बिकाश चौधरी
चीफ़ एक्चुरियल एवं गवर्नेन्स ऑफ़िसर
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ में चीफ़ एक्चुरियल एवं गवर्नेन्स ऑफ़िसर के रूप में, बिकाश चौधरी संगठन में एक्चुरियल, रिस्क, प्रशासन, प्रोडक्ट और रणनीति से संबंधित कार्यों की देखरेख की ज़िम्मेदारी संभालते हैं।
उनके पास जीवन बीमा और एक्चुरियल कंसल्टिंग में 22 वर्षों से भी ज़्यादा समय का कार्य अनुभव है और वे भारत, यूनाइटेड किंगडम, श्रीलंका, सिंगापुर, हांगकांग के अलावा कई अलग-अलग बाज़ारों में कार्यरत रहे हैं।
इंडियाफ़र्स्ट लाइफ़ में शामिल होने से पहले, उन्होंने फ़्यूचर जेनरली इंडिया लाइफ़ इंश्योरेंस में नियुक्त एक्चुअरी एवं चीफ़ रिस्क ऑफ़िसर के रूप में अपनी सेवाएँ दीं, जहाँ उन्होंने प्रोडक्ट डेवलपमेंट की भी देखरेख की। इसके अलावा, वे टावर्स वॉटसन, बजाज आलियांज़ लाइफ़ इंश्योरेंस और अवीवा इंडिया में भी पद संभाल चुके हैं।
वे इंस्टीट्यूट ऑफ़ एक्चुअरीज़ ऑफ़ इंडिया और इंस्टीट्यूट एंड फ़ैकल्टी ऑफ़ एक्चुअरीज़, यूके के फ़ेलो हैं। उन्होंने कोलकाता के इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट से एम.टेक. की और दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से स्टैटिस्टिक्स में एम.एससी. की डिग्री प्राप्त की है।