, का भुगतान मृत्यु लाभ के रूप में किया जाएगा।

प्रतीक्षा अवधि के बाद परन्तु जीवन सरल प्लान की परिपक्वता के पहले मृत्यु

  • नियमित / सीमित प्रीमियम प्लान में नामिती को एकमुश्त भुगतान की जाने वाली जीवन सरल मृत्यु लाभ राशि इन तीनों में से जो सबसे अधिक होती है, वह भुगतान किया जाता है — वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा, मृत्यु की तिथि तक भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का 105%, अथवा पूर्व-चयनित सुनिश्चित राशि।
  • एकल प्रीमियम जीवन सरल मृत्यु लाभ के मामले में, नामिती को इन दोनों में से सबसे अधिक धनराशि का भुगतान किया जाता है - एकल प्रीमियम का 125% अथवा पूर्व-चयनित सुनिश्चित राशि जिसके भुगतान का वादा किया गया था।

जीवन सरल चूंकि एक विशुद्ध प्रोटेक्शन टर्म प्लान है, इसलिए इसमें कोई भी परिपक्वता लाभ नहीं मिलता है।

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान कर लाभ

देश में मौजूदा कर नियमों के अनुसार, जमा किए जाने वाले प्रीमियम तथा आपको मिलने वाले लाभों पर कर लाभ उपलब्ध हो सकते हैं। ये नियम सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले कर कानूनों के अनुसार समय-समय पर बदल सकती हैं।

सरल जीवन प्लान के अन्तर्गत पॉलिसी अवधि के विकल्प

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के अन्तर्गत आप 5 से 40 वर्ष के बीच में पॉलिसी अवधि चुन सकते हैं, और तदनुसार आपकी प्रीमियम भुगतान अवधि रहेगी।

  • नियमित प्रीमियम जीवन सरल योजना के लिए प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि एक बराबर रहती है।
  • सीमित प्रीमियम पॉलिसी वाले मामलों में, प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष हो सकती है और उसके लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्षों की रहेगी, अथवा 10 वर्षों की प्रीमियम भुगतान अवधि के लिए न्यूनतम पॉलिसी अवधि 15 वर्ष रहेगी।
  • एकल प्रीमियम पॉलिसी के मामले में, पॉलिसी आरम्भ किए जाने के समय एक बार में भुगतान करना होता है।

अप्रतिबंधात्मक सरल प्रक्रिया

इंडियाफर्स्ट लाइफ सरल जीवन बीमा प्लान के साथ आप इस जीवन सरल प्लान को बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं, इसमें आपकी शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय, रहने के स्थान या लिंग के चलते कोई प्रतिबंध नहीं होता है।